My Hindi Blog: हिन्दी चिट्ठा

सोमवार, मई ३१, २००४

पहली पाती

बहुत दिनों से सोच रहा था कि हिन्दी में ब्लाग बनाऊँ। पर कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी। या सच कहें तों पर्याप्त समय ही नहीं दे पा रहा था। आज मौका मिला तो पता चला कि यह तो बच्चों का काम था। कोई झंझट नहीं। बस किसी भी UNICODE एडीटर में टाइप कीजिए एवं ब्लाग में पेस्ट कर दीजिए। है ना आसान

4 Comments:

  • यह तो वास्तव में बहुत ही अच्छा ब्लॉग है। मुझे ये बहुत ही पसन्द आया। लेकिन ऐसा लगता है कि आपके लिए इसे बनाना बहुत कठिन रहा होगा।

    By Pratik, at १:०१ पूर्वाह्न

  • Good work punit. It seems pratik is jealous of you !

    By Vijay, at १०:२३ पूर्वाह्न

  • चिठ्ठा जगत में आपका स्वागत है! हिंदी लिखना कतई मुश्किल नहीं है, बस लगे रहिये.

    By Shail, at ७:२५ अपराह्न

  • आपका ब्लॉग-परिचय (वो जो दाईं तरफ़ है) बहुत अच्छा लगा। आशा है पातियों को सिलसिला रुकेगा नहीं।

    शुभ॥

    By Vinay, at ४:२५ पूर्वाह्न

Post a Comment

<< Home