2025 विद्यारंभ मुहूर्त: जानें वर्ष 2025 में बच्‍चों की शिक्षा शुरू करने के लिए कब हैं शुभ मुहूर्त!

Author: AstroGuru Mrugank | Last Updated: Mon 18 Nov 2024 8:31:29 PM

2025 विद्यारंभ मुहूर्त: विद्यारंभ मुहूर्त का संबंध उस शुभ समय से है जिसमें बच्‍चे की शिक्षा की शुरुआत की जाती है। भारत एवं सनातन धर्म में इस संस्‍कार को बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति एवं शुभ योगों को ध्‍यान में रखकर विद्यारंभ का मुहूर्त निकाला जाता है। शुभ मुहूर्त में बच्‍चे की शिक्षा शुरू करवाने का यही उद्देश्‍य है कि बच्‍चे के लिए शिक्षा और सफलता के मार्ग में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो।


एस्‍ट्रोकैंप के इस विशेष आर्टिकल में हम आपको साल 2025 में विद्यारंभ संस्कार की सबसे शुभ तिथियों और मुहूर्त से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। साथ ही, हम आपको विद्यारंभ संस्कार के महत्व, रीति-रिवाज़ और विद्यारंभ मुहूर्त की गणना करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि से भी अवगत कराएंगे।

2025 विद्यारंभ मुहूर्त क्‍या है

2025 विद्यारंभ मुहूर्त में बच्‍चे की शिक्षा शुरू करवाने से उसके बौद्धिक विकास में मदद मिलती है। इसके साथ ही बच्‍चे को भविष्‍य में अच्‍छी शिक्षा प्राप्‍त करने के असीम अवसर भी प्राप्‍त होते हैं। विद्यारंभ करने के लिए शुभ मुहूर्त में ज्‍योतिषी या पंडित जी भगवान गणेश और मां सरस्‍तवी के सामने बच्‍चे और उसके माता-पिता को बुलाकर पूजन करते हैं और बच्‍चे के उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हैं। सनातन धर्म के अनुसार इस संस्‍कार के बाद ही बच्‍चा पढ़ना-लिखना शुरू करता है।

भारत के विभिन्‍न राज्‍यों में अलग-अलग संस्‍कृतियों के लोग अपनी परंपरा के अनुसार अलग-अलग तरीके से विद्यारंभ संस्‍कार संपन्‍न करते हैं। बच्‍चे की कुंडली देखने के बाद ज्‍योतिषी 2025 विद्यारंभ मुहूर्त तय करते हैं।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि साल 2025 में विद्यारंभ संस्‍कार के लिए किन तिथियों पर शुभ मुहूर्त हैं।

Read in English: 2025 Vidyarambh Muhurat

विद्यारंभ मुहूर्त 2025 की सूची

जनवरी 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

15 जनवरी

प्रात: 07:15 से प्रात: 10:20 

पुष्य

20 जनवरी

प्रात: 07:15 से प्रात: 09:55

हस्त

फरवरी 2025 के लिए विद्यारंभ मुहूर्त

तारीख

समय

नक्षत्र

03 फरवरी

प्रात: 07:10 से शाम 06:10 तक

रेवती

09 फरवरी

दोपहर के 12:00 बजे से शाम के 06:15 तक

आर्द्रा

19 फरवरी

प्रात: 06:59 से प्रात: 07:25 तक

स्वाति

मार्च 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

02 मार्च

प्रात: 09:00 से शाम 06:25 तक

रेवती

03 मार्च

शाम 06:00 बजे से 06:28 तक

अश्विनी

09 मार्च

प्रात: 06:47 से शाम 06:30 तक 

पुनर्वसु

10 मार्च

प्रात: 07:47 से दोपहर 01:50 तक

पुष्य

अप्रैल 2025

2025 विद्यारंभ मुहूर्त के अनुसार, अप्रैल के महीने में विद्यारंभ अनुष्‍ठान के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। अगर आपको अप्रैल के माह में विद्यारंभ मुहूर्त के बारे में जानना है, तो आप किसी ज्योतिषी से संपर्क कर सकते हैं।

मई 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

01 मई

दोपहर 02:20 से शाम 06:50 तक

मृगशिरा

02 मई

प्रात: 05:58 से शाम 06:50 तक

आर्द्रा

14 मार्च

प्रात: 06:35 से 11:45 तक

अनुराधा

18 मार्च

शाम 06:58 से 07:01 तक

उत्तराषाढ़ा

19 मार्च

प्रात: 05:48 से 06:10 तक

श्रवण

23 मई

शाम 04:10 से 07:00 बजे तक

उत्तरा भाद्रपद

जून 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

05 जून

प्रात: 05:45 से 09:10 तक

हस्त

06 जून

प्रात: 10:15 से 03:25 तक

चित्रा

20 जून

दोपहर 01:25 से शाम 07:20 तक

रेवती

26 जून

प्रात: 09:50 से शाम 07:10 तक

आर्द्रा

जुलाई 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

04 जुलाई

शाम 04:35 से 07:10 तक

चित्रा

07 जुलाई

प्रात: 05:50 से शाम 07:10 तक

अनुराधा

13 जुलाई

प्रात: 05:55 से 06:50 तक

श्रवण

25 जुलाई

प्रात: 09:15 से 11:05 तक

पुष्य

अगस्त 2025

2025 विद्यारंभ मुहूर्त के अनुसार, अगस्‍त के महीने में विद्यारंभ अनुष्‍ठान के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। अगर आपको अगस्‍त के माह में विद्यारंभ मुहूर्त के बारे में जानना है, तो आप किसी ज्योतिषी से संपर्क कर सकते हैं।

सितंबर 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

23 सितंबर

दोपहर 12:39 से 01:15 तक

हस्त

अक्टूबर 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

10 अक्‍टूबर

दोपहर 12:15 से 02:33 तक

कृतिका

नवंबर 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

21 नवंबर

प्रात: 08:20 से प्रात: 11:35 तक

अनुराधा

दिसंबर 2025

तारीख

समय

नक्षत्र

01 दिसंबर

प्रात: 09:00 से दोपहर 12:12 तक

रेवती

05 दिसंबर

प्रात: 09:00 से 10:30 तक

रोहिणी

संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

2025 विद्यारंभ मुहूर्त के लिए शुभ नक्षत्र एवं वार

वैदिक ज्‍योतिष में विद्यारंभ संस्‍कार का अत्‍यधिक महत्‍व है। माता-पिता को किसी अच्‍छे ज्‍योतिषी या पंडित को अपने बच्‍चे की कुंडली दिखाकर उसके लिए विद्यारंभ संस्‍कार का शुभ मूहर्त निकलवाना चाहिए। 2025 विद्यारंभ मुहूर्त जानने के लिए बच्‍चे की कुंडली के साथ-साथ शुभ तिथि, नक्षत्र, राशि और वार आदि पर भी ध्‍यान दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि विद्यारंभ मुहूर्त के लिए कौन-कौने से वार, नक्षत्र, राशि और तिथि शुभ माने जाते हैं।

शुभ वार: विद्यारंभ संस्‍कार के लिए सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार का दिन शुभ रहता है।

शुभ नक्षत्र: ज्‍योतिषी रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, अश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, अश्विनी, मृगशिरा, उत्तराषाढ़ा, चित्रा, स्वाति, अभिजीत, धनिष्ठा, श्रवण, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और शतभिषा, हस्त, मूल, रेवती और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में विद्यारंभ संस्‍कार करने की सलाह देते हैं।

शुभ राशि: विद्यारंभ संस्‍कार के लिए वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, और धनु लग्न शुभ राशियां हैं।

शुभ तिथि: इसके लिए मघा शुक्ल की सप्तमी, फाल्गुन शुक्ल की तृतीया और चैत्र-वैशाख की शुक्ल तृतीया को शुभ माना जाता है।

2025 विद्यारंभ मुहूर्त की गणना कैसे करें

विद्यारंभ मुहूर्त का चयन करते समय बच्‍चे की आयु को ध्‍यान में रखा जाता है। इस मुहूर्त के लिए शुभ तिथि, वार, ग्रह-नक्षत्र और तिथि आदि भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यारंभ संस्‍कार चर्तुदशी तिथि, अमावस्‍या, प्रतिपदा, अष्‍टमी और सूर्य संक्रांति पर नहीं करना चाहिए। बसंत पंचमी को विद्यारंभ संस्‍कार के लिए शुभ माना जाता है क्‍योंकि इस दिन शिक्षा की देवी मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है। यह संस्‍कार पौष, माष और फाल्‍गुन माह की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी तिथि पर नहीं करना चाहिए।

किस आयु में करना चाहिए विद्यारंभ संस्‍कार

परंपरागत रूप से जब बच्‍चा पांच वर्ष का हो जाता है, जब उसे शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस समय विद्यारंभ संस्‍कार किया जा सकता है। यदि आप अपने बच्‍चे की शिक्षा और ज्ञान प्राप्‍ति का सफर आरंभ करवाने के लिए विद्यारंभ संस्‍कार शुभ मुहूर्त में करते हैं, तो इससे बच्‍चे को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं और उसे देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्‍त होता है।

इस अवसर पर भगवान गणेश और मां सरस्‍वती की पूजा की जाती है। भगवान गणेश ज्ञान के प्रतीक हैं और मां सरस्‍वती को शिक्षा की देवी माना जाता है। यह अनुष्‍ठान बच्‍चे के ज्ञान और बुद्धिमत्ता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

2025 विद्यारंभ मुहूर्त में क्‍या होता है

2025 विद्यारंभ मुहूर्त की शुभता एवं फल को बढ़ाने के लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना चाहिए। आगे बताया जा रहा है कि विद्यारंभ संस्‍कार के क्‍या नियम एवं रीतियां हैं।

  • जिस दिन विद्यारंभ संस्‍कार होना है, उस दिन परिवार के सभी सदस्‍य सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान आदि से निवृत्‍त हो जाएं।
  • सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है इसलिए विद्यारंभ अनुष्‍ठान को भी शुरू करने से पहले भगवान गणेश का आह्वान करना जरूरी होता है।
  • विद्यारंभ अनुष्‍ठान में भगवान गणेश और मां सरस्‍वती की पूजा होती है इसलिए इस दौरान इन दोनों की मूर्ति रखना अनिवार्य है।
  • विद्यारंभ अनुष्‍ठान के दौरान देवी-देवताओं का पूजन करने के बाद गुरु के प्रति सम्मान प्रकट करें।
  • इस अनुष्‍ठान के पश्चात् शिक्षा से जुड़ी चीजें जैसे कि पेन, किताबे, कागज़ और स्‍लेट आदि की मंत्रों से पूजा करवाएं और प्रार्थना करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. विद्यारंभ संस्‍कार किस उम्र में किया जाता है?

बच्‍चे के पांच साल के होने पर यह अनुष्‍ठान किया जाता है।

2. 2025 विद्यारंभ मुहूर्त किस चीज़ से जुड़ा है?

इसमें शिक्षा आरंभ करने के लिए साल 2025 के शुभ मुहूर्तों के बारे में बताया गया है।

3. विद्यारंभ संस्‍कार में किसकी पूजा होती है?

इसमें भगवान गणेश और मां लक्ष्‍मी का पूजन किया जाता है।

More from the section: Horoscope