2024 चीनी राशिफल: चीनी वार्षिक भविष्‍यफल 2024

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Wed 24 Jul 2024 11:32:09 AM

एस्‍ट्रोकैंप के इस आर्टिकल में 2024 चीनी राशिफल के बारे में बताया गया है जिसमें आप 12 चीनी राशियों के भविष्‍यफल के बारे में जान सकते हैं। साल 2024 को 'वुड ड्रैगन' के रूप में जाना जाएगा और यह साल सभी 12 चीनी राशियों के जीवन में कई प्रकार के बदलाव लेकर आएगा। कुछ राशियों के लिए यह बदलाव सकारात्मक होंगे तो कुछ राशियों में यह बदलाव नकारात्मक रूप से देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आप इस आर्टिकल में जान सकते हैं कि इन बदलावों का चीनी राशियों के जीवन पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि साल 2024 आपके लिए कैसा रहने वाला है, तो आप 2024 चीनी राशिफल जरूर पढ़ें लेकिन उससे पहले इस ड्रैगन वर्ष के महत्‍व के बारे में जान लें।


2025 के चीनी राशिफल को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: 2025 चीनी राशिफल

कैलेंडर-चीनी राशि वर्ष

ड्रैगन वर्ष

ड्रैगन के प्रकार

08 फरवरी, 1940- 26 जनवरी, 1941

1940

गोल्‍ड ड्रैगन

27 जनवरी, 1952-13 फरवरी, 1953

1952

वॉटर ड्रैगन

13 फरवरी, 1964-01 फरवरी, 1965

1964

वुड ड्रैगन

31 जनवरी, 1976-17 फरवरी, 1977

1976

फायर ड्रैगन

17 फरवरी, 1988-05 फरवरी, 1989

1988

अर्थ ड्रैगन

05 फरवरी-2000-23 जनवरी, 2001

2000

गोल्‍ड ड्रैगन

23 जनवरी, 2012-09 फरवरी, 2013

2012

वॉटर ड्रैगन

10 फरवरी, 2024-28 जनवरी, 2025

2024

वुड ड्रैगन

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

Click here to read in English - 2024 Chinese Horoscope

तो आइए अब जानते हैं द ईयर ऑफ ड्रैगन 2024 के अनुसार सभी 12 चीनी राशियों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा।

2024 चीनी राशिफल - चीनी राशि भविष्‍यफल 2024

2024 चीनी राशिफल: चूहा (Rat) राशि

यह साल आपके लिए अवसरों के साथ-साथ चुनौतियां भी लेकर आया है। आपके जीवन में खासतौर पर आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा बदलाव आने के संकेत हैं। पैसों को लेकर आप थोड़ा सावधान रहें। आप किसी पेशेवर व्‍यक्‍ति की मदद भी ले सकते हैं। रिश्‍तों को मज़बूत करने के लिए खुलकर बात करने की कोशिश करें। आप अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत पर ध्‍यान दें और ऐसे अवसरों को हाथ से छूटने न दें, जो निजी स्‍तर पर आपमें सुधार लाने का काम कर सकते हैं। अपनी सोशल लाइफ का दायरा बढ़ाने का प्रयास करें। 2024 चीनी राशिफल के अनुसार आपके सामने कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। सोच-समझकर निर्णय लेकर और नए रिश्‍ते बनाने के साथ-साथ बदलाव को स्‍वीकार कर के आप 2024 में सफलता हासिल कर सकते हैं।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1948, 2008

1960, 2020

1972

1984

1996

2024 चीनी राशिफल: बैल (Ox) राशि

बैल राशि के जातक मेहनती और विश्‍वसनीय होते हैं एवं वुड ड्रैगन के प्रभाव से इनके लिए साल 2024 प्रगतिशील रहने वाला है। इस साल आपको चुनौतियों के साथ-साथ आगे बढ़ने के कई अवसर भी प्राप्‍त होंगे। आपको अपने करियर में खूब प्रगति मिलेगी और आपकी आय में भी वृद्धि होने की संभावना है। 2024 चीनी राशिफल का कहना है कि आप अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को इतना न बढ़ा दें कि वो वास्‍तविकता से परे लगने लगें। इस साल आप कई दोस्‍त बनाएंगे और आपको कई नए लोगों से मिलने का भी मौका मिलेगा जो आपकी जिंदगी में एक खास जगह ले सकते हैं। हालांकि, आपको अपने मौजूदा पार्टनर या जीवनसाथी को नज़रअंदाज़ करने से बचना चाहिए। सेहत में सुधार लाने के लिए आपको शारीरिक रूप से थोड़ा स‍क्रिय रहने की सलाह दी जाती है और तनाव को नियंत्रित करने का प्रयास करें। अपने निजी विकास के लिए आपको इस साल कई मौके मिलेंगे और आप अपने शौक भी पूरे कर पाएंगे।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1949, 2009

1961, 2021

1973

1985

1937, 1997

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

2024 चीनी राशिफल: बाघ (Tiger) राशि

इस राशि के जातकों को साल 2024 में कई शानदार अवसर मिलने वाले हैं। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी जिससे पेशेवर जीवन में आपको आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और आपको अपने करियर में प्रगति मिलेगी। हालां‍कि, आपको इस समय साहस और धैर्य रखने की सलाह दी जाती है। आर्थिक स्‍तर पर लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए बिल्‍कुल सही है। प्रेम जीवन में जोश और उत्‍साह देखने को मिलेगा। अपने पार्टनर से खुलकर बातचीत करें। 2024 चीनी राशिफल कहता है कि तनाव की वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती है इसलिए इस समय आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें और अगर आप छुट्टियों पर जाने की योजना बना रहे थे, तो अभी के लिए उसे टाल देना ही बेहतर रहेगा। वुड ड्रैगन के प्रभाव में बाघ राशि के जातक अपनी सीमाओं को बढ़ाने और अपने लिए कुछ ऊंचे लक्ष्‍य निर्धारित करने के लिए प्रेरित रहेंगे।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1938, 1998

1950, 2010

1962, 2022

1974

1986

2024 चीनी राशिफल: खरगोश (Rabbit) राशि

खरगोश राशि वाले लोग विनम्र और रचनात्‍मक स्‍वभाव वाले होते हैं। इनके लिए साल 2024 विकासशील रहने वाला है और इस साल इन्‍हें कई तरह के अवसर भी मिलेंगे। ये करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और आर्थिक रूप से भी इनकी स्थिति मज़बूत रहेगी। इस समय इनके अंदर छिपी कलात्‍मक प्रतिभा सामने आ सकती है। प्रेम संबंधों में मधुरता और शांति बनी रहेगी। कला और संस्‍कृति से जुड़े लोगों के संबंध खासतौर पर मधुर होंगे। तनाव को कम कर के, खानपान की आदतों पर नियंत्रण रखकर और व्‍यायाम की मदद से आप अपनी सेहत को दुरुस्‍त रख सकते हैं। 2024 चीनी राशिफल के अनुसार, इन्‍हें प्रकृति से बहुत प्‍यार होता है इसलिए इस साल ये प्रकृति के करीब रहने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। खरगोश राशि वाले लोग परिवार में शांति और प्रेम बनाए रखने में माहिर होते हैं। आप अपने घर में कोई बदलाव कर सकते हैं। जिन लोगों को घूमना बहुत पसंद है, वे कला, संस्‍कृति और पर्यावरण से प्रेरित होंगे।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1939, 1999

1951, 2011

1963, 2023

1975

1987

संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

2024 चीनी राशिफल: ड्रैगन (Dragon) राशि

साल 2024 में ड्रैगन राशि वाले लोगों को जीवन के कई पहलुओं और क्षेत्रों में प्रगति और संभावनाएं देखने को मिलेंगी। पेशेवर जीवन में आपको पदोन्‍नति और सम्‍मान मिलने के संकेत हैं। कार्यक्षेत्र में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन इसके साथ ही आपको नई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा। प्रोफेशनल लाइफ में आपको अपना नेटवर्क बढ़ाने की जरूरत है। आर्थिक जीवन में आपको कई अवसर प्राप्‍त होंगे लेकिन आपको अपने पैसों को सही तरीके से संभालने के लिए वित्तीय मार्गदर्शन की जरूरत पड़ सकती है। इसके साथ ही आप अपने पैसे को एक ही जगह लगाने के बजाय उसे अलग-अलग जगहों पर निवेश कर सकते हैं। 2024 चीनी राशिफल के अनुसार प‍रिवार को समय देने और घर की मरम्‍मत या सुधार का काम करवाने से आपके पारिवारिक रिश्‍तों में मज़बूती आएगी। आपकी रोमांटिक लाइफ के लिए यह समय बहुत अच्‍छा रहने वाला है। प्रेम संबंध में खुलकर बातचीत करने और अपने पार्टनर के साथ अपने अनुभवों को साझा करने से आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा। स्‍वस्‍थ रहने के लिए नियमित व्‍यायाम और पौष्टिक आहार लें। इसकी मदद से आप मुश्किलों का सामना करने और अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1988

1940, 2000

1952, 2012

1964, 2024

1976

करियर परामर्श रिपोर्ट देगी आपको सफलता के लिए उचित सुझाव व उपाय 

2024 चीनी राशिफल: सांप (Snake) राशि

साल 2024 में सांप राशि वाले जातकों को संभावनाओं के साथ-साथ चुनौतियां भी मिलेंगी। आप अपनी समझदारी से बनाई गई रणीनीतियों की मदद से करियर और आर्थिक जीवन में प्रगति करेंगे। हालां‍कि, आपको पैसों से जुड़े फैसले लेते समय थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। सिंगल जातकों की जिंदगी में कोई खास व्‍यक्‍ति दस्तक दे सकता है। वहीं जो लोग पहले से ही प्रेम संबंध में हैं, उनका रिश्‍ता मज़बूत होगा। 2024 चीनी राशिफल के अनुसार, स्‍वास्‍थ्‍य अच्छा रहेगा और परिवार के सदस्‍यों के बीच भी प्‍यार बढ़ेगा। आपके लिए यात्रा के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आप खुद में कुछ सुधार लाने का भी प्रयास कर सकते हैं। कुल मिलाकर, सांप राशि वाले जातकों के लिए साल 2024 परिवर्तनकारी सिद्ध होगा। इसका मतलब यह है कि इस साल आपके जीवन में कई तरह के बदलाव आएंगे। आपको अपने बारे में कुछ नया जानने का मौका मिलेगा और इस साल आपके प्रग‍ति करने के योग भी बन रहे हैं।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1929

1941, 2001

1953, 2013

1965, 2025

1977

2024 चीनी राशिफल: घोड़ा (Horse) राशि

आपके लिए यह साल शांतिपूर्ण रहने वाला है। करियर में कठोर प्रयास और सहयोग से प्रगति मिलने की संभावना है। पैसों को सही ढ़ंग से संभालने और खर्चों पर कंट्रोल रखने से आपकी आर्थिक स्थिति में संतुलन आ सकता है। प्रेम संबंध में जाेश रहेगा और रिश्‍ते में भी स्थिरता आएगी। रिश्‍ते को बेहतर करने के लिए अपने जीवनसाथी से बात करें। स्‍वस्‍थ रहने के लिए व्‍यायाम और ध्‍यान की मदद लें। 2024 चीनी राशिफल के अनुसार, आपको अपने व्‍यक्‍तिगत विकास के लिए कई अवसर और विकल्‍प मिलेंगे। आपकी नई चीज़ों में रुचि बढ़ेगी और आप अपने लिए नए लक्ष्‍य निर्धारित करेंगे। साल 2024 आपके लिए एक प्रगतिशील साबित होगा जिसे लेकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इस साल आप अपने जीवन में आए बदलावों को स्‍वीकार करेंगे और सक्रिय रहेंगे।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1978

1990

1942, 2002

1954, 2014

1966, 2026

रत्न, यंत्र, ज्योतिष सेवाएं ऑनलाइन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

2024 चीनी राशिफल: भेड़ (Sheep) राशि

आपके लिए यह साल कई तरह की संभावनाएं लेकर आया है। लकड़ी का तत्‍व हाेने की वजह से इस राशि के लोगों में रचनात्‍मक गुण बढ़ेंगे और इनकी कलात्‍मक कार्यों और नई चीज़ों में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्‍तर पर आपको आगे बढ़ने और प्रगति करने के अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्‍तर पर अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए धन से जुड़े निर्णय सोच-समझकर लेने की सलाह दी जाती है। तनाव को कंट्रोल करें और अपनी अच्‍छी तरह से देखभाल करें। 2024 चीनी राशिफल के अनुसार, ध्‍यान और ब्रीदिंग एक्‍सरसाइज से स्‍वस्‍थ रहने में मदद मिलेगी। अगर आप इस साल अपने अंदर रचनात्‍मक गुणों को विकसित करते हैं और धन के मामलों में सावधानी बरतते हैं, ताे यह साल आपके करियर और निजी जीवन में प्रगति लेकर आएगा।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1979

1991

1943, 2003

1955, 2015

1967, 2027

2024 चीनी राशिफल: मुर्गा (Rooster) राशि

आपको इस साल अवसर तो प्राप्‍त होंगे लेकिन उसके साथ ही आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। पेशेवर जीवन में आपको नए अवसर या पदोन्‍नति मिलने की संभावना है। हालां‍कि, आपको काम को लेकर ज्‍यादा प्रतिबद्ध होने से बचना चाहिए वरना आपको तनाव हो सकता है। आपको इस समय आर्थिक स्‍तर पर सावधान रहने की सलाह दी जाती है। आपको आर्थिक जीवन में प्रगति के कई अवसर मिलेंगे। अगर आप शानदार रिटर्न या मुनाफा चाहते हैं, तो बजट बनाकर चलें और सोच-समझकर निवेश करें। प्रेम जीवन में आपको अच्‍छा और बुरा, दोनों तरह का समय देखना पड़ सकता है। 2024 चीनी राशिफल के अनुसार अपने पार्टनर के साथ बात करने से आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा। वहीं सिंगल लोगों को भी अपने सपनों का साथी मिल सकता है। आपको अपने रिश्‍ते में गलतफहमियों और ईर्ष्‍या जैसे भावों से बचने की सलाह दी जाती है। संतुलित आहार और नियमित व्‍यायाम से आपकी सेहत दुरुस्‍त रहेगी।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1969, 2029

1981

1993

1945, 2005

1957, 2017

2024 चीनी राशिफल: कुत्ता (Dog) राशि

यह साल आपके लिए प्रगति और सकारात्‍मक बदलाव लेकर आएगा। इस राशि के लोग ईमानदार और दृढ़ निश्‍चयी होते हैं। इस साल आपके रिश्‍ते मज़बूत होंगे और आपको अपने पेशेवर जीवन में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्‍छी रहेगी। आप किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें वरना आपके आत्‍म-सम्‍मान में कमी आ सकती है। साल 2024 में आपके उत्‍साह और महत्‍वाकांक्षाओं में इजाफा होगा। 2024 चीनी राशिफल बताता है कि कुछ लोग इस समय उपलब्धियां हासिल करना चाहेंगे, तो वहीं कुछ लोग दूसरों का ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं। कठिन पर‍िस्थितियों के सामने गुस्‍सा या उदासीनता का भाव न रखें बल्कि आशावादी बनकर और साहस के साथ इनका सामना करें।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1958, 2018

1970, 2030

1982

1994

1946, 2006

2024 चीनी राशिफल: शूकर (Pig) राशि

इस साल आपके कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव आने की संभावना है। इस साल आपको निजी और पेशेवर जीवन में प्रगति के अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्‍तर पर संतुलन और स्थिरता पाने के लिए आप किसी सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस समय आर्थिक क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने के लिए भी तैयार रहना है। अगर आप पहले से ही प्रेम संबंध में हैं, तो आपको अपने रिश्‍ते में प्रयास और जीवनसाथी से बात करने की जरूरत है। वहीं यदि आपका रिश्ता नया-नया है तो आप बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ेंगे। 2024 चीनी राशिफल भविष्‍यवाणी करता है कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप व्‍यायाम, सही पोषण और तनाव को कंट्रोल करने पर ध्‍यान दें। थोड़ा आराम करने से आपको काफी फायदा मिलेगा। पारिवारिक रिश्‍ते और दोस्‍त आपके लिए मददगार साबित होंगे। आपके रिश्‍तों में सुधार आएगा और आप सामाजिक गतिविधियों का खूब आनंद लेंगे। मुश्किल समय में आप अपने नेटवर्क में से किसी की मदद ले सकते हैं। इस साल आपको चुनौतियों के साथ-साथ कई अवसर भी मिलेंगे।

तत्‍वों

धरती

धातु

जल

लकड़ी

अ‍ग्नि

जन्‍म वर्ष

1959, 2029

1971, 2031

1983

1955

1947, 2007

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !

More from the section: Horoscope