कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) से जानें अपना भविष्य!

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 7 Aug 2023 8:02:14 PM

कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal): यह विशेष आर्टिकल आपको वर्ष 2023 में कुंभ राशि के जातकों के जीवन के विभिन्न आयामों जैसे करियर, व्यापार, शिक्षा, प्रेम आदि के बारे में सही और सटीक भविष्यवाणियां प्रदान करेगा। जो कि पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति एवं चाल का विश्लेषण कर तैयार किया गया है। तो आइए जानते हैं कि वर्ष 2023 कुंभ राशि के जातकों के जीवन में किस प्रकार के बदलाव लेकर आएगा।


Click here to read in English: Aquarius 2023 Horoscope

कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) के अनुसार, संकेत मिल रहे हैं कि यह साल कुंभ राशि वालों के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा क्योंकि शनि आपके लग्न भाव के स्वामी हैं और लग्न भाव में विराजमान हैं। पिछले एक साल से ये आपके बारहवें भाव और पहले/लग्न भाव के बीच गोचर कर रहे थे इसलिए अब जब शनि आपके पहले भाव में गोचर कर रहे हैं तो आपको अपने स्वास्थ्य पर ज़्यादा ध्यान देने की जरुरत है। यदि आप लंबे समय से अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ कर रहे थे तो अब से आपको अपना ख्याल रखना होगा। अपने सारे रूटीन चेकअप कराएं और अपने आपको प्राथमिकता देते हुए जीवन के हर पहलू के बारे में सोचना शुरू करें।

अन्य राशियों के बारे में यहां पढ़ें- 2023 राशिफल

कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि अप्रैल में बृहस्पति के मेष राशि में गोचर करने के साथ आपका तीसरा और सातवां भाव सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में अगर आप किसी को पसंद करते हैं लेकिन उस इंसान के सामने अपनी भावनाएं ज़ाहिर करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं तो अप्रैल के बाद का समय प्रेम का इज़हार करने के लिए अनुकूल है। इस दौरान आप अपने मन की बात उस शख्स को बताने में सक्षम होंगे और ऐसे भी संभावना है कि साल के अंत में आप इसी व्यक्ति के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

इस साल आपका सारा ध्यान नई-नई चीज़ों को सिखने में होगा और आप अपनी क्षमताओं जैसे कम्युनिकेशन स्किल्स, कुकिंग या मार्शल आर्ट्स आदि का विकास करते नज़र आएंगे। इस दौरान आप जो भी सीखेंगे उसे पेशेवर जीवन में अपनाने का भी प्रयास करेंगे।

जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसा होगा कुंभ राशिफल 2024

यह वर्ष आपके करियर के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। आशंका है कि इस दौरान किसी भी कार्य को करने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन फिर भी मनचाहे परिणाम नहीं मिलेंगे। करियर की धीमी रफ़्तार की वजह से भी आप कई बार निराश महसूस करेंगे। यदि आप प्रोफेशन में बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए ये साल अनुकूल नहीं है।

जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए किसी नये व्यवसाय की शुरुआत करना इस समय फलदायी साबित नहीं हो सकता है। साथ ही निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से भी बचें क्योंकि हानि होने की आशंका है। आपको शनिदेव की पूजा करने और घर या ऑफिस में काम करने वाले श्रमिकों का आदर करने तथा गरीबों की मदद करने की सलाह दी जाती है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

वर्ष 2023 में कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आर्थिक जीवन?

आर्थिक स्थिति की बात करें तो, बृहस्पति आपके धन से जुड़े मामलों को नियंत्रित करते हैं, जो आपके ग्यारहवें भाव और दूसरे भाव के स्वामी भी हैं और अब ये तीसरे भाव (मेष राशि) में प्रवेश करेंगे। इस दौरान आपके पास भरपूर पैसा होगा और धन की बचत करने में भी आप सक्षम होंगे। लेकिन ये राहु के साथ विराजमान होंगे, जो अनिश्चितता और कष्टों का कारक होता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि धन संबंधित मामलों में किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं, विशेष रूप से सट्टा (शेयर बाज़ार, स्टॉक मार्केट), निवेश आदि के जाल में फंसने से बचें।

कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) आपको सलाह देता है कि ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने के लिए अपने धन को रियल एस्टेट या सुरक्षित शेयरों जैसे म्यूच्यूअल फंड, बॉन्ड आदि में निवेश करें। हालांकि यह साल आपके लिए मिलाजुला रहेगा, जहाँ एक तरफ आपको धन से जुड़े मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे तो दूसरी तरफ आप स्थिर आर्थिक स्थिति का आनंद लेते हुए भी दिखाई देंगे।

वर्ष 2023 में कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य?

स्वास्थ्य के लिहाज़ से देखा जाए तो आपके लग्न भाव के स्वामी शनि पिछले साल आपके बारहवें और पहले भाव के बीच गोचर कर रहे थे। इस वर्ष शनि का गोचर वास्तविकता से आपका आमना-सामना कराएगा। यदि आप लंबे समय से सेहत के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं तो अब समय आ गया है अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का, ताकि आप भविष्य में आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकें। कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) आपको सलाह देता है कि समय-समय पर रूटीन चेक करवाएं और जरुरत पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श करें। स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हुए जंक फ़ूड या तला-भुना खाने से बचें और नियमित रूप से व्यायाम करें।

इस अवधि में आप वो सब काम करें जिन्हें करने से आपको सुकून मिलता हो, आपके दिल को अच्छा लगता हो जैसे किताबें पढ़ना, गार्डनिंग करना आदि क्योंकि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य भी उतना ही जरुरी है जितना कि शारीरिक स्वास्थ्य। कुल मिलाकर इस साल आपका स्वास्थ्य आपके हाथों में होगा इसलिए बेहतर होगा कि सेहत में सुधार करने के लिए रोज़ाना किसी न किसी शारीरिक गतिविधि में शामिल अवश्य हों।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

वर्ष 2023 में कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का करियर?

करियर के लिहाज़ से, यह साल थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा रहने उम्मीद है। संकेत मिल रहे हैं कि कार्यस्थल पर आप कड़ी मेहनत करते दिखाई देंगे, लेकिन फिर भी आपको मनचाहे परिणामों की प्राप्ति नहीं होगी। करियर की धीमी रफ़्तार के कारण आप निराश हो सकते हैं। अगर आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा और इंतज़ार करने की सलाह दी जाती है। व्यापारी वर्ग के जो लोग नया व्यापार करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए इस प्लान को स्थगित करना ही ठीक रहेगा। साथ ही कोई बड़ा निवेश करने से भी बचने की सलाह दी जाती है।

कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) के अनुसार, यह साल व्यापार में नई पार्टनरशिप की शुरुआत करने के लिए अच्छा साबित होगा। साथ ही जो लोग पहले से किसी के साथ बिज़नेस पार्टनरशिप में हैं, उनके संबंध अपने साझेदार के साथ मधुर बने रहेंगे। साल के अंत में चीज़ें आपके पक्ष में होनी शुरू हो जाएंगी क्योंकि 16 नवंबर को आपके दसवें भाव के स्वामी मंगल स्वराशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे और दसवें भाव के कारण आपको जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में आपको उन समस्याओं से राहत मिलेगी जिनका आप काफी समय से सामना कर रहे थे।

कुंभ 2023 राशिफल: शिक्षा

कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) के अनुसार, कुंभ राशि छात्रों के लिए 2023 एक ऐसा साल साबित होगा जब आपको परीक्षा की तैयारियों के दौरान प्राप्त हुई उपलब्धियां ख़ुशी देंगी। आपको अपनी मेहनत का मनचाहा परिणाम मिलेगा, जो लक्ष्यों को पाने के लिए ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। जैसे ही आपका तीसरा भाव सक्रिय होगा, आप उन कौशलों में उत्कृष्टता हासिल करेंगे जो हाथों से जुड़ी हैं जैसे कि लेखन, मार्शल आर्ट्स और कुकिंग आदि। इन रुचियों को पेशेवर रूप देने के लिए आप कोर्स भी कर सकते हैं।

जो छात्र अकाउंटिंग, मास कम्युनिकेशन, थिएटर, डाटा साइंस या भाषा से जुड़ा कोई कोर्स कर रहे हैं, उनके लिए यह साल फलदायी साबित होगा। कुंभ राशि के छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग या एनआईआईटी, कैट, मेट आदि की तैयारियों में जुटे हैं, वे इन परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वर्ष 2023 में कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का पारिवारिक जीवन?

पारिवारिक जीवन के लिहाज़ से, आपके दूसरे भाव या चौथे भाव पर किसी प्रकार का अशुभ प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है, इसलिए आपका पारिवारिक जीवन पूरे साल शांति और प्रेम से भरे रहने की संभावना है। अक्टूबर के बाद जब राहु आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेगा, उस समय आपको अपने शब्दों को लेकर सावधान रहना होगा क्योंकि आपके मुंह से निकले शब्द परिवार के सदस्यों और करीबियों के दिल को दुखा सकते हैं। इन सभी परिस्थितियों की मुख्य वजह बृहस्पति के प्रवेश से तीसरे भाव का सक्रिय होना और राहु का पहले से इस भाव में मौजूद होना है, जो संकेत दे रहा है कि भाई-बहनों के साथ संबंध में भी आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) के मुताबिक, संभावना है कि आपका छोटा भाई या बहन पेरेंटिंग की दुनिया में कदम रख सकता है। घर-परिवार में नए सदस्य के आगमन से परिवार का विस्तार होगा, जिसके चलते माहौल खुशहाल बना रहेगा। इस साल आपका सातवां भाव भी सक्रिय होगा, जिसके चलते यह साल आपके पार्टनर के लिए फलदायी साबित होगा और आपको हर छोटे-बड़े कदम पर उनका साथ मिलेगा। विशेष रूप से, अप्रैल माह में जब आपके चौथे भाव के स्वामी शुक्र अपनी ही राशि वृषभ और चौथे भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान आप प्रेम और खुशियों का आनंद लेते नज़र आएंगे।

कुंभ 2023 राशिफल: वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन की बात करें तो कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि इस साल जब अप्रैल में बृहस्पति मेष राशि में प्रवेश करेंगे और अपनी पांचवीं दृष्टि आपके सातवें भाव पर डालेंगे, उस समय बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के कारण आपका सातवां भाव (सिंह राशि) सक्रिय हो जाएगा। साल की शुरुआत से ही शनि की सातवीं दृष्टि आपके सातवें भाव पर होगी इसलिए यह साल उन लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, जो शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं। लेकिन ऐसा तब ही संभव होगा जब आपकी दशा भी आपका साथ देगी। जो लोग पहले से शादीशुदा हैं और जीवन में मतभेदों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह अवधि राहत लेकर आएगी क्योंकि वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होगा।। सभी बाधाएं आपके रास्ते से दूर होंगी और हालात पहले की तरह सामान्य होंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ 2023 राशिफल: प्रेम जीवन

कुंभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो यह साल अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपने प्रेमी को खुश रखने में सक्षम होंगे, जिससे आपका रिश्ता मज़बूत बनेगा। आप में से कई जातक अपने प्रिय के साथ विवाह करने के बारे में भी सोच सकते हैं क्योंकि आपका सातवां भाव सक्रिय होगा।

कुंभ 2023 राशिफल (Kumbh 2023 Rashifal) के अनुसार हम कह सकते हैं कि साल का मध्य भाग प्रेम जीवन के लिए शानदार रहेगा और इस दौरान आप किसी नए रिश्ते में प्रवेश करेंगे क्योंकि आपके पांचवें भाव के स्वामी बुध और प्रेम का कारक शुक्र जो योगकारक ग्रह भी है, आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि आप अपने पड़ोस में रहने वाले इंसान या करीबी दोस्तों में से ही किसी एक के साथ प्रेम में पड़ेंगे। इसलिए कुंभ राशि के सिंगल जातक अपने दिल के दरवाज़ों को खुला रखें, ताकि पार्टनर सीधे आपके दिल और जीवन में दस्तक दे सके।

उपाय:

  • बुजुर्ग, दिव्यांग और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

  • प्रतिदिन शनि बीज मंत्र का जाप करें।

  • दैनिक जीवन में काले रंग के कपड़े पहनें, यदि संभव न हो तो काले रंग का रुमाल अपने पास रखें।

  • शनिदेव का आशीर्वाद पाने के लिए अपने आसपास के श्रमिक वर्ग, नौकरों आदि को प्रसन्न रखें।

  • शनिवार के दिन कौवे को कुछ खाने को दें।

  • मांस, मदिरा, मछली, अंडे आदि तामसिक भोजन का सेवन न करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !

More from the section: Horoscope