धनु 2024 राशिफल - धनु 2024 वार्षिक भविष्‍यवाणी

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 2 Sep 2024 11:57:47 AM

एस्‍ट्रोकैंप द्वारा दिए गए धनु 2024 राशिफल में धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 की कुछ महत्‍वपूर्ण जानका‍रियां और भविष्‍यवाणियां बताई गई हैं। क्‍या आप अपनी लव लाइफ में आने वाले बदलावों के बारे में जानना चाहते हैं? करियर और आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान हैं? वर्ष 2024 में अपनी सेहत की स्थिति के बारे में जानने की उत्‍सुकता रखते हैं? आपको इन सभी प्रश्‍नों का उत्तर धनु 2024 राशिफल में मिल जाएगा। इसके साथ ही आप इस लेख में यह भी जानेंगे कि साल 2024 में आपको क्‍या अवसर और चुनौतियां मिलने की संभावना है। वर्ष 2024 राशिफल की संपूर्ण जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

धनु 2024 राशिफल

Click Here To Read In English: Sagittarius 2024 Horoscope

धनु 2024 राशि के अनुसार, यह साल आपके लिए मिलाजुला रहेगा। पिछले साल का सकारात्‍मक असर इस साल 1 मई, 2024 तक देखने को मिल सकता है। पंचम भाव और नवम भाव में शनि और गुरु के गोचर से आपको अच्‍छे फल प्राप्‍त होने के योग बन रहे हैं। लंबे समय से संतान प्राप्‍ति की कामना कर रहे थे, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि अब आपका यह सपना पूरा हो जाए। साल के शुरुआती छह महीनों में आपके घर बच्‍चे की किलकारियां गूंज सकती हैं। इसके साथ ही आपके घर में भाग्‍य और शांति का आगमन भी होगा।

जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसा होगा धनु 2025 राशिफल

धनु राशि के छात्रों के लिए भी यह समय बहुत बढ़िया रहेगा। जो लोग मास्‍टर डिग्री या उच्‍च शिक्षा और विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी अच्‍छा समय है। अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने के अवसरों को पहचानने की कोशिश करें। धनु राशि के जातकों के प्रेम संबंधों की बात करें तो आपके लिए यह साल अत्‍यंत सुखमय साबित होगा। साल के पहले छह महीनों में सिंगल जातकों को अपना प्‍यार मिल सकता है।

हालांकि, 1 मई, 2024 की शुरुआत में गुरु के वृषभ राशि में गोचर करने और शनि के बारहवें भाव और वृश्चिक राशि में गोचर करने पर आपके जीवन में कुछ परेशानियां उत्‍पन्‍न होने की आशंका हैं। बारहवें भाव में गोचर होने से आपके सामने कुछ चुनौतियां खड़ी आएंगी। गुरु के छठे भाव में लग्‍नेश बनने से स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं और आ‍र्थिक नुकसान होने का जोखिम बना हुआ है। सेहत के कारण खर्चों में भी वृद्धि होगी जिससे तनाव बढ़ जाएगा। अगर जातक की इस समय कोई नकारात्‍मक दशा चल रही है, तो उनके लिए परिस्थिति के और भी ज्‍यादा खराब होने की संभावना है।

धनु 2024 राशिफल के अनुसार 1 मई, 2024 तक गुरु आपके पंचम भाव यानि मेष राशि में रहेंगे। इसके बाद वे वृषभ राशि और छठे भाव में गोचर करेंगे। साल के पहले 6 महीने धनु राशि के छात्रों, प्रेमियों और माता‍-पिता के लिए आगे बढ़ने, भाग्‍य और खुशहाली लेकर आएंगे। गुरु का पंचम भाव में होना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

वहीं बृ‍हस्‍पति की नवम भाव, ग्‍यारहवें भाव और लग्‍न भाव पर दृष्टि होने का भी महत्‍वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। नवम भाव पर गुरु की दृष्टि होने से आपकी अध्‍यात्‍म की ओर रुचि बढ़ सकती है और आप धार्मिक कार्यों में संलग्‍न रह सकते हैं। आपको अपने पिता और गुरु का सहयोग मिलेगा और भाग्‍य भी आपका साथ देगा। गुरु के सप्‍तम भाव पर प्रभाव होने की वजह से आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी और आर्थिक लाभ होने के भी योग बने हुए हैं। लग्‍न भाव की दृष्टि आपके निजी विकास और व्‍यक्‍तित्‍व को निखारने में मदद करेगी। हालांकि, अपनी सेहत को नजरअंदाज करने से आपका वजन बढ़ सकता है और साल के आखिरी 6 महीनों में गुरु के वृषभ राशि और छठे भाव में गोचर करने का नकारात्‍मक प्रभाव आपकी सेहत पर भी पड़ेगा। लग्‍न भाव का स्‍वामी गुरु छठे भाव में गोचर कर रहा है जिससे आपके स्‍वयं के कार्य आपको मुश्किलों में डालने का काम करेंगे। कोई कोर्ट केस चल रहा है या किसी कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं, तो आपके लिए इस समय मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

धनु 2024 राशिफल के अनुसार चौथे भाव के स्‍वामी के रूप में गुरु की बात करें तो, छठे भाव में गुरु का गोचर आपके घर-परिवार में मतभेद होने की संभावना जमीन-जायदाद को लेकर परिवार में झगड़ा की आशंका बनी हुई है। मां के साथ झगड़ा करने से बचें। उनकी खराब सेहत आपको चिंता में डाल देगी। इसके अलावा इस गोचर के कारण आपके शरीर के निचले हिस्‍से में शरीर में पानी जमा होने या फैटी लिवर जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने की आशंका बनी हुई है। कर्ज की वजह से परेशानी में आ जाएंगे या आपके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ने के योग बन रहे हैं। हालांकि, गुरु के छठे भाव में गोचर करने और दशम भाव पर इसकी दृष्टि होने की वजह से आपका व्‍यावसायिक जीवन अच्‍छा रहेगा। अगर आप शिक्षा, बैंक और खाद्य उद्योग या सैलून में काम करते हैं, तो आपके लिए यह समय बहुत अच्‍छा है।

गुरु की बारहवें भाव पर दृष्टि होने के कारण आपकी सेहत खराब हो सकती है और बीमारी पर खर्चा होने की वजह से आपके लिए धन की हानि भी बनी हुई है। वहीं गुरु की दूसरे भाव पर दृष्टि होने की वजह से आपकी बचत में वृद्धि होगी, आय बढ़ेगी और परिवार का विस्‍तार होगा।

धनु 2024 राशिफल के अनुसार आपके दूसरे और तीसरे भाव का स्‍वामी शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में तीसरे भाव में सालभर रहेंगे। शनि की तीसरे घर में उपस्थिति आपके लिए शुभ साबित होगी। इस साल शनि की स्थिति के कारण धनु राशि के लोगों को लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपका खोया हुआ आत्‍मविश्‍वास वापस मिलेगा। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। तीसरे भाव में शनि के गोचर की वजह से आपकी हर इच्‍छा पूरी होगी। छोटे भाई या बहन की वजह से पारिवारिक जीवन में भी खुशहाली आएगी और आपका उनके साथ रिश्‍ता मजबूत होगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

धनु 2024 राशिफल का कहना है कि शनि तीसरे भाव से आपके पंचम, नवम और बारहवें भाव पर दृष्टि डाल रहा है। शनि की पंचम भाव में उपस्थिति के कारण इस भाव से जुड़े मामलों में देरी और रुकावटें आ सकती हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर, गुरु के पंचम भाव में होने की वजह से शनि के अशुभ प्रभाव भी कम होंगे और आपको सकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। एक ही समय पर शनि के नवम और बारहवें भाव पर दृष्टि रखने की वजह से आपकी नौकरी में परिवर्तन आने के योग हैं या आपको काम की वजह से घर से दूर किसी स्‍थान या विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।

धनु 2024 राशिफल के अनुसार, राहु सालभर आपके पचंम भाव में रहेगा और केतु आपके दशम भाव में रहेगा। राहु की स्थिति के कारण धनु राशि के जातकों को अत्‍यधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है। आप जमीन या प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्‍त से जुड़े मामलों में सतर्क रहें वरना आपके साथ धोखाधड़की होने की आशंका बनी हुई है। घर बनवाने या घर की मरम्‍मत करवाने के लिए भी अच्‍छा समय नहीं है। पैसा अटकने से परेशान रहेंगे और आपको वास्‍तु दोष से संबंधित समस्‍याएं देखनी पड़ेंगी। चौथे भाव में राहु के होने की वजह से आपके घरेलू जीवन में भी परेशानियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। आपकोनजर दोष लगने की संभावना है जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा। इस समय मां के साथ अनबन होने का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर, केतु के दशम भाव में होने के कारण आपको अपने व्‍यावसायिक जीवन में मेहनत करनी पड़ेगी। आपके हाथ में नई नौकरी के कई अवसर और प्रोजेक्‍ट आने के योग हैं। हालांकि, केतु असंतुष्टि को भी दिखाता है। करियर में अपनी प्रगति या काम को लेकर आप असंतुष्ट रहेंगे।

कुल मिलाकर धनु 2024 राशिफल यह संकेत देता है कि यह साल आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इस समय अपने व्‍यवहार में थोड़ा लचीलापन लाएं और सकारात्‍मक रहें और चीजों को अपने पक्ष में करने का प्रयास करें। चलिए अब धनु 2024 राशिफल के अनुसार धनु राशि के लोगों के जीवन के प्रत्‍येक पहलू के बारे में जानते हैं।

धनु 2024 राशिफल (Dhanu 2024 Rashifal) : आर्थिक जीवन

धनु 2024 राशिफल बताता है कि यह साल आपकी आर्थिक स्थिति के लिए सकारात्‍मक रहेगा। 1 मई, 2024 तक गुरु की आपके बारहवें भाव पर दृष्टि रहेगी, जिसकी वजह से आपकी धन से जुड़ी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी और निवेश करने का विचार इस समय मन में घर कर जाएगा हैं। नवम भाव से गुरु की दृष्टि आपको शेयर मार्केट या सट्टा बाजार से धन कमाने का मौका मिलेगा। हालांकि, आपको 1 मई, 2024 के बाद साल के अंत तक ऐसे कामों से दूर रहना है वरना आपको नुकसान होने का खतरा है।

छठे भाव से गुरु की दूसरे भाव पर दृष्टि होने के कारण आप बचत पर ध्‍यान देंगे और आपको आर्थिक लाभ भी होने का जोखिम भी बना हुआ है। यह साल आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा। सालभर धन का आवागमन बना रहेगा। हालांकि, साल के आखिरी 6 महीनों में लगातार खर्चे बने हुए हैं। धनु राशि के जातकों को इस समय अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। वहीं साल के आखिरी 6 महीनों में निवेश को लेकर सावधान रहें।

धनु 2024 राशिफल (Dhanu 2024 Rashifal): सेहत

धनु 2024 राशिफल बताता है कि स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में साल 2024 उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। 1 मई, 2024 तक गुरु की आपके लग्‍न भाव पर दृष्टि रहेगी। अपने शरीर को स्‍वस्‍थ बनाने के लिए यह समय अच्‍छा है। हालांकि, अगर आप अपनी सेहत को नजरअंदाज करते हैं और इस गोचर के दौरान आलस दिखाते हैं, तो आपका वजन बढ़ सकता है जिससे आपको साल के आखिरी 6 महीनों में सेहत का ध्‍यान रखने की जरूरत है।

Click Here To Read In English: Sagittarius 2024 Horoscope

साल के आखिरी 6 महीनों की शुरुआत से ही गुरु आपके छठे भाव में गोचर करेगा। यह भाव रोगों से संबंधित है और इस समय गुरु की दृष्टि बारहवें भाव पर भी रहेगी जो कि हानि, खर्चों और अस्‍पताल में भर्ती होने के जोखिम से संबंधित है। आपको फैटी लिवर और पेट में पानी जमा होने और मधुमेह होने का खतरा है। इस साल आपकी सेहत खुद आपके हाथों में है।

साल के पहले 6 महीनों में आपको अपनी सेहत को खुद ठीक करने का मौका मिलेगा। आपको सलाह दी जाती है कि इस समय आप स्‍वस्‍थ रहने के लिए योग, जिम और पैदल चलने आदि जैसे व्‍यायामों की मदद लें। इस तरह आप अपनी सेहत में सुधार कर पाएंगे।

धनु 2024 राशिफल (Dhanu 2024 Rashifal) : करियर

धनु 2024 राशिफल के अनुसार इस साल आपका व्‍यावसायिक जीवन बहुत बढिया रहने वाला है। 1 मई, 2024 तक नवम और पंचम भाव में होने वाला गोचर करियर में कुछ बड़ा और सकारात्‍मक बदलाव होने के संकेत दे रहा है। 1 मई, 2024 के बाद गुरु छठे भाव में गोचर करेंगे और इसकी दशम भाव पर दृष्टि होगी। यह खासतौर पर शिक्षा, बैंक और खाद्य उद्योग या सैलून सेवा से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद होगा।

इसके अलावा शनि की बारहवें और नवम भाव पर दृष्टि होने की वजह से आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव आएगा या आपको काम की वजह से कहीं दूर या विदेश जाकर काम करने का मौका मिलेगा। केतु के दशम भाव में होने की वजह से आपको अपने व्‍यावसायिक जीवन में मेहनत करनी होगी। इससे आपको कई प्रोजेक्‍ट और नए अवसर प्राप्‍त होंगे। हालांकि, केतु आपको करियर में अपनी प्रगति या काम को लेकर असंतुष्‍ट महसूस करेंगे। ऐसे में आपको अपने मन की बात सुननी चाहिए और अपनी संतुष्टि के लिए उन कामों को करें, जो आपको खुशी देते हैं।

धनु 2024 राशिफल में व्‍यापारियों क बात करें, तो बुध व्‍यापार का कारक है और दशम भाव करियर और सप्‍तम भाव साझेदारी का प्रतीक है। बुध के वक्री और दुर्बल होने की स्थिति में आपको सावधान रहना होगा। इस साल बुध कई बार वक्री होंगे। सबसे पहले 2 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक, फिर 5 अगस्‍त से 29 अगस्‍त तक और इसके बाद 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक बुध वक्री होंगे। इस समय व्‍यापारी कोई भी बड़ा निर्णय ना लें। मार्च और अप्रैल के महीनों में विशेष रूप से सावधान रहें क्‍योंकि इस समय बुध कमजोर भी होगा। 23 सितंबर से 10 अक्‍टूबर के बीच का समय व्‍यापार को बढ़ाने और साझेदारी में काम करने के लिए भी उत्तम है।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

धनु 2024 राशिफल (Dhanu 2024 Rashifal) : शिक्षा

धनु 2024 राशिफल के अनुसार 1 मई, 2024 तक का समय धनु राशि के छात्रों के लिए बहुत अच्‍छा रहेगा। इस समय पंचम और नवम भाव मेंर गुरु और शनि का गोचर आपको लाभ देने का काम करेंगे। स्‍नातक या उच्‍च शिक्षा की चाहत रखने वाले छात्रों की इच्‍छा भी पूरी होगी। वहीं विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका भी मिल सकता है। स्‍नातक या पीएचडी कर रहे छात्रों को अपने टीचरों और गुरुओं से सहायता मिलेगी।

साल के आखिरी 6 महीनों में गुरु छठे भाव में गोचर करेंगे और यह समय नौकरी की तैयारी और विदेश जाकर आगे की पढ़ाई करने के लिए सकारात्‍मक रहेगा। कुल मिलाकर, यह साल धनु राशि के छात्रों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप मेहनत से काम करें और सकारात्‍मक रहें। आप अपने लक्ष्‍य को पाने में सफल हो पाएंगे।

धनु 2024 राशिफल (Dhanu 2024 Rashifal) : पारिवारिक जीवन

धनु 2024 राशिफल के अनुसार इस साल आपके पारिवारिक जीवन में चुनौतियां खड़ी रहेंगी। राहु के चौथे भाव में होने की वजह से परिवार में अशांति महसूस होगी। नजर दोष के कारण आपके घर-परिवार की सुख-शांति भंग होने का डर है। घर में कोई बदलाव या निवेश करने के लिए यह समय बिलकुल भी ठीक नहीं है। आपके साथ धोखा होने, ज्‍यादा खर्चा होने के बावजूद भी काम पूरा ना होने का खतरा बना हुआ है।

1 मई, 2024 को गुरु के चौथे भाव से छठे भाव में गोचर करने पर घर, जमीन और जायदाद को लेकर मतभेद उत्‍पन्‍न होंगे। मां के साथ भी आपकी लड़ाई होने की भी संभावना है या उनकी सेहत खराब होने का डर बना हुआ है। हालांकि, गुरु के दूसरे भाव पर सकारात्‍मक दृष्टि रखने की वजह से आपके परिवार में प्‍यार और शांति आएगी और नए रिश्‍तों की वजह से परिवार को आगे बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा।

वहीं साल के आखिरी 6 महीनों में बारहवें भाव में गोचर होने की वजह से आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं, खर्चों में बढ़ोत्तरी और घरेलू जीवन को खराब करने वाली कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ेगा।

संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु 2024 राशिफल (Dhanu 2024 Rashifal) : वैवाहिक जीवन

धनु 2024 राशिफल के अनुसार वर्ष 2024 में आपका वैवाहिक जीवन सामान्‍य रहेगा। आपके सप्‍तम भाव पर इस साल कोई महत्‍वपूर्ण सकारात्‍मक या नकारात्‍मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। बुध सप्‍तम और दशम भाव का स्‍वामी है और इसका प्रभाव निजी और व्‍यवसायिक संबंधों पर रहता है। बुध के वक्री और दुर्बल होने की अवधि के दौरान आपको अपने वैवाहिक संबंध को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। इस स्थिति में आप दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा होने की आशंका है और जीवनसाथी की सेहत में भी गिरावट आने से मन बेचैन रहेगा।

सालभर बुध की वक्री दशा में परिवर्तन आता रहेगा। पहले 2 अप्रैल से 25 अप्रैल तक, फिर 5 अगस्‍त से 29 अगसत तक और फिर आखिर में 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक बुध वक्री होंगे। इस दौरान आपको बहुत ज्‍यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है और मार्च और अप्रैल के महीनों में खासतौर पर अपने साथी से बहस करने से बचें। वहीं दूसरी ओर 23 सितंबर से 10 अक्‍टूबर का समय आपके वैवाहिक जीवन के लिए बहुत शुभ होगा क्‍योंकि इस समय बुध उच्‍च स्‍थान में विराजमान होगा।

इस साल अपने जीवनसाथी से खुलकर बात करने की कोशिश करें और रिश्‍ते के बीच गलतफहमियां पैदा ना होने दें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

धनु 2024 राशिफल (Dhanu 2024 Rashifal) : प्रेम जीवन

धनु 2024 राशिफल कहता है कि साल के पहले 6 महीने धनु राशि के प्रेमियों के लिए बहुत उत्तम रहेंगे। धनु 2024 राशिफल के अनुसार प्रेम और रोमांस के पंचम भाव में 1 मई, 2024 तक गुरु का गोचर रहेगा इसलिए जो लोग पहले से ही रिश्‍ते में हैं, वे शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले सकते हैं। वहीं जो लोग लंबे समय से अकेले हैं, उन्‍हें भी अपने सपनों का साथी मिलने की प्रबल संभावना है। साल के शुरुआती समय में आप अपने प्रेम जीवन को लेकर काफी उत्‍सुक और जुनून से भरे रहेंगे। आप अपने प्रेमी को खुश करने का प्रयास करेंगे लेकिन इसके साथ आप उन्‍हें लेकर बहुत ज्‍यादा भावुक और गंभीर हो जाएंगे। आपके इस रवैये से आपके जीवनसाथी को परेशानी हो सकती है।

मार्च और अप्रैल के महीने आपके प्रेम जीवन के लिए बहुत ही ज्‍यादा अच्‍छे रहने वाले हैं और 20 अक्‍टूबर तक आपके प्रेम संबंधों के लिए स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। 20 अक्‍टूबर के बाद आपके पंचम भाव का स्‍वामी मंगल कर्क राशि में दुर्बल हो जाएगा और साल के अंत तक यहीं रहेगा। इससे आपके प्रेम जीवन में परेशानियां खड़ी होने की आशंका है और आप अपने साथी को लेकर बहुत ज्‍यादा चिंताओं से घिर जाएंगे। इसका नकारात्‍मक प्रभाव आपके रिश्‍ते पर भी पड़ेगा। आपको इस समय शांत रहने की सलाह दी जाती है और बोलते समय शब्‍दों का चयन समझदारी से करें और अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें।

धनु 2024 राशिफल (Dhanu 2024 Rashifal) उपाय

  • 108 बार बृहस्‍पति के बीज मंत्र का जाप करें।
  • गुरुवार के दिन भगवान विष्‍णु को पीले रंग के फूल चढ़ाएं और उनसे प्रार्थना करें।
  • गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें और उस पर जल चढ़ाएं।
  • संभव हो, तो गुरुवार के दिन व्रत रखें।
  • बृहस्‍पतिवार के दिन तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी में पुखराज रत्‍न जड़वाकर पहनें।
  • गुरुवार के दिन गाय को चना दाल और गुड़ और आटे की लोई बनाकर खिलाएं।
  • पिता और गुरु का आशीर्वाद लें।
  • गुरुवार के दिन पंडित जी को बूंदी के लड्डू दें।
More from the section: Horoscope