Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 2 Sep 2024 11:51:01 AM
कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार साल की शुरुआत आपके लिए औसत रहने वाली है। इस वर्ष की पहली छमाही में बृहस्पति 1 मई तक मेष राशि में आपके दशम भाव में स्थित रहने वाले हैं और इसके बाद वृषभ राशि में आपके ग्यारहवें भाव में चले जाएंगे। ऐसे में कर्क राशि के जातकों को वर्ष की पहली छमाही में आपका दूसरा भाव (सिंह राशि) और दशम भाव (मेष राशि) बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के चलते सक्रिय रहने वाला है इसीलिए यह दोहरा गोचर इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि इस अवधि में आपके जीवन में पेशेवर विकास देखने को मिलेगा, साथ ही कुछ जातकों को पदोन्नति, धन वृद्धि, और जीवन में धन का प्रवाह सुचारू रूप से रहने वाला है जिससे आपका बैंक बैलेंस शानदार रहेगा।
Click Here To Read In English: Cancer 2024 Horoscope
1 मई के बाद जब बृहस्पति वृषभ राशि में आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे तो बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के चलते आपका पांचवा भाव (वृश्चिक राशि) सक्रिय हो जाएगा। यह कर्क राशि के विद्यार्थी जातकों और उन जातकों के लिए जो संतान प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं और साथ ही कर्क राशि के सिंगल जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है। पंचम भाव की सक्रियता आपके पेशेवर जीवन में अचानक से कुछ बदलाव की वजह बन सकती है इसीलिए आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 1 मई 2024 के बाद वृषभ राशि और ग्यारहवें भाव में बृहस्पति की उपस्थिति आपके आर्थिक पक्ष के लिए शानदार साबित होगी। आप अपने पिता, गुरु, या पिता तुल्य, व्यक्ति से मदद लेकर अपनी शिक्षा में लाभ कमा सकते हैं क्योंकि बृहस्पति आपका नवमेश है और ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहा है लेकिन क्योंकि यह आपके छठे भाव का स्वामी भी है इसीलिए यह बहुत सारी समस्याओं और बाधाओं को आपके जीवन में ला सकता है।
जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसा होगा कर्क 2025 राशिफल
इस वर्ष आप किसी धार्मिक संगठन से मेलजोल बढ़ाते नजर आएंगे। आप इस दौरान ऐसे लोगों से मिलेंगे जिनका रुझान आध्यात्मिकता और धर्म के प्रति ज्यादा रहने वाला है और यह आपके व्यक्तित्व को और मजबूत और धर्म के प्रति ज्यादा झुकाव देने में मददगार साबित होगा। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि यह साल आपके आध्यात्मिक जागृति के लिए एक अनुकूल वर्ष साबित होने वाला है। इस वर्ष आपका दान और कर्म आपके जीवन में सौभाग्य और वित्तीय वित्तीय प्रचुरता लेकर आएगा। जो पहले से ही आर्थिक रूप से सक्षम हैं वह समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करते नजर आएंगे और आप किसी एनजीओ इत्यादि में जुड़ कर या फिर नया एनजीओ या ऐसा कोई संगठन खोलकर लोगों की मदद करने वाले हैं इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं क्योंकि इस वर्ष आपका ज्यादा से ज्यादा रुझान लोगों की मदद करने में रहने वाला है।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
पेशेवर जीवन की बात करें तो यह वर्ष बड़े संगठन के सलाहकारों के लिए शानदार रहेगा। वित्तीय क्षेत्र से संबंधित काम करने वालों को भी अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान लोगों की गारंटी ना लें क्योंकि इससे आपको ही आर्थिक नुकसान होने वाला है। शनि आपके सातवें और आठवें भाव में है और यह पूरे साल आठवें भाव में आपकी राशि में रहने वाला है। अष्टम भाव में शनि की उपस्थिति आपके जीवन में अनिश्चितता को नियंत्रित करने का प्रयास अवश्य करेगी। इसी लिए यह वर्ष किसी भी तरह के बदलाव के लिए उपयुक्त समय नहीं है। आपका अपने ससुराल के लोगों के साथ रिश्ता बेहद व्यावहारिक है और इसमें आपको थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है। आपके साथी के साथ आपकी संयुक्त संपत्ति की गति थोड़ी धीमी गति से ही सही लेकिन बढ़ने वाली है।
कर्क 2024 राशिफल: शनि आपके सप्तमेश के होने के कारण आठवें भाव में कुछ समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं लेकिन क्योंकि यह अपने ही घर में है इसीलिए आपको ज्यादा तकलीफ नहीं होगी लेकिन शनि की इस स्थिति के चलते आपका आपके साथी के साथ रिश्ते थोड़े खराब हो सकते हैं। अब आगे बढ़ें और बात करें राहु और केतु की तो पूरे वर्ष राहु आपके नवम भाव में और केतु तीसरे भाव में मौजूद रहने वाले हैं। ऐसे में इस वर्ष आप बेहद ही धार्मिक और आध्यात्मिक रहेंगे लेकिन नौवें भाव में राहु की उपस्थिति आपको धर्म या आध्यात्मिकता से संबंधित सामाजिक मानदंडों को तोड़ने पर मजबूर कर सकती है जिसके चलते आप थोड़ी-मोड़ी परेशानियों में घिर सकते हैं लेकिन यहां गुरु आपकी मदद करेंगे और आपको समस्याओं और विवादों से बाहर निकालने में कामयाब होंगे। तीसरे भाव में केतु का गोचर आपके भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है। इसके साथ ही आपकी रुचि, आदतें और रुझान भी केतु की स्थिति के चलते प्रभावित रहने वाले हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह वर्ष आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। सलाह दी जाती है कि इस समय का जितना हो सके उपयोग अपने जीवन को उत्तम बनाने में ही करें।
कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार यह वर्ष आर्थिक दृष्टि से आपके लिए बहुत ज्यादा अनुकूल है क्योंकि वर्ष के पहले भाव में शनि की सातवीं दृष्टि और बृहस्पति की पंचम दृष्टि के माध्यम से आपका दूसरा भाव (सिंह राशि) भी सक्रिय होगा इसलिए आपके पास स्थिर आय और लाभ, बैंक बैलेंस, और धन संचित करने का ढेरों अवसर होंगे। इसके बाद 1 मई के बाद जब बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे तो यह समय आपके लिए निवेश और धन लाभ में वृद्धि करने के लिए अनुकूल समय होगा। आप अपनी उच्च शिक्षा के माध्यम से अपने पिता, गुरु, या पितातुल्य किसी व्यक्ति की मदद से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
01 मई 2024 को बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं लेकिन क्योंकि यह आपके छठे भाव का स्वामी भी है इसलिए आपको कुछ समस्या और बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है। इस वर्ष आपका दान और सौभाग्य आपके जीवन में वित्तीय लाभ लेकर आएगा। लेकिन क्योंकि बृहस्पति आपके नवां भाव के स्वामी हैं और एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान कोई भी जोखिम भरा काम न करें या किसी व्यक्ति की गारंटी ना लें क्योंकि इससे धन हानि होने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में कर्क वार्षिक राशिफल के अनुसार सामान्य तौर पर यह साल आर्थिक दृष्टि से आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सलाह दी जाती है कि इस समय का सदुपयोग अपने जीवन को और अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए करें।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली
बात करें कर्क राशि के जातकों के स्वास्थ्य की कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार स्वास्थ्य के लिहाज से यह साल आपके लिए औसत रहने वाला है। इस वर्ष कोई भी गंभीर या बड़ी समस्या आपके जीवन में नहीं आने वाली है लेकिन तीसरे भाव में केतु की उपस्थिति आपको दाहिने हाथ या बांह में कुछ परेशानियां या दिक्कत होने के संकेत दे रही है। इसके अलावा यह आपकी वाणी को थोड़ा आक्रामक और चिड़चिड़ा भी बना सकती है। ऐसे में इस संदर्भ में आपको सचेत रहने की सलाह दी जाती है। दूसरी तरफ आपके आठवें भाव में शनि की उपस्थिति जीवन में अनिश्चितताओं को कम अवश्य करेगी लेकिन साथ ही स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने, स्वच्छता को नजरअंदाज करने, के परिणाम स्वरूप आपको यूटीआई, संक्रमण, और निजी अंगों में एलर्जी या कैंसर तक की परेशानी दे सकती है। ऐसे में कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार कर्क राशि के जातकों को अपनी साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बाद 20 अक्टूबर से मंगल अस्त होने जा रहा है। मंगल आपके लिए एक योगकारक ग्रह है और इसका अस्त होना आपके लिए अनुकूल नहीं होगा। ऐसे में इस अवधि के दौरान आपके जीवन में ढेरों समस्याएं आने की आशंका है। लेकिन क्योंकि यह आपके लग्न पर प्रभाव डालने वाला है ऐसे में आपको खराब स्वास्थ्य और भावनात्मक स्तर पर ढेरों उतार-चढ़ाव के चलते ऊर्जा की कमी भी महसूस करा सकता है इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) भविष्यवाणी के अनुसार पिछले वर्ष से जारी इस वर्ष भी 1 मई तक शनि की दृष्टि और दशम भाव में बृहस्पति की उपस्थिति के के दोहरे गोचर आपका दशम भाव (मेष राशि) सक्रिय रहने वाला है। इसके बाद बृहस्पति आपके वृषभ राशि में एकादश भाव में चला जाएगा। ऐसे में कर्क राशि के जातकों को अपने दसवें घर की सक्रियता बेहतर भविष्य और समाज में छवि को बदलने में मददगार साबित होगी। इस दौरान आप अपने लक्ष्यों के प्रति ज्यादा व्यावहारिक और यथार्थवादी नजर आएंगे। कर्क राशि के जो जातक किसी बड़े संगठन में काउंसलर और सलाहकार हैं उनके लिए यह साल उत्तम रहने वाला है। इसके अलावा इस राशि के जो जातक आर्थिक रूप से सक्षम हैं वह किसी एनजीओ या किसी लाभकारी संगठन या आध्यात्मिक संगठन को खोलने की योजना बना सकते हैं और उससे समाज की भलाई के लिए पैसा जुटाते नजर आएंगे। इसके बाद 5 फरवरी से 15 मार्च तक का समय करियर के लिहाज से आपके लिए इस साल का सबसे शानदार समय होगा क्योंकि इस दौरान आपका दशमेश उच्च राशि में होने वाला है। यह अवधि कर्क राशि के उन जातकों के लिए अनुकूल रहेगी जो अपना व्यवसायिक जीवन शुरू करना चाहते हैं। 1 मई के बाद आपके पंचम भाव (वृश्चिक राशि) के सक्रिय होने से आपके जीवन में कुछ अचानक से बदलाव आने के संकेत मिल रहे हैं। यह बदलाव आपकी दशा पर निर्भर करता है कि यह आपके लिए शुभ साबित होगा या अशुभ। 20 अक्टूबर के बाद से साल के अंत तक का समय आपके पेशेवर के लिए थोड़ा परेशानियों भरा रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपका दशमेश मंगल कमजोर हो जाएगा इसीलिए इस अवधि के दौरान आपको कोई भी बड़ा निर्णय या व्यवसायिक जोखिम लेने से बचने की सलाह दी जाती है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार कर्क राशि के छात्र जातकों के लिए यह साल बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि साल की शुरुआत में आपके पंचमेश मंगल उच्च राशि में होंगे जो आपको 5 फरवरी से 15 मार्च तक ऊर्जावान और अपने लक्ष्यों के प्रति केंद्र बनाएंगे। इसके बाद वर्ष के उत्तरार्ध में आपका पंचम भाव (वृश्चिक राशि) 1 मई 2024 के बाद सक्रिय होने वाला है क्योंकि इस दौरान बृहस्पति अपनी सातवीं दृष्टि से पंचम भाव और शनि अपनी दसवीं दृष्टि से पंचम भाव को देख रहा है इसलिए यदि आप अपनी पढ़ाई में कुछ नई शुरुआत करना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल साबित होगा। इस राशि के जो जातक किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य के प्रति लगाने की सलाह दी जाती है। कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार 20 अक्टूबर से साल के अंत तक का समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं क्योंकि इस दौरान आपका पंचमेश मंगल अस्त रहने वाला है इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि अन्य चीजों के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित रखें। कुल मिलाकर यह साल कर्क राशि के छात्र जातकों के लिए एक उत्तम साबित होगा। आप अपने समर्पण, कड़ी मेहनत, और सकारात्मकता से उच्च परिणाम प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।
कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) पारिवारिक जीवन की भविष्यवाणी के लिहाज से यह साल आपके लिए औसत रहने वाला है। आपके चतुर्थ भाव में केतु की उपस्थिति के चलते आप पिछले वर्ष जिन समस्याओं का सामना कर रहे थे उनसे इस वर्ष आपको राहत अवश्य मिलेगी। साल की शुरुआत ठीक रहने वाली है। फरवरी और मार्च के महीनों में आपका रुझान अपने पेशेवर जीवन की तरफ से ज्यादा रहेगा जिसके चलते आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करते नजर आएंगे। इसके बाद सितंबर के महीने और अक्टूबर का पहला भाग आपके पारिवारिक जीवन के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। यह समय आपके घर को खुशियों से भरने वाला है लेकिन 20 अक्टूबर के बाद मंगल के कर्क राशि में गोचर करने और इसके अस्त होने से आपके जीवन में कई समस्याएं, आपके जीवन में आ सकती हैं, जिससे आपका घरेलू जीवन प्रभावित होने वाला है। आपके चतुर्थ भाव पर स्थित मंगल आपको अपने घर के प्रति थोड़ा आधिकारिक बना सकती है जिसके चलते परिवार के लोगों के साथ आपका वाद विवाद होने की आशंका है। आपका पेशेवर जीवन भी इस वक़्त कुछ खास अनुकूल नहीं रहने वाला है और इसका सीधा असर आपके घरेलू जीवन पर पड़ता नजर आएगा। इसके अलावा इस वर्ष आपके बच्चों का खराब स्वास्थ्य भी आपके पारिवारिक दुखों का कारण बन सकता है। सप्तम भाव पर मंगल की सप्तम दृष्टि जीवन साथी के साथ परेशानियां उत्पन्न कर सकती हैं इसीलिए कर्क राशि के जातकों को साल के अंत में घरेलू जीवन या पारिवारिक जीवन के प्रति ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन अनुकूल रहने वाला है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में आपके सातवें भाव पर किसी भी अशुभ ग्रह का प्रभाव नहीं है। 5 फरवरी से 15 मार्च तक के समय जब आपका उच्च मंगल आपके सातवें भाव में मौजूद होगा तो यह समय अपने प्रेम संबंध को विवाह में बदलने के लिए अनुकूल समय साबित होगा। लेकिन यहां अस्त ग्रहों की उपस्थिति आपको अपने रिश्ते में थोड़ा आक्रामक और हावी बना सकती है। जो आपके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभ संकेत नहीं है। इसके बाद आपका सप्तमेश शनि पूरे साल आपके अष्टम भाव में गोचर करने वाला है। सप्तमेश की अष्टम भाव में उपस्थिति आमतौर पर अच्छी नहीं मानी जाती है। यह वैवाहिक जीवन में ढेरों समस्याएं और परेशानियों को दर्शाती है लेकिन आपके लिए शनि का सप्तमेश होकर आठवें घर में गोचर इतना प्रतिकूल नहीं होने वाला है क्योंकि यह आपके जीवन में अनिश्चितता और समस्याओं को धीमा करने में सहायक साबित होगा। कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार सप्तमेश के अष्टम भाव में गोचर के चलते आप अपनी शादी और जीवनसाथी के बारे में बेहद ही गुप्त रहने वाले हैं। ससुराल वालों के साथ आपके रिश्ते व्यावहारिक और कम भावनात्मक रहने वाले हैं। आठवें भाव में शनि की उपस्थिति आपके साथी के साथ आपके अंतरंग संबंधों को खराब कर सकती है लेकिन यह एक सकारात्मक पक्ष भी साबित हो सकता है क्योंकि यह आपके साथी के साथ आपकी संयुक्त संपत्ति में इजाफा होने के संकेत भी दे रहा है।
कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) के अनुसार इस साल आपका प्रेम जीवन पांचवे घर (वृश्चिक राशि) बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के कारण सक्रिय रहने वाला है। 1 मई 2024 के बाद बृहस्पति वृषभ राशि और आपकी ग्यारहवें भाव में प्रवेश कर जाएंगे और आपके पांचवें भाव को दृष्टि देंगे। इसके साथ ही शनि अपनी दशमी दृष्टि से इसको देखेंगे इसीलिए कर्क राशि के जो जातक लंबे समय से सिंगल हैं उनके जीवन में रोमांटिक समय का आगाज हो सकता है और आप किसी खास व्यक्ति के प्यार में पड़ सकते हैं। वही इस राशि के जिन जातकों को किसी पर क्रश है यानी किसी से प्यार है लेकिन वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं उनके लिए 1 मई से अक्टूबर की शुरुआत तक का समय अपने दिल की बात कहने के लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपने मनचाहे व्यक्ति को प्रपोज कर सकते हैं। जो लोग पहले से किसी रिश्ते में है वह अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी वक्त का आनंद लेंगे और अपने रिश्ते को शादी में भी तब्दील कर सकते हैं। कर्क 2024 राशिफल (Kark 2024 Rashifal) 20 अक्टूबर से साल के अंत का समय थोड़ा समस्या पूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस समय में मंगल आपके पहले घर (कर्क राशि) में नीच का हो जाएगा जिससे आपके प्रेम संबंधों में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। प्रबल आशंका है कि आप अपने साथी के साथ किसी भी बात को लेकर झगड़े में पड़ सकते हैं इसीलिए कर्क राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान सचेत रहें, आक्रामक ना हों और अपने व्यवहार पर नजर रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !
Get your personalised horoscope based on your sign.