• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Ask A Question
  • Child Report 2022
  • Raj Yoga Report
  • Career Counseling
Personalized
Horoscope

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) पढ़ें और जानें अपना भविष्य!

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 2 Sep 2024 11:45:53 AM

मीन राशि पर आधारित इस खास मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) की मदद से जानें नया साल वर्ष 2024 मीन राशि के जातकों के लिए विभिन्न मोर्चों पर कैसा रहने वाला है। इस वर्ष मीन राशि के जातकों का आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा या वो कर्ज़ में डूबे रहेंगे, स्वास्थ्य शानदार रहेगा या उठानी पड़ेगी कोई तकलीफ? करियर ऊंचाइयों पर रहेगा और व्यवसाय में तरक्की होगी या नुकसान के हैं योग? शिक्षा पक्ष कैसा रहने वाला है? पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा या कलेश की है आशंका? वैवाहिक और प्रेम जीवन कैसा रहेगा? आपके इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal)

Click Here To Read In English: Pisces 2024 Horoscope

साथ ही इस वर्ष को अपने लिए और भी खास और उपयोगी बनाने के लिए आप क्या कुछ उपाय कर सकते हैं इसकी जानकारी भी आपको यहाँ प्रदान की जा रही है। इन सभी बातों को विस्तार से जानने के लिए पढ़ें ये खास आर्टिक्ल।

जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसा होगा मीन 2025 राशिफल

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) के अनुसार इस पूरे साल आपके लग्न में राहु की उपस्थिति के चलते यह साल मीन राशि के जातकों के जीवन में ढेरों भ्रम और भय की वजह बनने के संकेत दे रहा है लेकिन वहीं दूसरी और यह सार्वजनिक रूप से आप की छवि को बड़ा बनाने में भी सहायक साबित हो सकता है। प्रबल आशंका है इस वर्ष आपको अपने बारे में किसी बात को लेकर भ्रम हो सकता है, आप अपने व्यक्तित्व और शरीर के बारे में जरूरत से ज्यादा सोचते नजर आ सकते हैं। इस साल आप थोड़ी ज्यादा स्वार्थी और आत्ममुग्ध भी हो सकते हैं। वर्ष 2024 में मीन राशि के जातक भौतिकवादी चीजों की ओर ज्यादा रुझान देते नजर आएंगे लेकिन क्योंकि यह आपका वास्तविक व्यक्तित्व नहीं है, और बृहस्पति शासित व्यक्ति होने के कारण, राहु का गोचर मीन राशि के जातकों को अंदर से परेशान कर सकता है।

आपके जीवन में संतुष्टि की कमी महसूस हो सकती है इसीलिए इन समस्याओं को दूर करने के लिए आपको राहु से संबंधित उपाय करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा इन परेशानियों से उबरने के लिए आपको अपने व्यवहार पर नजर रखने और धार्मिक और आध्यात्मिक राह पर चलकर या फिर किसी आध्यात्मिक गुरु की मदद लेकर इस समस्या से निकलने का सुझाव दिया जाता है।

बात करें केतु ग्रह की तो केतु ग्रह आपके विवाह और साझेदारी के सातवें भाव में गोचर करेगा। सप्तम भाव में केतु का गोचर आपके वैवाहिक जीवन के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगा क्योंकि आपको अपने व्यवहार, अपने साथी की उपेक्षा करने, उनकी जरूरतों को नजरअंदाज करने, उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करने के चलते वैवाहिक जीवन में ढेरों समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा मुमकिन है कि इन सभी कारणों की वजह से आपके वैवाहिक जीवन में कलह भी उत्पन्न होने लगे। इस राशि के जो जातक अविवाहित हैं और शादी करने की इच्छुक हैं उनके लिए यह समय ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगा क्योंकि मुमकिन है कि आप सही साथी ना चुन पाएँ और आपका विवाह किसी गलत इंसान से हो जाए।

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal): अब बात करें आपके लग्न स्वामी बृहस्पति के बारे में तो इस वर्ष की पहली छमाही में बृहस्पति आपके दूसरे भाव में मौजूद होगा और 1 मई 2024 के बाद यह वृषभ राशि और आपके तीसरे भाव में चला जाएगा इसीलिए 1 मई 2024 से पहले आपके दूसरे घर में बृहस्पति की उपस्थिति आपके प्रयासों के चलते पारिवारिक माहौल में सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी। बृहस्पति की स्थिति से आपकी वित्तीय स्थिति अनुकूल रहेगी, आप बचत करने और अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा पारिवारिक संपत्ति, पारिवारिक विरासत को बढ़ाने के लिए, यह समय अनुकूल रहेगा। हालांकि नकारात्मक पक्ष की बात करें तो इस अवधि के दौरान आपके अंदर स्वादिष्ट भोजन और पेय पदार्थों का सेवन करने की प्रबल इच्छा आपके अंदर जागृत हो सकती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगी।

दूसरे भाव से यह आपके छठे भाव, आठवें भाव, और आपके दसवें भाव पर दृष्टि डालेगा इसीलिए छठे भाव पर इसकी दृष्टि के चलते आपकी ऋण, रोग, और विवाद बढ़ने की आशंका है लेकिन यहां सकारात्मक पक्ष की बात करें तो आपके मामा के साथ आपके रिश्ते इस समय बेहतर हो सकते हैं। आपके आठवें घर पर बृहस्पति की दृष्टि आपके जीवन में अनिश्चितताओं को बढ़ा सकती है, लेकिन विशेष तौर पर यह अवधि उन छात्रों के लिए शानदार साबित होगी जो शोध क्षेत्रों जैसे की पीएचडी या गुप्त विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हैं। इसके साथ आपके साझेदार के साथ आप की संयुक्त संपत्ति बढ़ने के भी आसार हैं। आपके दशम भाव पर बृहस्पति की नौवीं दृष्टि आपके करियर और पेशेवर जीवन के लिए फलदाई साबित होगी। इस दौरान आपके जीवन में विकास होगा। साथ ही छठे और दशम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि नौकरी पेशा जातकों के लिए फलदाई साबित होगी।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

1 मई 2024 के बाद जब बृहस्पति वृषभ राशि में और आपके तीसरे भाव में चले जाएंगे तो बृहस्पति का यह गोचर आपको संचार में बेहद ही प्रभावशाली बना देगा। इस दौरान आपके छोटे भाई बहन के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। अगर आपका उनके साथ कोई विवाद या मतभेद चल रहा है तो वह सुलझ जाएगा। इसके अलावा इस दौरान आपको छोटी दूरी की यात्राएं भी करनी पड़ सकती है और इससे आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। बृहस्पति का यह गोचर मीन राशि के उन पेशेवर जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा जो पत्रकार, पार्षद, शिक्षक, वकील, लेखक, इत्यादि हैं क्योंकि इस दौरान आपका लेखन और संचार कौशल बेहद प्रभावशाली होने के संकेत मिल रहे हैं।

तीसरे भाव से बृहस्पति आपके सातवें घर, नौवें घर, और एकादश भाव को दृष्टि दे रहे हैं इसीलिए बृहस्पति के आशीर्वाद से इस राशि के अविवाहित जातकों की विवाह होने और विवाहित जातकों के वैवाहिक जीवन को शानदार बनाने की प्रबल संभावना नजर आ रही है। नवम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि मीन राशि के जातकों को धर्म और धार्मिक गतिविधियों की तरफ झुकाव प्रदान करेगी और आपको अपने पिता गुरु और गुरु का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। इसके अलावा एकादश भाव पर बृहस्पति की सप्तम दृष्टि न केवल आपके आर्थिक लाभ की वजह बनेगी बल्कि इसके साथ ही इस समय आपको अपने बड़े भाई बहनों और चाचा का सहयोग मिलेगा। इस दौरान मीन राशि के जातकों का पेशेवर जीवन और सामाजिक दायरे में भी वृद्धि नजर आएगी।

अब बात करें शनि ग्रह की तो यह आपके एकादशेश एक और द्वादशेश है यानी एकादश और द्वादश भाव के स्वामी हैं जो पूरे साल आपके द्वादश भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में मीन राशि के जातकों के बारहवें घर में शनि का यह गोचर आपको विदेशी भूमि या दूर के स्थानों की यात्रा कराने के संकेत दे रहा है। इसके अलावा कठिन परिस्थितियों या प्रतिकूल परिस्थितियों में डालकर आपका अहंकार भी खत्म कर सकता है। इस राशि के जातक अलगाव में रहना चाहेंगे और यदि आप बहुत बुरी दशा से गुजर रहे हैं और किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों में शामिल है तो इसके चलते आपको अस्पताल या फिर जेल भी जाना पड़ सकता है। हालांकि यहां सकारात्मक पहलू की बात करें तो बारहवें भाव में शनि आपके खर्चों को कम करने में मददगार साबित होगा।

शनि आपके द्वादश भाव का स्वामी है इसलिए अपने ही घर में शनि का यह गोचर आपके लिए खर्चों को अनुशासित करने में मदद करेगा। शनि आपके एकादश भाव का स्वामी भी है जो आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहा है जो कि यह दर्शाता है कि इस दौरान आपके बड़े भाई बहन विदेशी भूमि या दूर के स्थान पर स्थानांतरित हो सकते हैं। आप अपना पैसा विदेशी भूमि या विदेशी कंपनियों में निवेश करना चाहेंगे जैसे की क्रिप्टो या विदेशी शेयर इत्यादि। लेकिन क्योंकि ये आपके बारहवें भाव यानि नुकसान के भाव में जा रहा है ऐसे में आप जो कुछ भी करने जा रहे हैं उसके बारे में पहले सही ढंग से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। इस वर्ष आप विदेश से भी नेटवर्क बनाने में कामयाब रहेंगे। वर्ष 2024 में आपकी विदेश से जुड़ी इच्छा भी पूरी होगी लेकिन कुल मिलाकर बारहवें भाव में शनि का गोचर आपकी आध्यात्मिक जागृति के लिए बेहद शुभ साबित होगा।

अब बात करें बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर की तो इस साल की पहली छमाही में 1 मई 2024 द्वितीय भाव मेष राशि और छठा भाव सिंह राशि सक्रिय रहने वाला है और 1 मई 2024 के बाद आपका नवम भाव वृश्चिक राशि सक्रिय हो जाएगा। दूसरे भाव की सक्रियता बचत और बैलेंस के लिए अनुकूल रहेगी आपका परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे और आपके परिवार भी बढ़ने वाला है। यह शादी या बच्चे के जन्म के कारण हो सकता है। लेकिन साथ ही छठे भाव की सक्रियता उतनी अनुकूल नहीं है। यह आपको मुसीबत में डाल सकता है या आपके जीवन के लिए समस्याएँ उत्पन्न कर सकता है, यदि आप किसी अदालती मामले या कानूनी मुकदमे से जूझ रहे हैं तो इससे आपकी समस्याएँ बढ़ सकती हैं। छठे घर के सक्रिय होने से आपको फैटी लीवर या निचले शरीर में पानी जमा होने जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यह आपके ऋण या कर्ज़ों को भी बढ़ा सकता है, नकारात्मक पक्ष पर दूसरे घर और छठे घर की सक्रियता एक ही समय में आपको पारिवारिक संपत्ति या विरासत से संबंधित मामलों के कारण अपने परिवार के साथ संघर्ष में डाल सकती है। और 1 मई 2024 के बाद आपका नवम भाव वृश्चिक राशि सक्रिय हो जाएगा, जिससे आपको भाग्य, पिता, गुरु और गुरु का सहयोग मिलेगा। यह उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों, स्नातकोत्तर और पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए भी अनुकूल है। मीन राशि के जातक नवम भाव के सक्रिय होने से आपका रुझान धार्मिक गतिविधियों और अध्यात्म की ओर भी बढ़ेगा और आपको लंबी दूरी की यात्राएं करने के अवसर भी मिलेंगे। तो प्रिय मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा है, इसलिए इस रोलरकोस्टर सवारी का आनंद लें और वर्ष का आनंद लें।

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal): आर्थिक जीवन

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) के अनुसार आर्थिक जीवन के संदर्भ में यह साल मिश्रित रहने वाला है। विशेष रूप से 5 फरवरी से 15 मार्च तक का समय साल का सबसे अच्छा समय साबित होगा क्योंकि इस अवधि में आपके दूसरे भाव का स्वामी मंगल उच्च का रहने वाला है और आपके निवेश के ग्यारहवें भाव में मौजूद रहेगा इसलिए यह समय निवेश के लिए उत्तम माना जा रहा है। दूसरे भाव में मेष राशि की सक्रियता और साल की पहली छमाही में दूसरे घर में बृहस्पति की उपस्थिति से आपकी बचत और बैंक बैलेंस में वृद्धि के प्रबल आसार हैं लेकिन साथ ही छठे घर में सिंह राशि की सक्रियता से आपके उधार और कर्ज में भी वृद्धि होने की आशंका है।

इसके बाद आपके बारहवें भाव में शनि की उपस्थिति निश्चित रूप से आपके खर्चों को कम करने में सहायक साबित होगी। लेकिन साथ ही आपके एकादश भाव का स्वामी बारहवें भाव में गोचर कर रहा है। ऐसे में अगर जन्म कुंडली में शनि की स्थिति अनुकूल नहीं है या दशा अनुकूल नहीं है तो निवेश से नुकसान होने की आशंका बढ़ सकती है। इसके बाद 20 अक्टूबर से साल के अंत तक का समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपके द्वितीय भाव के स्वामी मंगल कमजोर रहने वाले हैं जिसके चलते आप की बचत और बैंक बैलेन्स में गिरावट देखने को मिल सकती है इसीलिए इस समय अवधि में विशेष रूप से आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal): स्वास्थ्य जीवन

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) के अनुसार इस साल आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता पड़ेगी। सबसे पहले बात करें तो लग्न में राहु की उपस्थिति आपके जीवन में मानसिक तनाव और समस्याओं की वजह बन सकती है। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर कर सकती है और आप एक ही साल में ही कई बार संक्रमण से पीड़ित हो सकते हैं, ऐसी आशंका बनती नजर आ रही है। साल की पहली छमाही में बृहस्पति का दूसरे भाव में स्थित होना यह दर्शाता है कि आपके अंदर बहुत अधिक तनाव होना और ज़्यादा तला-भुना भोजन खाने की आदत उत्पन्न हो सकती है जिसके चलते आपको मोटापा, वजन बढ़ना, पाचन संबंधित परेशानियां, लीवर की दिक्कतें, हो सकती हैं।

क्योंकि आपका छठा घर सिंह राशि भी इस दौरान सक्रिय हो रही है इसलिए ज्यादा तला भुना भोजन और पेय का सेवन ना करें, नियमित रूप से व्यायाम करें, और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और वाहन चलाते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें। इसके बाद बारहवें घर में शनि की उपस्थिति भी आपके स्वास्थ्य पक्ष के लिहाज से अनुकूल नहीं नजर आ रही है इसीलिए इस साल आपको आपको अपनी सेहत के लिए ज्यादा सतर्क रहने और उचित उपाय करने की आवश्यकता पड़ेगी। सामान्य तौर पर आपको सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से रूटीन चेकअप कराते रहें। अन्यथा इस अवधि के दौरान आपको कोई बड़ी परेशानी होने की प्रबल आशंका है। स्वास्थ्य के संदर्भ में एक भी गलत उठाया गया कदम आपके स्वास्थ्य पर बेहद बुरा असर डाल सकता है इसीलिए अति आत्मविश्वासी होने से बचें और अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से लें। स्वास्थ्य ही जीवन का सबसे बड़ा धन है इस मूल मंत्र को अपने जीवन में अवश्य उतार लें।

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal): करियर पक्ष

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) के अनुसार करियर पक्ष के संदर्भ में यह साल मध्यम साबित होगा। साल के पहले भाग में दूसरे भाव में मेष राशि और छठे भाव में सिंह राशि का सक्रिय होना नौकरी पेशा जातकों के लिए फलदाई साबित होगा। इसके चलते आप अपने पेशेवर जीवन में निर्धारित और सुसंगत रूप में कार्य करते नजर आएंगे जिससे ना केवल आपका करियरग्राफ बेहतर होगा बल्कि आपका बैंक बैलेन्स मजबूत बनेगा। नवम भाव की वृश्चिक राशि का सक्रिय होना कार्यस्थल में बदलाव के संकेत दे रहा है इसीलिए इस राशि के जो जातक अपने कार्य या अपनी नौकरी में बदलाव के इच्छुक हैं उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। 1 मई के बाद आपके तीसरे घर में बृहस्पति का गोचर आपको संचार में प्रभावशाली बनाएगा।

विशेष तौर पर यह सलाहकारों, पत्रकारों, लेखकों, के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। लेकिन इसके साथ ही मीन राशि के जातकों के सामान्य व्यवसायिक जीवन में यह गुप्त शत्रुओं को बढ़ाने का भी काम करेगा और साथ ही आपके कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ सकती है। आपके भाव में शनि की उपस्थिति इस राशि के जातकों को विदेशी भूमि से ढेरों अवसर प्रदान करने में सहायक साबित होगी। साथ ही इस राशि के कुछ जातक काम के सिलसिले में विदेश यात्रा भी करते नजर आएंगे। इसके अलावा क्योंकि राहु विदेशी तत्वों का कारक है और आपके लग्न में मौजूद है इसीलिए यदि आप किसी विदेशी कंपनी के लिए कार्यरत हैं तो आपको लाभ मिलेगा।

इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए यह साल ज़्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि इस वर्ष कोई भी जोखिम ना लें क्योंकि जोखिम लेने के लिए यह समय उपयुक्त नहीं है। आपको केवल अपने द्वारा बनाए गए स्थिति और सद्भावना को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। इससे आपका व्यवसाय धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ेगा और आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल भी मिलेगा। तो कुल मिलाकर देखें तो मीन राशि के जातकों के लिए यह साल धीमी गति की प्रगति के लिए उत्तम रहने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal): शिक्षा

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) के अनुसार इस राशि के जो जातक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इस वर्ष छठे भाव की सिंह राशि की सक्रियता के चलते वो वर्ष की पहली छमाही में इस संदर्भ में शुभ परिणाम मिल सकता है। हालांकि आपके लग्न में राहु की उपस्थिति के चलते छात्रों को ध्यान केंद्रित रखने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि राहु आपके जीवन में इस अवधि में भ्रम पैदा कर सकता है और भावनात्मक स्तर पर ध्यान भटकाने और आपके शिक्षा में रुकावट डालने की आशंका को दर्शाता है। इसके साथ प्रबल आशंका है कि राहु इस राशि के छात्र जातकों को उनके लक्ष्य से भी भटका सकता है।

इसके बाद उच्च शिक्षा, स्नातकोत्तर, या डॉक्टरेट कर रहे छात्रों के लिए साल का दूसरा भाग फलदायी रहने वाला है क्योंकि 1 मई 2024 के बाद दूसरे भाव में नवम भाव सक्रिय होने वाला है। इससे आपको शिक्षा के संदर्भ में शुभ और मनचाहे परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही आपको अपने शिक्षकों और गुरुओं का समर्थन में प्राप्त होगा। लेकिन, साल के अंत में आपको सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि आपका नवमेश और द्वितीयेश मंगल कर्क राशि में नीच का हो जाएगा और 20 अक्टूबर को आपका पंचम भाव पारिवारिक मुद्दों या दबाव के कारण आपकी पढ़ाई में बाधा डाल सकता है। इससे आपके पारिवारिक मुद्दों या किसी परेशानी के चलते आपकी पढ़ाई में विघ्न पड़ सकता है। साथ ही पढ़ाई में आपके लापरवाह रवैये, और आपके खराब प्रदर्शन से आपके शिक्षक भी आप से असंतुष्ट हो सकते हैं इसीलिए आपको सलाह दी जाती है कि पूरे वर्ष अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखें और अपने गुरु का आशीर्वाद लें।

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal): पारिवारिक जीवन

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) पारिवारिक जीवन के संदर्भ में इस बात के संकेत दे रहा है कि वर्ष 2024 आपके लिए एक शानदार वर्ष साबित होने वाला है क्योंकि आपके घरेलू जीवन और खुशियों के चतुर्थ भाव पर किसी भी हानिकारक ग्रह का प्रभाव नहीं है। आपका चौथा घर बुध ग्रह द्वारा शासित मिथुन राशि के अंतर्गत आता है और यह चंद्रमा के बाद सबसे तेज़ गति से चलने वाला ग्रह माना गया है इसीलिए इस वर्ष आपके घरेलू जीवन में तेजी से बदलाव आते नजर आएंगे। बुध के वक्री और अस्त होने के दौरान आपको अपने घरेलू जीवन के बारे में ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता पड़ सकती है। साथ ही आपको अपनी माँ का स्वास्थ्य भी थोड़ा परेशान कर सकता है क्योंकि वक्री और नीच का बुध आपके रिश्ते में गलतफहमी परेशानियां और आपकी मां के स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें वर्ष 2024 में बुध कई बार वक्री होगा। सबसे पहले 2 अप्रैल से 25 अप्रैल, 5 अगस्त से 29 अगस्त, 26 नवंबर से 16 दिसंबर होने जा रहा है इसीलिए इस दौरान और विशेष रूप से मार्च और अप्रैल के महीनों में आपको ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि इसका हानिकारक प्रभाव आपके जीवन में पड़ सकता है। इसके बाद 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच का समय आपके पारिवारिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान बुध उच्च राशि में स्थित होगा।

हालांकि आपका दूसरा भाग मेष राशि साल की पहली छमाही में बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के माध्यम से ज्यादा सक्रिय रहने वाली हैं। ऐसे में इस दौरान आपके परिवार में विवाह या किसी के जन्म से आपके परिवार का विस्तार होने की संभावना है। यानी कि आपके परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पारिवारिक सुख के लिए यह साल आपके लिए अनुकूल रहेगा।

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal): वैवाहिक जीवन

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal) के अनुसार इस वर्ष आपका वैवाहिक जीवन कुछ खास अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आपके सप्तम भाव में केतु का गोचर होने जा रहा है जो आपके वैवाहिक जीवन के लिए शुभ नहीं रहेगा। क्योंकि यह अलगाव का स्वाभाविक कारक है। ऐसे में आपको अपने अज्ञानी व्यवहार, अपने साथी की अनदेखी, या उनकी उपेक्षा करने के चलते, अपने वैवाहिक जीवन में तमाम परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। मुमकिन है कि इस अवधि में आप अपने जीवन साथी की जरूरतों को नजरअंदाज करें और यह आपके वैवाहिक जीवन में कलह की वजह बन सकता है। इस राशि के जो जातक अविवाहित हैं और शादी करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह समय सही नहीं होगा क्योंकि मुमकिन है कि इस अवधि में आप जिस साथी को चुने वह आपके लिए सही ना साबित हो और आपकी शादी किसी गलत व्यक्ति से हो सकती है।

आगे बढ़े तो आपका सप्तम भाव कन्या राशि मूल त्रिकोण राशि है और बुध तेज गति से चलने वाला ग्रह है इसीलिए यह आपकी भावनाओं और प्रेम जीवन में तेजी से बदलाव का कारण बनेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष बुध कई बार वक्री होने जा रहा है और बुध के वक्री होने के दौरान और दुर्बलता के चलते आपको अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को सावधानी से संभाल कर रखने की आवश्यकता पड़ेगी।

सबसे पहले बुध 2 अप्रैल से 25 अप्रैल तक वक्री रहेगा, फिर 5 अगस्त से 29 अगस्त तक वक्री रहेगा, फिर 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक वक्री रहेगा। इस अवधि में आपको विशेष सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी अन्यथा आपके रिश्ते में गलतफहमी, समझ की कमी, लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं। विशेष रूप से मार्च और अप्रैल के महीने में भावनात्मक रूप से आप अपने साथी से अलग होता महसूस कर सकते हैं क्योंकि इस दौरान बुध का हानिकारक प्रभाव आपके जीवन में देखने को मिलेगा। 23 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच का समय वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान बुध उच्च का रहने वाला है।

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal): प्रेम जीवन

मीन 2024 राशिफल प्रेम जीवन के संदर्भ में क्या भविष्यवाणी कर रहा है आइए जान लेते हैं। मीन राशि के जातक प्रेम जीवन के संदर्भ में थोड़े भावुकऔर संवेदनशील होते हैं। ऐसे में प्रेम जीवन के लिहाज से यह साल आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं नजर आ रहा है। आपके पांचवें भाव में राहु की उपस्थिति के चलते आपको जीवन में ढेरों विवाद और गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है और यहां तक कि दूसरों से आपको धोखा मिलने की भी आशंका है इसलिए आपको इस वर्ष ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता पड़ेगी।

इसके अलावा आप किसे डेट कर रहे हैं और किससे अपनी भावनाओं को उजागर कर रहे हैं इस बात पर भी आपको विशेष ध्यान रखना होगा। जुलाई का महीना रिश्तो के संदर्भ में अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान शुक्र और बुध जैसे शुभ ग्रह आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे इसीलिए इस राशि के जो जातक सिंगल हैं लेकिन उनका किसी पर क्रश (आकर्षण) है उनके लिए यह समय अनुकूल होगा। आप इस दौरान अपनी भावना सामने वाले व्यक्ति से व्यक्त कर सकते हैं और इस राशि के जो जातक पहले से किसी रिश्ते में है वह शादी के लिए विचार कर सकते हैं।

मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन के संदर्भ में साल के अंत तक 20 अक्टूबर से साल के अंत तक ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि 20 अक्टूबर को आपका द्वितीय और नवमेश मंगल कर्क राशि में अस्त हो जाएगा जो आपके प्रेम और रोमांस के पांचवे घर में है। यह दर्शाता है कि परिवार धर्म या समाज के मुद्दों के चलते आपको अपने प्रेम जीवन में परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको पहले से सलाह दी जाती है कि प्रेम के संदर्भ में मजबूती से खड़े रहें और चुनौतियों का सामना करें क्योंकि अंततः सब ठीक हो जाएगा।

मीन 2024 राशिफल (Meen 2024 Rashifal)- ज्योतिषीय उपाय

  • बृहस्पति के बीज मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें।
  • गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीले फूल चढ़ाएं।
  • गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें और उसमें जल चढ़ाएं।
  • मुमकिन हो तो गुरुवार के दिन व्रत अवश्य करें।
  • गुरुवार के दिन अपनी तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी में पीला नीलम रत्न धारण करें।
  • गुरुवार के दिन गाय को चने की दाल और गुड़ के आटे की लोई खिलाएं।
  • नियमित रूप से अपने पिता और गुरु का आशीर्वाद लें।
  • गुरुवार के दिन पुजारी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
More from the section: Horoscope 3602
Buy Today
Gemstones
Get gemstones Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Yantras
Get yantras Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Navagrah Yantras
Get Navagrah Yantras Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Rudraksha
Get rudraksha Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Today's Horoscope

Get your personalised horoscope based on your sign.

Select your Sign
Free Personalized Horoscope 2025
© Copyright 2025 AstroCAMP.com All Rights Reserved