• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Ask A Question
  • Child Report 2022
  • Raj Yoga Report
  • Career Counseling
Personalized
Horoscope

टैरो रीडिंग 2023: टैरो कार्ड से जानें 12 राशियों का वार्षिक भविष्यफल!

Author: टैरो वृषाली | Last Updated: Thu 11 Apr 2024 4:22:05 PM

टैरो रीडिंग 2023 से न केवल टैरो कार्ड को पढ़कर भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है बल्कि यह व्यक्ति के भविष्य का आकलन भी करता है। 2023 में आपके लिए क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं टैरो कार्ड? नए साल में क्या आप होंगे ख़ुश या बनेंगे सफल? या फिर पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में रहेंगे परेशान? आइए एस्ट्रोकैंप के इस विशेष आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए टैरो रीडिंग भविष्यफल।

पढ़ें टैरो रीडिंग 2023 और जानें अपना भविष्य!

Click Here To Read In English: Tarot Card Reading 2023

मेष राशि

टैरो रीडिंग 2023 के अनुसार, मेष राशि के जातकों ने साल 2022 में स्वयं को जानने और समझने का प्रयास किया था जिसमे वे सफल भी रहे। जैसा कि अब आप वर्ष 2023 में प्रवेश कर रहे हैं तो आप स्वयं के साथ समय बिताने के लिए एकांत पसंद कर सकते हैं क्योंकि आप खुद को दूसरों से बेहतर जानते हैं।

इस राशि के लोग अपनी भावनाओं को दिल में रखने से बचें और दूसरों के सामने इनको ज़ाहिर करने से न हिचकें। जीवन के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए योजना बनाकर चलें। इस दौरान आप उन लोगों से छुटकारा पाने के बारे में सोच सकते हैं जो आपको हीन भावना से भर देते हैं। हालांकि, साल 2023 आपके रिश्तों और दोस्ती में एक नई जान फूंक सकता है। अप्रैल के बाद से दोस्ती में आने वाले परिवर्तनों पर नज़र बनाए रखें। जो लोग शादीशुदा है उन्हें हर कदम पर पार्टनर का साथ देना होगा क्योंकि उन्हें अपने निजी जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

जो लोग नौकरी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं या जिन्हें करियर में सफलता नहीं मिल रही है तो अब समय आ गया है करियर में सही फैसला लेने का। इस दौरान आप वर्क फ्रॉम होम या हाइब्रिड मोड पर काम करने का मन बना सकते हैं, अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो अवश्य करें। आप जीवन के मूल्यों और भविष्य के उद्देश्यों को लेकर विचार-विमर्श करते नज़र आ सकते हैं। यदि आप तलाक लेने की योजना बना रहे हैं या फिर तलाक में देरी हो रही है तो सितंबर 2023 आपके लिए राहत लेकर आ सकता है।

इस वर्ष मेष राशि के जातकों के सामने कुछ समस्याएं आ सकती हैं, जिनके चलते इन्हें छिपकर कोई काम करना पड़ सकता है। मार्च के बाद आप उन प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं जिन्हें करना आपको अच्छा लगता है। यदि आपके बच्चे हैं तो इस दौरान वे आपके प्रेरणा के स्रोत होंगे।

जो लोग प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं या अपने रहन-सहन में सुधार करना चाहते हैं, वे लोग जून से प्रगति की उम्मीद कर सकते हैं। पिछले साल यदि आपने अपनी संपत्ति दान में दे दी थी या बेच दी थी तो साल 2023 की तिमाही के बाद इस सूची में और भी चीज़ें जुड़ सकती हैं जो आपको ख़ुशी देंगी।

मेष राशि के जातक आंतरिक रूप से सुकून तब पाएंगे जब ये अपने अंदर के बच्चे को जीवित रखेंगे। अगर आपको गिटार बजाना या स्टैंडअप कॉमेडी करना अच्छा लगता है तो आप वे सब चीज़ें करें ताकि जीवन में सकारात्मकता आए।

मई 2023, साल 2022 की अंतिम तिमाही में घटी घटनाओं की यादें ताज़ा कर सकता है इसलिए अगर ऐसा कोई काम है जिस पर मेहनत करने की आवश्यकता हो तो, अपने कदम पीछे न हटाएं। वर्ष 2023 में मेष राशिवालों का सारा ध्यान अपने पर होगा। इसलिए शांत रहें और इस साल आप जो भी समय एकांत में बिताएंगे वह भविष्य में काम आएगा।

यदि आपको 8 या 9 साल पहले कुछ पसंद था तो अब वह दोबारा आपके जीवन में दस्तक दे सकता है और ऐसे में आप उस पर अपना समय बिताते नज़र आ सकते हैं। साथ ही पेंटिंग, सोलो ट्रैवलिंग आदि को लेकर आपका प्यार एक बार फिर जाग सकता है।

कुल मिलाकर साल 2023 के अंत में आप पहले की तुलना में एक शांत इंसान बन जाएंगे और जीवन में आने वाली हर समस्या का सामना बिना धैर्य खोये करेंगे। क्रिसमस मनाते समय आप इस विचार में डूबे रहेंगे कि आप कितने बदल गए हैं।

ये भी पढ़ें: मेष राशिफल 2023

वृषभ राशि

टैरो रीडिंग 2023 इस बात की तरफ संकेत कर रही है कि जैसे-जैसे आप नए साल 2023 में प्रवेश करते जाएंगे आप अपने कौशलों का विकास करने के साथ-साथ खुद को तराशने के इच्छुक होते जाएंगे। पिछले साल यानी 2022 में आप बहुत सी चीज़ों के बारे में सोचने में व्यस्त थे और चीज़ों को लेकर स्पष्टता न के बराबर थी जबकि वर्ष 2023 आपको सच्चाई की तरफ लेकर जाएगा।

वृषभ राशि के जो जातक किसी अज्ञात बीमारी या किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें इससे राहत मिलेगी। इस राशि के छात्र किसी कोर्स में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा हासिल करने में सक्षम होंगे इसलिए अगर आप नई-नई चीज़ें सीखकर अपने कौशल में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इसके लिए ये साल अनुकूल है।

साल की पहली तिमाही में, आपके नजरिये और जीवन मूल्यों में बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में जिस गुस्से और निराशा को ये जातक अपने अंदर समेटे हुए बैठे थे वह बाहर आ सकता है।

फरवरी 2023 की शुरुआत में धन का प्रवाह सुगम रहेगा इसलिए इन जातकों को अगर पैसे से जुड़े मामलों में देरी का सामना करना पड़ रहा था तो अब ये समस्या दूर होगी। हालांकि, मज़बूत आर्थिक स्थिति के चलते व्यर्थ की चीज़ों की खरीदारी करने से बचें।

ये जातक सोशल मीडिया और समाज में, अपनी छवि को कैसे सुधारा जाएं, इसको लेकर विचारशील रहेंगे। इस समय आपको डिजिटल दुनिया से थोड़ी दूरी बनाने की सलाह दी जाती है। जीवन में अनुशासन का पालन करें क्योंकि ये सिर्फ इस साल ही नहीं बल्कि आने वाले सालों में भी सहायता करेगा।

इस साल वृषभ राशिवाले सीखेंगे कि ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ कैसे उठाया जाता है। लेकिन आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं इसलिए खुद की आलोचना करने के बजाय खुद से प्यार करें। साथ ही अपनी आदतों पर भी नज़र बनाए रखें।

वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में प्रवेश करने के बाद इन जातको को पता चलेगा कि जिन लोगों को आप कई सालों से जानते हैं वे आपकी परेशानी का कारण बने हुए हैं और ऐसे में अगर आप उनके साथ शांतिपूर्वक नहीं रह पाते हैं तो जीवन में उनको पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ना ही बेहतर रहेगा। हालांकि, वृषभ राशि वालों को अपने शब्दों का चयन भी सोच-समझकर करना होगा।

दूसरी तिमाही के दौरान, इस राशि के लोग या तो तोहफे ले रहे होंगे या दूसरे लोगों को उपहार दे रहे होंगे या फिर दान कर रहे होंगे। आपका पारिवारिक जीवन बेहद अहम रहेगा क्योंकि इस दौरान परिवार का ध्यान आपकी तरफ होगा चाहे वे सकारात्मक या नकारात्मक रूप से ही क्यों न हो।

वर्ष 2023 का उत्तरार्ध घरेलू जीवन के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। इन जातकों को परिवार के साथ रहने का मौका मिल सकता है। अगर आप होमटाउन से दूर रहते हैं तो आप घर जा सकते हैं। किसी भी चीज़ के ज्यादा सेवन और लत लगने वाली वस्तुओं को खाने से बचें। इसके अलावा अस्वस्थ भोजन को खाने से परहेज़ करें। संभव हो तो, जून माह के आसपास किसी डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि हेल्थ इज़ वेल्थ।

अगस्त 2023 में आप खुद को तनाव या निराशा में फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। ऐसे में इस परिस्थिति से बाहर आने के लिए उम्मीद की किरण बरकरार रखें। नवंबर और दिसंबर के महीने हीलिंग के नज़रिये से अनुकूल रहेंगे।

यह भी पढ़ें: वृषभ राशिफल 2023

मिथुन राशि

टैरो रीडिंग 2023 भविष्यवाणी कहती है कि पिछले साल यानी 2022 में इन जातकों ने अपनी क्षमताओं और योग्यताओं के दायरे से बाहर आने में स्वयं को सक्षम बनाया और इस साल ये जातक अपने अतीत को याद करेंगे और खुद पर गर्व महसूस करेंगे।

वर्ष 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा आप काम के प्रति दृढ निश्चयी होंगे जिसके चलते लोग आपको लीडर के रूप में देखना पसंद करेंगे। ये जातक ऐसे किसी रिश्ते से बाहर निकलने का प्रयास कर सकते हैं जो इनके लिए हानिकारक है।

वर्ष की पहली तिमाही में, ये जातक बैंक या दोस्तों से उधार लिये गए पैसों के बारे में सोच-विचार करते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में अन्य लोगों के पास मौजूद असीम संसाधन आपको आकर्षित कर सकते हैं जिसका असर आप पर देखने को मिल सकता है।

मिथुन राशि के जातकों को अपने आप से सवाल करना चाहिए कि किस चीज़ की वजह से आप पेशेवर जीवन में असुरक्षित महसूस करते हैं। यह आपको एक अच्छी योजना बनाने और उसी के अनुसार चलने में सहायता करेगा। इस वर्ष वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके रिश्ते आपकी तरक्की के रास्ते में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।

साल की दूसरी तिमाही में, ये जातक व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देंगे। ज्योतिष, साइकोलॉजी, ह्यूमन बिहेवियर आदि में मिथुन राशि वालों की रुचि हो सकती है। ऐसे में इन लोगों को अपनी आंतरिक दुनिया और बाहरी दुनिया के बीच संतुलन बैठाने की कोशिश करनी होगी।

किसी भी विषय में जब आप दूसरे लोगों से मान्यता लेना बंद कर देंगे तब आपको संतुष्टि मिलेगी। इस राशि के जातकों की लव लाइफ और वर्क लाइफ दोनों में ही एक नई ऊर्जा का संचार देखने को मिलेगा।

मिथुन राशि के जो जातक 2023 की शुरुआत में कभी अति उत्साहित तो कभी सुस्त महसूस कर रहे थे तो आपको बता दें कि आप बिल्कुल ठीक हैं। हालांकि, जिन जातकों को लग रहा है कि वे कार्यक्षेत्र पर क्षमता से ज्यादा काम कर रहे हैं तो आपको संतुलन बनाने की सलाह दी जाती है।

तीसरी तिमाही के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। संभावना है कि आपको डी-स्ट्रेस और डीटॉक्स थेरेपी लेने की ज़रूरत पड़ेगी। मानसिक शांति के लिए आप मनोविश्लेषण के जनक फ्रायड की थ्योरी भी पढ़ सकते हैं। इसमें आपके आसपास के लोग सहायता कर सकते हैं। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जो जातक विदेश यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए ये वर्ष अनुकूल है। वहीं जो लोग 40 की उम्र के अंतिम पड़ाव में हैं और किसी विशेष क्षेत्र में डिप्लोमा हासिल करना चाहते हैं तो इस साल वे ऐसा कर सकते हैं। मिथुन राशि के जातक इस साल खुद पर विश्वास करना सीखेंगे।

यह भी पढ़ें: मिथुन राशिफल 2023

कर्क राशि

टैरो रीडिंग 2023 भविष्यवाणी कहती है कि साल 2023 में कर्क राशि के जातकों में समाज और सोशल मीडिया में अपनी छवि को चमकाने की इच्छा प्रबल हो सकती है। वर्ष 2022 में जहाँ आप स्वयं में ही खोये रहे, वहीं 2023 की पहली तिमाही के अंत तक आप एकदम तरोताज़ा महसूस करेंगे। अब आप ये अच्छी तरह से समझ सकेंगे कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ना है।

साल की पहली तिमाही इन जातकों के लिए राहत की सांस लेकर आएगी क्योंकि आपके दिलो-दिमाग में चल रही उठापटक दूर होगी। इन जातकों को करियर में सफलता पाने के लिए करियर पर ध्यान देने की जरूरत महसूस हो सकती है। साल 2023 के दौरान ये जातक अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

क्या मैं अपने जीवन को बेहतर बनाने में सक्षम हूँ? कर्क राशि के जातकों को ये सवाल अपने आप से पूछना चाहिए क्योंकि इससे आपको जीवन के मूल्यों को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। दूसरे लोगों से वित्त, मोर्टगेज आदि के प्रबंधन को सीखने का प्रयास करें। अपने भविष्य के बारे में सोचना शुरू करें।

साल की दूसरी तिमाही में आपका जीवन वापस पटरी पर लौट सकता है। हालांकि, इन जातकों को परिवार की तरफ से थोड़ी निराशा का अनुभव हो सकता है। ऐसे में आप उनसे दूरी बना सकते हैं और संभव है कि आप घर भी बेच सकते हैं। लेकिन यदि आप बेहद भावुक हैं तो किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचें। आप चाहें तो किसी से सलाह ले सकते हैं।

हाल ही में, अगर आपने कोई व्यापार शुरू किया है तो आपको अच्छे ग्राहक मिलेंगे जिसके फलस्वरूप ये जातक अपने काम को आनंद के साथ करेंगे। इस दौरान ज़रुरत पड़ने पर आप इंटर्न भी रख सकते हैं या फिर अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं।

साल के तीसरे चरण में इन जातकों को महसूस हो सकता है कि आपके सहकर्मी या साथी आपसे जलते हैं। हालांकि, अपना काम निडर होकर करें। सलाह दी जाती है कि स्वयं को हाइड्रेट रखें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। साथ ही इस साल अपना चेकअप जरूर कराएं।

यह भी पढ़ें: कर्क राशिफल 2023

सिंह राशि

टैरो रीडिंग 2023 के अनुसार, सिंह राशि के जातक इस साल जिस भी काम को हाथ लगाएंगे उसमें सफलता हासिल करेंगे। वर्ष 2023 इन जातकों के लिए खुशियां और उत्साह लेकर आएगा जिसके चलते साल के आख़िरी में ये लोग खुद को आत्मविश्वास से भरा महसूस करेंगे।

सिंह राशिवालों को पिछले साल ने सिखाया कि किसी काम को विभिन्न तरीकों से करने के साथ-साथ समय को कैसे मैनेज किया जाता है, जिससे जातक हर चीज़ या काम को बराबरी से समय दे पाए। साल 2023 में ये जातक निश्चित रूप से अपने करियर का विस्तार करते हुए नज़र आएंगे और खुद को कुछ विशेष क्षेत्रों में काम करते हुए देखेंगे।

2023 की पहली तिमाही में इन जातकों को राहत महसूस होगी। यदि आपने अचानक से नौकरी छोड़ी है या हाल ही में आपका ब्रेकअप हुआ है तो निराशा न हों क्योंकि आने वाले समय में जीवन आपको ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। इन जातकों के करियर और रिलेशनशिप में एक बड़ा बदलाव आया है, इसलिए सिंह राशिवालों को ध्यान में रखना होगा कि पुराने अध्याय के अंत के बाद ही नए अध्याय की शुरुआत होती है। आपको नई शुरुआत करने के लिए साहस जुटाना होगा। इस साल समाज और सोशल मीडिया पर अपनी छवि को बनाए रखने पर ध्यान दें। बाहर आना-जाना शुरू करें। लोगों से मिलें।

साल की दूसरी तिमाही में इन जातकों को सेहत पर ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको मन में होने वाली उथल-पुथल या शरीर से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी पर नज़र बनाए रखनी होगी। आपको सलाह दी जाती है कि आप जो भी कार्य करें उसे पूरी ऊर्जा के साथ करें।

आपको पार्टनर समेत दूसरे लोगों के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको तालमेल बिठाने में समस्या हो सकती है जिसके चलते मतभेद होने की आशंका है। आप अत्यधिक भावुक हो सकते हैं इसलिए जीवन में इन सब समस्याओं का समाधान करने के बाद ही आगे बढ़ें।

जो लोग उच्च शिक्षा जारी रखना चाहते हैं, वे लोग इस दौरान ऐसा कर सकते हैं। यदि आप कॉलेज में पढ़ते हैं तो आप पढ़ाई में सफलता हासिल करेंगे। जिन लोगों के साथ आप बातचीत करते हैं या जो आपके करीब हैं वे लोग जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको अच्छी सलाह देंगे और उनका मार्गदर्शन विभिन्न क्षेत्रों में आपकी सहायता करेगा।

साल 2023 की अंतिम तिमाही में ये जातक खुद को एक आज़ाद पक्षी की तरह महसूस करेंगे। जनवरी 2023 में कुछ ऐसी परिस्थितियां घट सकती हैं जिन पर अक्टूबर महीने के आसपास आपको दोबारा सोचना पड़ सकता है। घर में नया पालतू जानवर आने की संभावना है।

अंतिम तिमाही में, यदि आपका कोई कार्य कानून से जुड़ा है या किसी मामले में कानून के फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं तो उसमे देरी होने की आशंका है जिसके परिणामस्वरूप आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। इन जातकों को हाथ आने वाले अवसरों का लाभ उठाना होगा। साथ ही, नई-नई चीज़ों को सीखने की उत्सुकता अपने अंदर बनाए रखने की ज़रूरत होगी।

यह भी पढ़ें: सिंह राशिफल 2023

कन्या राशि

साल 2023 में कन्या राशि के जातक चीज़ों के प्रति जागरूक रहने का प्रयास करेंगे। पिछले साल रचनात्मकता से जुड़ी आपने कई चीज़ें सीखी लेकिन ये साल आपको अपेक्षाओं से ज्यादा प्रदान कर सकता है। हालांकि, वर्ष 2023 में इन जातकों का रुझान स्वास्थ्य, फिटनेस और धार्मिक अनुष्ठानों में हो सकता है और कई बार सेहत को लेकर बेहद गंभीर हो सकते हैं।

यदि आपकी संतान मुश्किल समय से जूझ रही थी तो इस वर्ष उन परेशानियों से राहत मिल सकती है।

वर्ष की पहली दो तिमाही आपके लिए खुशियों और उत्साह से भरी रह सकती हैं, विशेषरूप से अगर आप धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे थे। इस राशि के जिन जातकों के ऊपर कर्ज़ बकाया है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप नए तरीके खोजेंगे। इस दौरान फ़िज़ूलख़र्ची करने के बजाय पैसों की बचत करें।

इस साल आप कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं होंगे जिसके परिणामस्वरूप आप खुद को परेशानी में घिरा हुआ पा सकते हैं। इन जातकों को अपने रिश्ते को परिपक्वता के साथ संभालना होगा। हर कदम पर जीवनसाथी की मदद और उनका समर्थन करने के बारे में आपको विचार करना होगा।

2023 की तीसरी तिमाही में इन जातकों को नए-नए आइडियाज आएंगे। साथ ही, आप आध्यात्मिकता का रुख करेंगे और जीवन जीने के तौर-तरीकों को समझने की कोशिश करेंगे। इस दौरान आपको अकेलापन अच्छा लगेगा। टैरो रीडिंग 2023 भविष्यवाणी के अनुसार, इन जातकों का झुकाव अध्यात्म की तरफ हो सकता है और आप आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे। इस बात का ध्यान रखें कि डर को अपने पर हावी न होने दें।

साल की अंतिम तिमाही के दौरान आप उन प्रोजेक्ट्स पर विचार कर सकते हैं जिनमें आपने अपनी रचनात्मकता दिखाई है। इस दौरान यदि आपने कोई ऐसा काम किया है जिससे आपका जीवन पूर्णता की भावना से भर गया हो, तो ऐसे में ये अवधि शानदार रहने वाली है। सुनिश्चित करें कि किसी भी काम या बात को लेकर आपका इरादा नेक है तभी आगे बढ़ें। उदारहण के तौर पर- जनवरी 2023 में अगर आपने बालों पर गुलाबी रंग किया है तो ज़रूरी नहीं कि दिसंबर 2023 में भी आप यही रंग बालों पर करें। इस साल पैतृक संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि इन भौतिक सुखों में लिप्त होने से बचें और धन की बचत करें।

यह भी पढ़ें: कन्या राशिफल 2023

तुला राशि

टैरो रीडिंग 2023 के अनुसार, पिछले साल तुला राशि के जातक ज्यादातर अकेला रहना पसंद करते थे और ऐसे में ये रहस्यमयी बनते जा रहे थे। ये जातक चाहते थे कि जितना संभव हो सके अपने जीवन को निजी रखें जिससे कोई दूसरा व्यक्ति इनकी कमज़ोरियों का फायदा न उठा पाये। करियर या कामकाज में लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से आपके व्यक्तित्व में बदलाव आया है। तुला राशिवालों को संतुलन बनाकर आगे बढ़ना होगा और अस्त-व्यस्त हुई चीज़ों या हालातों को सही तरीके से संभालना होगा। साल 2023 में ये लोग अपनी सफलता को दुनिया के सामने एक अलग तरीके से रखेंगे।

साल की पहली तिमाही में आप रचनात्मक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे जिसकी बदौलत इन लोगों को अपने साथियों या मैनेजर की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। इस समय तुला राशि के जातक अपने लिए उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं और ऐसे में, इन लोगों का जीवन फलने-फूलने लगेगा।

इस साल आपको किसी बुरी आदत से छुटकारा मिल सकता है। तुला राशिवाले अगर ठान लेते हैं तो ये लोग साल की अंतिम तिमाही तक बुरे व्यवहार, आदत या लत से आज़ाद हो सकते हैं।

इन जातकों को बेकार के कामों में धन खर्च करने से बचना होगा क्योंकि आपको अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ सकता है।

आपके जीवन में जो भी रिश्ते हैं उन्हें मज़बूत बनाए रखने का प्रयास करें। इस साल आपकी मुलाकात अपने जीवनसाथी से हो सकती है और जो लोग पहले से शादीशुदा हैं तो वर्ष 2023 उनके प्रेम की परीक्षा ले सकता है। दूसरी तरफ, एक बेहतर भविष्य आपका इंतज़ार कर रहा है इसलिए धैर्य रखें।

साल 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान आपको सेहत के लिहाज़ से एक नियमित दिनचर्या बनाने की ज़रुरत महसूस हो सकती है। इसलिए स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। स्वस्थ जीवनशैली का पालन करें। जिम जाएं और आलस्य को त्याग दें। छोटे से शुरुआत करें क्योंकि आपको लंबा सफर तय करना है।

तुला राशि के कुछ जातक नौकरी छोड़ सकते हैं और किसी नई चीज़ की शुरुआत कर सकते हैं।

आत्म-विश्लेषण करें और दूसरे लोगों की हद से ज्यादा आलोचना करने से बचें। थोड़ा रुकें और अपनी पिछली गलतियों के परिणामों को याद करें क्योंकि ये समय आत्म-साक्षत्कार का है।

तीसरी तिमाही में, ये जातक थोड़े बैचैन नज़र आ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर- यदि आपकी अपनी कंपनी है तो आप कर्मचारी के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं और आपको उनसे क्या उम्मीदें हैं इससे अवगत करा सकते हैं। ऐसे में ये जातक कंपनी की नींव मज़बूत करने के लिए काम करते दिखाई देंगे। गुस्सा होने से बचें और किसी को भी ऐसा कुछ न कहें जिसका पछतावा आपको बाद में हो।

आपने अपना जो समय और ऊर्जा उच्च शिक्षा या आध्यात्मिकता में लगाया है, वह निश्चित रूप से आपके काम आएगा। जीवन में ऐसे गुरु की तलाश करें जिससे आप सलाह ले सकें।

तुला राशि के जातकों के लिए, यह समय लंबी अवधि तक चलने वाले कार्यों को करने का है इसलिए कमर कस लें। साथ ही, ये अवधि नई-नई चीज़ों को सीखने के लिए अनुकूल है।

तुला राशि वालों को अपने और पार्टनर के रिश्ते पर ध्यान देना होगा। आपसी तालमेल बेहतर बनाना होगा और एक-दूसरे को जानने-समझने का प्रयास करना होगा। लेकिन, ये न भूलें कि बातचीत ही सफलता की चाबी है।

साल की चौथी तिमाही में, आप जीवन में आने वाले बदलावों को जल्दी से स्वीकार नहीं कर पाएंगे। ये बदलाव आपकी रचनात्मकता और वित्त के क्षेत्र में आ सकते हैं। ऐसे में आपकी अंतरात्मा आपको राह दिखा सकती है और अगर आपको इन्हें स्वीकारने के लिए थोड़ा समय चाहिए तो पूरा समय लें। दिसंबर 2023 में आपकी दोस्ती और सामाजिक मेलजोल चरम पर होंगे।

यह भी पढ़ें: तुला राशिफल 2023

वृश्चिक राशि

टैरो रीडिंग 2023 भविष्यवाणी कहती है कि वर्ष 2023 आपके लिए इस दशक का सबसे यादगार साल साबित होने वाला है।

साल 2023 की पहली तिमाही में आपके सपनों को पंख लग सकते हैं। इस दौरान इन जातकों को अध्यात्म के प्रति रूचि विकसित करने और बेहतर भविष्य का निर्माण करने के लिए योजना बनाकर चलना होगा। अपने डर को काबू करते हुए सच का सामना करना होगा। मार्च 2023 के अंत में आपको महसूस होगा कि आपके लिए आसपास का माहौल कितनी अहमियत रखता है। आप जीवन में भाई-बहन, परिवार और पड़ोसी के महत्व को समझेंगे और इसके बाद थोड़ा स्वतंत्र महसूस करेंगे। ऐसे में आप खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनेंगे।

वृश्चिक राशि के जातकों ने अगर दूसरों से पैसा उधार लिया है तो अब उन्हें उसे लौटाने के बारे में विचार करना होगा। इस दौरान अपने धन का प्रबंधन सही से करें और यदि कड़ी मेहनत भी आपको करनी पड़ती है तो करें, कदम पीछे न खींचें।

जिन जातकों के बच्चे हैं वे अपनी संतान के साथ प्यार से पेश आएं। जो लोग कोई रचनात्मक काम कर रहे हैं तो उनके रास्ते में समस्याएं आ सकती हैं लेकिन रुके नहीं, अपने लक्ष्य का पीछा करते रहें।

इसके अलावा, साल की दूसरी तिमाही में इन जातकों को नई पार्टनरशिप मिल सकती है। जो लोग शादी के बंधन में बंधने का विचार कर रहे हैं तो मई 2023 श्रेष्ठ है। आपकी मुलाकात कुछ बुद्धिमान लोगों से हो सकती है।

यदि कोई क़ानूनी मामला चल रहा है या कोई रुकावट आ रही है तो अप्रैल 2023 के बाद से इस तरह की समस्याओं का अंत होगा। लेकिन तब तक आपको वाणी पर नियंत्रण रखने और ऐसा कोई भी काम न करने की सलाह दी जाती है जो कानून के विरुद्ध हो। जीवन में आने वाले प्रत्येक अवसर को स्वीकार करें, अन्यथा आपकी प्रगति रुक सकती है। 2023 में ये लोग पारिवारिक जीवन का आनंद लेते दिखाई देंगे और ऐसे में घरेलू जीवन के प्रति इनका नजरिया अब बदल जाएगा।

साल 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान आपको काम या रिश्ते के प्रति प्रतिबद्ध होने की सलाह दी जाती है। यदि आप टीवी को देखते हुए बोर हो गए हैं तो ये समय है कुछ नया करने का। इस दौरान आप वह सब करें जिससे आपको ख़ुशी मिलती है। समाज में होने वाली गतिविधियों में भाग लें और अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो डॉक्टर से परामर्श करें। जीवन में सीखने के लिए बहुत कुछ है इसलिए शांत न बैठें।

साल की अंतिम तिमाही आपके लिए कई अवसर लेकर आएगी जिनका इंतज़ार आपको अर्से से था। जो जातक कहीं घूमने-फिरने जाना चाहते हैं वे दिसंबर 2023 के बाद की योजना बनाएं। अगर आप तनाव से ग्रस्त हैं तो कुछ ऐसा करें जिससे आपका जीवन खुशियों और उत्साह से भर जाए। जीवन को लेकर अपना नजरिया बदलें क्योंकि इसकी आपको ज़रुरत है। इस राशि के छात्रों को टीचर्स के साथ मतभेद से बचना होगा। इस राशि के नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर सराहना मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: वृश्चिक राशिफल 2023

धनु राशि

पिछले साल यानी 2022 में आपका सारा ध्यान व्यक्तिगत और मानसिक विकास पर था। मन और शरीर को एक सूत्र में बांधना इन जातकों के लिए जरूरी कार्य था। मगर इस साल की पहली तिमाही की शुरुआत आप बेहद उत्साह से करेंगे। धन से जुड़े क्षेत्र में जो भी समस्या आएगी वह खुद-ब-खुद सुलझ जाएगी। 2023 की अंतिम तिमाही में आप किसी बड़े बदलाव का सामना करेंगे जो आपके लिए अच्छा साबित होगा और आपके लिए सुकून और आराम की स्थिति लेकर आएगा। इस समय काल में इन जातकों के जीवन में भाई-बहन और समाज विशेष रूप से मायने रखेगा। दूसरे शब्दों में कहें तो, आपका व्यक्तित्व इन सब लोगों से बेहद प्रभावित रहेगा। इसी के साथ, ये लोग एक नए चक्र में प्रवेश करेंगे।

टैरो रीडिंग 2023 भविष्यफल के अनुसार, स्वास्थ्य से जुड़े लक्ष्यों को पाने के लिए आप नए-नए तरीके तराशते नज़र आएंगे। साल की दूसरी तिमाही आपको खुद के करीब लाने में मददगार साबित होगी। धनु राशि के जातकों के लिए, यह समय अपने आपको प्राथमिकता देने का है इसलिए इस बारे में ज्यादा मत सोचें कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचेंगे। ऐसे में आप उस समूह से खुद को दूर कर सकते हैं जिसका हिस्सा बनना कभी आपको पसंद था।

अगर आप माता-पिता बनना चाहते हैं तो ये साल इसके लिए अनुकूल रहेगा। पार्टनर के साथ यदि कोई विवाद या मतभेद चल रहा था तो साल 2023 में उसका समाधान होगा। पार्टनर को बार-बार गुस्सा आने की समस्या भी दूर होगी।

इन जातकों के गृहस्थ जीवन के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी कई बदलाव आने की संभावना है। पिछले साल यदि आपने किसी क्षेत्र में कोई सफलता हासिल की थी और अब आप चाहते हैं कि उसे कलात्मक रूप से लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाए तो ज़रूर करें। किसी बात को लेकर स्पष्टता की कमी इस साल धनु राशि वालों के लिए बाधा बन सकती है। धन, पैतृक संपत्ति या संपत्ति को गिरवी रखना आदि विषयों में यदि आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो यह समय है इस बारे में सब कुछ जानने का क्योंकि ये आपकी मानसिक स्थिति के लिए बेहद ज़रूरी है। जो जातक निराशा के अंधेरे से घिरे हैं, उन्हें अब किसी की मदद लेकर जल्द से जल्द इस निराशा से बाहर आना चाहिए। बस आपको केवल ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा जो आपके सामने कुछ और, पीठ पीछे कुछ और हों। पिछले साल, हो सकता है कि आप अपने परिवार में किसी ऐसे शख्स से मिले हों जिसके साथ आपने कई मज़ेदार ओर खुबसूरत यादें बनाई होंगी। इस साल वे यादें दोबारा ताज़ा हो सकती हैं।

वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में आप उन चीज़ों के बारे में विचार कर सकते हैं, जिसने आपको भावनात्मक चोट पहुंचाई हैं। आप उन चीज़ों को पहचानें और स्वीकार करें। जो चीज़ें या रिश्ते आपके लिए ठीक नहीं थे, अब वे आपसे दूर हो चुके हैं। इन जातकों की भावनाओं ने भी इनके शरीर को काफ़ी प्रभावित किया है लेकिन अब समय है अपने शरीर पर ध्यान देने का। जो जातक किसी नए व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो अगस्त 2023 में करना अनुकूल साबित होगा।

प्रेम जीवन के लिहाज से धनु राशि वालों का सारा ध्यान डेटिंग और रोमांस पर होगा। पिछले साल अक्टूबर महीने के दौरान आपने जिन परिस्थितियों का सामना किया था, संभव है कि एक बार फिर आपको उनसे गुजरना पड़ेगा और ऐसे में आपको इसका ख़ामियाजा भुगतना पड़ सकता है। नए लोगों से मिलें लेकिन उनसे किसी तरह की उम्मीद न लगाएं। ऐसी किसी भी परिस्थिति में फंसने से बचें जो एक सुरक्षित भविष्य का वादा न करती हो। इस बात की प्रबल संभावना है कि आप किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं। इस राशि के जो जातक पहले से रिलेशनशिप में हैं लेकिन रिश्ता आगे नहीं बढ़ पा रहा है, वे लोग मैरिज काउंसलर से सलाह ले सकते हैं। यदि आपका पिछले साल ब्रेकअप हुआ है तो 2023 आपके ज़ख्मों पर मरहम काम कर सकता है।

वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में आप देखेंगे कि शिक्षा और कार्य क्षेत्र में चीज़ें बेहतर हो रही हैं। धनु राशि के जातकों को इस साल नौकरी न छोड़ने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। इन जातकों को विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: धनु राशिफल 2023

मकर राशि

टैरो रीडिंग 2023 के अनुसार, मकर राशि के जातकों ने पिछले साल काफ़ी उतार-चढ़ाव और समस्याओं का सामना किया है इसलिए इस साल सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए तैयार हो जाएं। इस दौरान आप बेहद शक्तिशाली महसूस करेंगे। पिछला साल उथल-पुथल से भरा था लेकिन इस साल आपके व्यक्तित्व में कई बदलाव आएंगे। साथ ही मानसिक स्थिति में भी महत्वपूर्ण परिवर्तन दिखाई देंगे। घर-परिवार में ये जातक खुश महसूस कर सकते हैं और जश्न भी मना सकते हैं।

साल 2023 की पहली तिमाही आपको सपने जैसी लग सकती है। इस दौरान आप तीव्र ऊर्जा महसूस करेंगे। ऐसे में आपको वह सब चीज़ें करने सलाह दी जाती है, जिनसे आपको ख़ुशी मिलती है। जिन लोगों को आप अपने जीवन में महत्व दे रहे हैं तो क्या बदले में सामने वाला भी आपको और आपकी भावनाओं को उतना ही महत्व देता है, अगर ये सवाल आप किसी से पूछना चाहते हैं और हिचकिचा रहे हैं तो संभव है कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं। इसलिए जो आपको ठीक लगे करें।

दूसरी तिमाही में धनु राशि वालों के लिए परिवार ही सब कुछ होगा। ऐसे में आप अपने जन्मस्थान या होमटाउन के प्रति लगाव महसूस करेंगे। संभव है कि ये जातक घर वापस आ सकते हैं और थोड़े समय के लिए अपने माता-पिता के साथ रहेंगे। यदि आप घर में किसी पालतू जानवर को लाना चाहते हैं तो ये साल इसके लिए उपयुक्त है। सबके साथ अच्छे से पेश आएं। अगर आप काम में किसी समस्या का अनुभव करते हैं तो बेफिक्र रहें। समय के साथ समस्याओं का अंत होगा। यदि आप गृहिणी हैं तो आप घर से कोई व्यापार शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।

अगर आप कुछ रचनात्मक या कुछ नया करना चाहते हैं तो आपको इस क्षेत्र में विस्तार देखने को मिलेगा। इसमें आपको परिवार का भी सहयोग मिलेगा। जो लोग संतान प्राप्ति की चाह रखते हैं उनके लिए ये साल अच्छा रहेगा।

खुद के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करें। हालांकि, आलस्य आपके रास्ते की बाधा बन सकता है, इसलिए आलस्य बिलकुल न करें।

वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में ये जातक अपने घर में कोई सेटअप लगा सकते हैं। यदि पहले आपकी रूचि किसी कलात्मक क्षेत्र में थी तो अब ये रुचि दोबारा जाग सकती है। संचार और कला के क्षेत्र में भी कुछ विशेष हो सकता है। इस साल आप मल्टीटास्किंग मूड में नहीं दिखाई देंगे इसलिए आराम करें और खुद को आकर्षक बनाने पर ध्यान दें।

आपका जीवन प्रेम से भरा रहेगा और इस दौरान आपकी हर इच्छा पूरी होगी। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि केवल सही और विश्वसनीय स्रोतों से मिलने वाली खबर पर ही भरोसा करें। साल 2023 के अंत तक आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।

इस समय आपके जीवन में बहुत सारी चीज़ें एक साथ हो रही होंगी इसलिए किसी भी तरह के दबाव में न आएं। अपने लिए एक साधारण दिनचर्या बनाएं और उसका पालन करें। इस समय आप ऊर्जावान रहेंगे तो इस ऊर्जा का इस्तेमाल अच्छे कामों के लिए करें।

साल 2023 के अंतिम तीन महीने इन जातकों के लिए रोमांच से भरे रहने वाले हैं। आपको अचानक से कोई काम करना पड़ सकता है और यदि इस काम में किसी परिवर्तन की आवश्यकता है तो हिचकें नहीं। नवंबर 2023 के दौरान आप शारीरिक गतिविधियों जैसे व्यायाम, वॉक आदि को करना पसंद कर सकते हैं। दुनिया के सामने खुद के नए संस्करण को रखें। साथ ही साल 2023 की शुरुआत में हुई चीज़ों पर एक बार फिर से विचार करें। आप उन चीज़ों या लोगों से खुद को दूर कर सकते हैं जो आपके लायक नहीं है।

यह भी पढ़ें: मकर राशिफल 2023

कुंभ राशि

वर्ष 2023 में आपके सभी आइडियाज सफल होंगे। इस समय आप अपनी चमक बिखेरते नज़र आएंगे। टैरो कार्ड में स्टार कार्ड कुंभ राशि वालों के अच्छे समय की तरफ इशारा कर रहा है।

2023 में आपका सारा ध्यान व्यक्तिगत विकास पर होगा। इस राशि के जातक अपने आप में कई बदलाव लेकर आएंगे, जिसके चलते सुकून और शांति पाने के लिए आप लोग दूसरों के लिए सीमाएं निर्धारित करेंगे। ऐसे में ये जातक अपने लिए एक नई शुरुआत भी करेंगे।

साल 2023 की तिमाही आपके रिलेशनशिप के लिए अच्छा समय लेकर आ सकती है। इस दौरान कुंभ राशि वालों के रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। इस बात की प्रबल संभावना है कि जो लोग सिंगल हैं उनकी मुलाकाल अपने जीवनसाथी से हो सकती है। साथ ही इन लोगों का झुकाव रचनात्मक क्षेत्रों में हो सकता है और अगर आप इससे जुड़े क्षेत्रों में काम करते हैं तो ये आपके लिए फलदायी साबित होगा।

मगर कुंभ राशि वाले अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच थोड़ा आराम करना न भूलें। याद रखें कि इस दौरान जो भी घटनाएं घटेंगी, वे दिसंबर 2023 में दोबारा आपके पास लौटकर आ सकती हैं।

टैरो रीडिंग 2023 भविष्यवाणी कुंभ राशि के जातकों को सलाह देती है कि दूसरी तिमाही में यानी अप्रैल से लेकर जून तक की अवधि में धन संबंधित मामलों पर नज़र बनाए रखें। धन करने खर्च के साथ-साथ थोड़ी सी बचत भी करें। यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए 2023 अनुकूल रहेगा।

संभव है कि ये लोग घर की साज-सज्जा या घर पर पैसा ख़र्च करते दिखाई दें। इस दौरान आपका घर एक ऐसा स्थान होगा जो आपको शांति देगा इसलिए इन जातकों का ध्यान घर पर केंद्रित होगा और यदि आपके परिवार का कोई व्यापार है तो प्रबल संभावना है कि आप भी फ़ैमिली बिज़नेस ज्वाइन कर सकते हैं।

वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान कुंभ राशि के नौकरीपेशा जातक अपनी मौजूदा नौकरी को छोड़ें या नहीं, इस बारे में पुनः सोच-विचार कर सकते हैं। इस राशि के लोग या तो काम से थोड़े समय के लिए दूरी बना सकते हैं या फिर उस फील्ड को ही बदल सकते हैं, जिसमें वह काम कर रहे हैं। इन जातकों को अपनी दिनचर्या को भी दोबारा व्यवस्थित करने की जरूरत है।

अगर आपने हाल ही में कोई नई कंपनी को ज्वाइन की है तो आपको अपनी योग्यता साबित करने के कई मौके मिलेंगे। हालांकि, इस दौरान कुंभ राशि के लोग या तो ऊर्जा से भरे रहेंगे या फिर सुस्त नज़र आएंगे। ऐसे में अपने लक्ष्यों के प्रति केंद्रित रहें और ध्यान इधर-उधर ध्यान भटकाने से बचें। साथ ही इस दौरान अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इस राशि के जो जातक अपने शरीर को शेपअप करना चाहते हैं या फिट शरीर की चाह रखते हैं तो यह तिमाही मददगार साबित हो सकती है

इस दौरान आपके जीवन में प्यार ही प्यार होगा। अक्टूबर से दिसंबर यानी साल 2023 की अंतिम तिमाही के दौरान ये जातक अपने समय और ऊर्जा वहीं ख़र्च करेंगे जहाँ संतुष्टि मिलेगी क्योंकि आप चीज़ों को बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। अगर कोई आपसे प्रेम करता है तो उसे स्वीकार कर लें क्योंकि आप इसके हक़दार हैं। ये आपके धैर्य का ही पुरस्कार है।

यह भी पढ़ें: कुंभ राशिफल 2023

मीन राशि

टैरो रीडिंग 2023 के अनुसार, पिछले साल के दौरान मीन राशि वाले अपनी परेशानियों से बाहर आने के बारे में सोच रहे थे लेकिन 2023 में ये लोग ईश्वर के प्रति समर्पित दिखाई दे सकते हैं। ये जातक इस वर्ष पिछले साल से ज्यादा जिम्मेदार नज़र आएंगे।

साल 2023 की पहली तिमाही के दौरान आप खुद को मेच्योर महसूस करेंगे जिससे ये पता चलेगा कि कब किसके साथ सख्त होना है और किसके साथ कोमल। इन उलझनों से बाहर निकलते हुए अब ये लोग जीवन में स्थिरता हासिल करना चाहेंगे।

आपको सलाह दी जाती है कि मुश्किल या कठिन समय के लिए फंड या इनकम की बचत करने के बारे में विचार करें। ऐसे में आपके दोस्त आपके लिए प्रेरणास्रोत हो सकते हैं जो आपको इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। हालांकि इन जातकों के मन और मस्तिष्क में चलने वाले विचार इस मार्ग में बाधा का काम कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो किसी काउंसलर या मेंटर की मदद ले सकते हैं।

मीन राशि के जातकों को अपने डर और अपने व्यक्तित्व के नकारात्मक पक्ष का सामना करना पड़ सकता है। वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में इन जातकों का ध्यान उन चीज़ों पर केंद्रित हो सकता है जो आपके पास हैं। आय में बढ़ोतरी के लिए आप कोई साइड जॉब कर सकते हैं। इससे आपके रिश्ते और आर्थिक जीवन दोनों में ही मज़बूती देखने को मिल सकती है।

मीन राशि वालों के रिश्ते में यदि अभी तक कोई नयापन नहीं है तो ये साल रिलेशनशिप में प्रेम और उत्साह वापस लेकर आ सकता है क्योंकि इस वर्ष ये लोग ऊर्जावान रहेंगे। तीसरी तिमाही के दौरान जिन प्रोजेक्ट्स पर ये लोग काम कर रहे हैं उसमें देरी होने की आशंका है, जो कि सिर्फ थोड़े समय के लिए होगी इसलिए अपने आपको दृढ़ बनाए रखें।

अंतिम तिमाही में, मीन राशि के जातकों की दिनचर्या में बदलाव आने की संभावना है या इन लोगों को एकसाथ कई काम करने में परेशानी का अनुभव हो सकता है इसलिए योजना बनाकर आगे बढ़ें और इस दौरान किसी को भी आश्वासन देने से बचें।

इस दौरान इस राशि के लोग अपनी फिटनेस के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे। साल की शुरुआत में अगर मीन राशि वाले अपनी संतान की वजह से परेशान और निराश थे तो शांति पाने के लिए प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट ध्यान करें और मंत्र जाप करें।

यह भी पढ़ें: मीन राशिफल 2023

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !

टैरो वृषाली
टैरो वृषाली देश-दुनिया की जानी-मानी और बेहद अनुभवी टैरो कार्ड रीडर हैं। यह टैरो कार्ड्स की मदद से लोगों के अंधकारमय जीवन को प्रकाशमान बना सकती हैं। समस्या जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो टैरो वृषाली आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर सकती हैं। यदि आप अपने व्यक्तिगत जीवन, पेशेवर जीवन, आर्थिक जीवन, प्रेम जीवन आदि में समस्याओं का अनुभव कर रहे हैं तो तुरंत टैरो वृषाली से संपर्क करें और बनाएं अपने जीवन को सफल और सुखद।
More from the section: Horoscope 3452
Buy Today
Gemstones
Get gemstones Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Yantras
Get yantras Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Navagrah Yantras
Get Navagrah Yantras Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Rudraksha
Get rudraksha Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Today's Horoscope

Get your personalised horoscope based on your sign.

Select your Sign
Free Personalized Horoscope 2025
© Copyright 2025 AstroCAMP.com All Rights Reserved