• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Ask A Question
  • Child Report 2022
  • Raj Yoga Report
  • Career Counseling
Personalized
Horoscope

अंक ज्योतिष राशिफल 2026: अंकों से जानें वर्ष 2026 का भविष्यफल!

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Tue 18 Nov 2025 1:05:21 PM

अंक ज्योतिष राशिफल 2026 का यह विशेष आर्टिकल आपको वर्ष 2026 की सटीक भविष्यवाणी प्रदान करेगा। क्या आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह साल आपके लिए कैसा रहने वाला है? इस वर्ष किन राशियों का होगा भाग्योदय और जीवन के किन पहलुओं पर देना होगा ध्यान?

अंक ज्योतिष राशिफल 2026 से जानें भविष्‍यफल

इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा आपको एस्ट्रोकैंप के इस लेख में। 2026 अंकज्योतिष राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि सभी मूलांक वालों का जीवन कैसा रहेगा। जैसे कि हम जानते हैं कि अंक व्यक्ति के जीवन को अत्यधिक प्रभावित करते हैं इसलिए हम अंकों के आधार पर वार्षिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी प्रदान कर रहे हैं जिसमें आपके करियर, आर्थिक जीवन, प्रेम जीवन और स्‍वास्‍थ्‍य आदि के बारे में बताया गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

अंक ज्योतिष राशिफल 2026

ज्‍योतिष के इस विशेष क्षेत्र को 'अंको का विज्ञान' नाम दिया गया है। इसमें मूलांक के आधार पर भविष्‍यवाणी की जाती है जो कि जन्‍म तिथि के औसत योग से बनता है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी व्‍यक्‍ति का जन्‍म 30 मई को हुआ है, तो उसका मूलांक 3 और 0 का जोड़ करने पर 3 होगा।

प्रत्‍येक मूलांक का एक शासक ग्रह होता है जो व्‍यक्‍ति के जीवन में कई तरह के बदलाव लेकर आ सकता है। आगे बढ़ने से पहले हमें 1 अंक से लेकर 9 अंक तक के स्‍वामी ग्रहों के बारे में जान लेते हैं। अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 के ज़रिए आने वाले साल में अच्‍छे और बुरे दिनों के बारे में जाना जा सकता है।

मूलांक 1 के स्‍वामी सूर्य, 2 अंक के स्‍वामी चंद्रमा, 3 अंक के बृहस्‍पति और 4 अंक के राहु हैं। वहीं 5 अंक पर बुध, 6 अंक पर शुक्र, 7 पर केतु, 8 पर शनि देव और 9 अंक पर मंगल ग्रह का शासन होता है। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते और जानते हैं साल 2026 आपके मूलांक के लिए कैसा रहने वाला है।

To Read in English Click Here: 2026 Numerology Horoscope

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 के अनुसार इस साल मूलांक 1 वाले जातकों को अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है।

नौकरीपेशा जातक या जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह साल बहुत ज्‍यादा फलदायी साबित होगा। आपके अंदर इतनी शक्‍ति और गरिमा मौजूद है कि आप सफलता की ओर आगे बढ़ सकते हैं और उस सफलता को सम्‍मान के साथ बनाए रख सकते हैं। आप प्रमोशन पाने की स्थिति में हो सकते हैं। आपको बहुत ऊंचे पद पर प्रमोशन मिलने के योग हैं और यह आपको सम्‍मानजनक पद पर पहुंचा सकती है।

नौकरी के मामले में साल की शुरुआत का समय ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है और जून 2026 से साल के आखिर तक का समय आपके लिए कार्यक्षेत्र के लिए शानदार रहने वाला है।

व्‍यापारियों के लिए साल का दूसरा हिस्‍सा मुनाफा कमाने और अधिक लाभ प्राप्‍त करने के लिए काफी अच्‍छा साबित होगा। साल की शुरुआत में कोई बड़ा निवेश करने और योजना बनाने से बचें क्‍योंकि इससे आपको अच्‍छा मुनाफा नहीं मिल पाएगा।

इस साल आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें, तो जनवरी से मई 2026 तक का समय थोड़ा मुश्किल रहने वाला है और आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आप फंस सकते हैं और धन के मामले में निर्णय नहीं ले पाएंगे या फिर आप कोई बड़ा निर्णय लेने में असक्षम हो सकते हैं। अगर आप इस समयावधि में कोई बड़ा वित्तीय निर्णय लेते ळैं, तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं और आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस साल ज्‍यादातर समय आपको बड़े निवेश से अच्‍छे परिणाम न मिलने के संकेत हैं।

साल की शुरुआत का समय यानी जनवरी से मई 2026 तक का समय आपके वैवाहिक जीवन के लिए अधिक फलदायी नहीं रहने वाला है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अहंकार का टकराव हो सकता है। आपके और आपके साथी के बीच आपसी समझ और स्‍नेह के कम होने की वजह से इस तरह की समस्‍याएं आ सकती हैं। हालांकि, जून से दिसंबर, 2026 के दौरान आपकी शादीशुदा जिंदगी बेहतर हो सकती है और आप शादी कर के वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर सकते हैं। यह समय विवाहित जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है।

अब स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो जनवरी से मई, 2026 तक का समय आपके लिए ज्‍यादा ठीक नहीं रहने वाला है। इस समया‍वधि में आपकी इम्‍युनिटी कमजोर हो सकती है। इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में गिरावट आने की आशंका है। जून से दिसंबर 2026 के दौरान आप अपनी फिटनेस को वापस पाने में समर्थ हो सकते हैं। इस समय आपका स्‍टैमिना काफी बढ़ सकता है।

संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 बताता है कि इस मूलांक वाले लोगों के लिए यह साल अच्‍छा रहने वाला है।

आपका ध्‍यान यात्रा या घूमने-फिरने पर रह सकता है। आप इस साल यात्रा का आनंद लेंगे। इस समय आपका जीवन भावनाओं से भरा हो सकता है और ये भावनाएं किसी अच्‍छे उद्देश्‍य के लिए प्रबल हो सकती हैं। जनवरी से मई, 2026 के दौरान कभी-कभी आप अपने जीवन को दिशा देने वाले महत्‍वपूर्ण निर्णयों को लेकर आवेगशील हो सकते हैं।

जनवरी से मई, 2026 के बीच करियर के क्षेत्र में आपको ज्‍यादा लाभकारी परिणाम नहीं मिल पाएंगे। ऐसा काम का दबाव अधिक पड़ने की वजह से हो सकता है जिसमें आपका सारा समय और ऊर्जा खर्च हो जाएंगे। संभव है कि आप कभी-कभी अपनी पूरी क्षमता से काम न कर पाएं। आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है जिसका नकारात्‍मक असर आपके करियर पर पड़ सकता है। काम के दबाव के कारण आप उच्‍च प्रगति के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं और ये चीज़ें आपके लिए बहुत महत्‍वपूर्ण हो सकती हैं। नई या उच्‍च पद वाली नौकरी से आपको संतुष्टि मिल सकती है और आप उच्‍च लक्ष्‍यों के साथ सफलता पाने का प्रसास कर सकते हैं।

यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको जून 2026 के बाद मुनाफे के रूप में उच्‍च स्‍तर की सफलताजातकों मिलने के योग हैं। खासतौर पर जून से दिसंबर, 2026 के दौरान आप बिज़नेस में अच्‍छा प्रॉफिट कमा सकते हैं और अपने प्रतिद्वंदियों के लिए खतरा बन सकते हैं।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, वे इस साल शादी करने का फैसला ले सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, विवाहित को कुछ समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं। अगर आप अपने रिश्‍ते में स्थिति को बेहतर करना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर से बातचीत को बेहतर करने का प्रयास करें।

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 भविष्‍यवाणी करता है कि इस साल जनवरी से मई के बीच आपको मिलेजुले परिणाम मिलने की संभावना है।

साल की शुरुआत का समय मूलांक 3 वाले जातकों के लिए औसत रह सकता हे और उन्‍हें अपने करियर और आर्थिक जीवन में अपनी उम्‍मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिल पाएंगे एवं रिश्‍तों आदि में भी खुशियां कम हो सकती हैं। जनवरी से मई, 2026 के बीच आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि इस समय आपकी इमयूनिटी कमजोर हो सकती है।

नौकरी करने वाले जातकों को मिलेजुले परिणाम मिल सकते हैं। जून से दिसंबर, 2026 के दौरान इंसेंटिव और वेतन में वृद्धि के साथ प्रमोशन होने के योग हैं। वहीं जनवरी से मई, 2026 के बीच आपको अपनी नौकरी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि इस समय आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है और यह दबाव आपको आगे बढ़ने से रोक सकता है।

यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों से कठिन चुनौतियां और प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है जिससे आपके मुनाफे में कमी आने की आशंका है। जनवरी से मई, 2026 के बीच आपको इस तरह के परिणाम मिलने के संकेत हैं। इसके बाद जून से दिसंबर, 2026 के बीच का समय आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस समय आप उच्‍च मुनाफा कमाएंगे और अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में भी सक्षम हो सकते हैं।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं और शादी करने की सोच रहे हैं, तो उनकी लव लाइफ में जून से दिसंबर, 2026 के बीच प्‍यार के फूल खिल सकते हैं और वे शादी के बंधन में बंध सकते हैं। जिनका प्रेम संबंध चल रहा है, उनके लिए जनवरी से मई, 2026 तक का समय संघर्षपूर्ण हो सकता है क्‍योंकि उनके और उनके पार्टनर के बीच विवाद होने की आशंका है। इस वजह से आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता टूट सकता है। जनवरी से मई, 2026 के बीच आपको अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है क्‍योंकि इस दौरान आप मोटापे, हृदय से संब‍ंधित समस्‍याओं और हाई बीपी की चपेट में आ सकते हैं जिससे आपकी फिटनेस में गिरावट आने की आशंका है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 4 वाले लोगों के करियर, आर्थिक जीवन और रिश्‍तों आदि के लिए यह साल थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। जनवरी से मई, 2026 तक का समय आपके लिए कठिन साबित हो सकता है क्‍योंकि इस दौरान आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में अत्‍यधिक दबाव देखना पड़ सकता है। आपको अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों की ओर से समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं क्‍योंकि वे आपका फायदा उठा सकते हैं।

यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको अपने सहकर्मियों की वजह से परेशानियां देखनी पड़ सकती है जिससे आप मुश्किल में आ सकते हैं। साथ ही आपको अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से अपने काम के लिए पहचान या मान्‍यता भी नहीं मिल पाएगी। जनवरी से मई, 2026 के दौरान आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन इस समयावधि के दौरान नौकरी बदलना अनुकूल नहीं होगा। लेकिन जून से दिसंबर, 2026 तक का समय करियर में प्रगति के लिए फलदायी साबित होगा। इस समयावधि में आपको उच्‍च स्‍तर का मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

आर्थिक स्‍तर पर आपको जनवरी से मई, 2026 के बीच बढ़ते हुए खर्चों से निपटना पड़ सकता है। इस दौरान आपको अनावश्‍यक नुकसान या औसत मुनाफा होने के संकेत हैं। वहीं जून से दिसंबर, 2026 के बीच आप वित्तीय स्‍वतंत्रता प्राप्‍त करने में सहज महसूस कर सकते हैं।

इस समय आप कुछ उपयोगी स्‍कीमों में भी निवेश कर सकते हैं। जून से दिसंबर, 2026 तक का समय आपके रिश्‍तों के लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिल सकता है।

कुल मिलाकर कहें, तो मूलांक 4 वाले जातकों को जनवरी से मई, 2026 के बीच अधिक समझदारी से काम लेना होगा।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 5 वाले जातकों के लिए जीवन के सभी पहलुओं को लेकर यह साल फलदायी साबित होगा।

साल के अधिकतर समय आप शानदार प्रदर्शन करेंगे और खासतौर पर जून से दिसंबर, 2026 के बीच आर्थिक मुद्दे अधिक लचीले दिख सकते हैं।

धन की बात करें, तो साल 2026 में आपको मिलेजुले परिणाम मिलने के संकेत हैं। जनवरी से मई, 2026 के बीच आपको अपने खर्चों को लेकर थोड़ी सख्‍ती बरतनी होगी। जून से दिसंबर, 2026 तक का समय आपके लिए मुनाफे से भरा हो सकता है।

नौकरीपेशा जातकों के लिए यह साल शानदार रहने वाला है। इन्‍हें वर्ष 2026 में ज्‍यादातर समय अपने करियर में अच्‍छे परिणाम ही प्राप्‍त होंगे और इस तरह की अच्‍छी चीज़ें जून से दिसंबर 2026 के बीच संभव हो सकती हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो इस साल आप उच्‍च मुनाफा कमाने में सक्षम हो सकते हैं।

मई 2026 के बाद आपको अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। इस समय आप दोनों का प्‍यार परवान चढ़ सकता है।

जून से दिसंबर, 2026 तक का समय महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अनुकूल रहेगा।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 बताता है कि यह वर्ष मूलांक 6 वाले जातकों के लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है।

आपके लिए यह वर्ष कठिन साबित हो सकता है। करियर के लिए भी साल 2026 ज्‍यादा अनुकूल साबित नहीं होगा। अगर आप उच्‍च प्रगति और अवसरों की तलाश में हैं, तो जनवरी से मई, 2026 के दौरान आपको ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे।

व्‍यापारियों के लिए करने या मरने जैसी स्थिति आ सकती है जिसमें उन्‍हें अपने प्रतिद्वंदियों से भारी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है और उन्‍हें इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में व्‍यापारियों के लिए शानदार मुनाफा कमाना मुश्किल हो सकता है।

यदि आप प्रेम संबंध में हैं और शादी करना चाहते हैं, तो जून से दिसंबर, 2026 तक का समय इसके लिए अनुकूल रहेगा। साल का अधिकतर समय प्‍यार के मामले में अच्‍छा रहने वाला है और आपको अपने पक्ष में परिणाम मिल सकते हैं।

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 7 वाले लोगों के लिए यह साल ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस साल आपकी ऊर्जा में कमी आने की आशंका है।

जनवरी से मई, 2026 के बीच आप महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में उलझ सकते हैं। वहीं जून से दिसंबर, 2026 के दौरान आपको अपने करियर, आर्थिक जीवन और रिश्‍तों में अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है।

जून से दिसंबर, 2026 के दौरान आप आर्थिक क्षेत्र में प्रगति करेंगे। साल का शुरुआती समय यानी जनवरी से मई, 2026 तक का समय आपके लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है और आपके अंदर अधिक धन कमाने की तीव्र इच्‍छा हो सकती है।

नौकरीपेशा जातकों के लिए यह साल ज्‍यादा अच्‍छा साबित नहीं होगा। जनवरी से जून, 2026 तक का समय थोड़ा मुश्किल रह सकता है। इस समयावधि में आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और इन खर्चों को संभालने के लिए आपको अधिक लोन लेना पड़ सकता है।

आपकी सेहत भी ज्‍यादा दुरुस्‍त नहीं रहेगी क्‍योंकि आपको पाचन और मोटापे से संबंधित समस्‍याएं होने का डर है। आपको संतुलित आहार लेने की सलाह दी जाती है।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष राशिफल 2026 का कहना है कि मूलांक 8 वाले लोगों को इस साल कम अच्‍छे परिणाम मिलने के संकेत हैं।

नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह परीक्षा का समय हो सकता है और आपके ऊपर काम का दबाव काफी बढ़ सकता है और आपको अपनी मौजूदा नौकरी में कम प्रगति देखने को मिल सकती है। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों की ओर से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है और इससे आपके मुनाफे में कमी आने की आशंका है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें, तो साल 2026 पूरी तरह से आपके लिए फलदायी साबित नहीं होगा। आपके और आपके पार्टनर के बीच अनावश्‍यक बहस और विवाद होने की आशंका है जिससे आपके रिश्‍ते में खटास आ सकती है। जो जातक प्रेम संबंध में हैं और जो शादी करना चाहते हैं, उनके लिए यह साल वैवाहिक जीवन को लेकर अनुकूल नहीं दिख रहा है।

कुल मिलाकर, वर्ष 2026 मूलांक 8 वाले लोगों के लिए औसत साबित होगा।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

अंक ज्‍योतिष साप्‍ताहिक राशिफल का कहना है कि इस साल आपको नए अवसर मिलने की संभावना है।

आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ सकता है जो कि आपको सफलता के शिखर तक लेकर जा सकता है।

नौकरी करने वाले लोगों के लिए साल 2026 शानदार रहने वाला है। इस दौरान आप जो भी निर्णय लेंगे, वह आपके पक्ष में रहेंगे। आप अपना नेतृत्‍व करने का गुण दिखा कते हैं और पूरी गुणवत्ता के साथ काम करेंगे। इससे आपको असीम सफलता मिलने के आसार हैं।

व्‍यापारी साल 2026 में उच्‍च मुनाफा कमाने की स्थिति में रहेंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर दे सकते हैं।

जनवरी से मई, 2026 तक का समय आपकी आर्थिक स्थिति के लिए मुश्किल हो सकता है लेकिन जून से दिसंबर, 2026 के दौरान आप अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे।

प्रेम जीवन या संबंध के लिए भी अनुकूल वर्ष है। आप अपने पार्टनर के साथ एक दोस्‍त की तरह पेश आ सकते हैं। जून से दिसंबर, 2026 के बीच आप ऊर्जा से भरपूर रहने वाले हैं जिससे आपकी फिटनेस भी बढ़ेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !

More from the section: Horoscope 4339
Buy Today
Gemstones
Get gemstones Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Yantras
Get yantras Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Navagrah Yantras
Get Navagrah Yantras Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Rudraksha
Get rudraksha Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Today's Horoscope

Get your personalised horoscope based on your sign.

Select your Sign
Free Personalized Horoscope 2026
© Copyright 2025 AstroCAMP.com All Rights Reserved