Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 2 Sep 2024 11:59:08 AM
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal): मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) विशेष इस लेख के माध्यम से जानें मकर राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष, स्वास्थ्य पक्ष, करियर पक्ष, शिक्षा, पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन, प्रेम जीवन इत्यादि वर्ष 2024 में कैसा रहने वाला है। इन सभी मोर्चों पर साल का विस्तृत और सटीक भविष्यफल जानने के लिए ये लेख अंत तक पढ़ें।
Click Here To Read In English: Capricorn 2024 Horoscope
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार यह साल मकर राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। आर्थिक पक्ष के संदर्भ में साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहने वाली है। खासकर फरवरी के महीने में क्योंकि इस दौरान शुक्र और बुध जैसे शुभ ग्रह आपके लग्न में गोचर कर रहे होंगे। इसके बाद 5 फरवरी से 15 मार्च तक लग्न भाव में उच्च के मंगल की उपस्थिति भी आपके जीवन में नई ऊर्जा, अच्छा स्वास्थ्य, और सफलता दिलाने में मददगार साबित होगी।
जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसा होगा मकर 2025 राशिफल
एकादश और चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल का लग्न में गोचर आपके लिए निवेश, संपत्ति खरीदने, नया घर, या नया वाहन खरीदने, के संदर्भ में भी शुभ साबित होगा क्योंकि 1 मई 2024 तक आपके चतुर्थ भाव में बृहस्पति की स्थिति आपके जीवन में विस्तार जैसे कार्यों में मददगार रहने वाली है। बृहस्पति की यह स्थिति आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां लेकर आएगी और आपके पारिवारिक जीवन में सुधार देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस गोचर के चलते आपकी माँ को भी लाभ होगा। उनके साथ आपका रिश्ता और भी ज्यादा प्रेममय होने के संकेत मिल रहे हैं। इस अवधि के दौरान आपके छोटे भाई या बहन आपके घर भी आ सकते हैं। क्योंकि बृहस्पति आपके तीसरे और बारहवें भाव का स्वामी है ऐसे में यह इस बात के संकेत दे रहा है कि इस पूरे वर्ष घर खरीदने, बच्चे के जन्म, या बाल विवाह या उनकी शिक्षा जैसे अच्छे और शुभ कार्यों में आपका धन खर्च होने वाला है।
1 मई 2024 के बाद जब बृहस्पति वृषभ राशि और आपके पंचम भाव में चले जाएंगे तब मकर राशि के छात्रों, प्रेमियों, माता-पिता और इस राशि के विवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल होगा। साथ ही यह समय उन लोगों के लिए भी शुभ रहने वाला है जो संतान प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार मकर राशि के जातकों के पंचम भाव में बृहस्पति के गोचर के चलते आपकी शिक्षा में निश्चित रूप से शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। आप शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके ज्ञान और एकाग्रता में सुधार होता नजर आएगा। क्योंकि बृहस्पति आपके तीसरे भाव का स्वामी है ऐसे में आप अपने शौक को अपने पेशेवर पाठ्यक्रम या अपनी पढ़ाई के हिस्से के रूप में भी चुन सकते हैं। इसके अलावा यह आपके बारहवें भाव का स्वामी भी है इसीलिए आप किसी दूर स्थान पर या विदेशी भूमि पर यात्रा करने भी जा सकते हैं। इस गोचर के चलते आप अपने जीवन में किसी विदेशी गुरु के आने की भी उम्मीद कर सकते हैं।
मकर राशि के जो जातक सिंगल हैं वह इस अवधि में किसी खास व्यक्ति से मिल सकते हैं। आप किसी दूर स्थान पर या विदेशी भूमि से या अपने स्थानीय पड़ोसी में किसी अलग संस्कृति या पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के प्रेम में पड़ सकते हैं। मकर राशि के प्रेमी जातक जो पहले से ही किसी रिश्ते में बंधे हैं उन्हें लंबी दूरी के चलते कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा मकर राशि के माता पिता अर्थात मकर राशि के जिन जातकों की संतान हैं उन्हें इस वर्ष दूसरी छमाही में अपने बच्चों से जबरदस्त लाभ और खुशियाँ मिलने की संभावना है। इस राशि के युवा माता-पिता बच्चे के जन्म की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा आपकी संतान अपनी उपलब्धियों से भी आपको गौरवान्वित कर सकते हैं। मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार पंचम भाव में मौजूद बृहस्पति आपके नवम और एकादश भाव और आपके लग्न भाव पर दृष्टि कर रहा होगा। ऐसे में बृहस्पति का यह गोचर आपके जीवन के हर एक क्षेत्र के लिहाज से अनुकूल रहने वाला है फिर चाहे बात करें धार्मिक वृद्धि की, आर्थिक वृद्धि की, या फिर आपके खुद के जीवन में वृद्धि की। अब बात करें नकारात्मक पहलू की तो, बृहस्पति क्योंकि आपके बारहवें भाव का स्वामी है जिसके चलते इस साल आपको अपने स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि बारहवें भाव के स्वामी होने के चलते लगने पर बृहस्पति की दृष्टि आपके वजन को बढ़ा सकती है जिससे भविष्य में आपको ढेरों स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए स्वास्थ्य के प्रति पहले से ही सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मकर राशि के जातकों के लिए शनि लग्न का स्वामी है और साथ ही दूसरे घर का स्वामी भी है और पूरे साल यह आपके दूसरे भाव (कुंभ राशि) में मौजूद रहेगा जो बचत और बैंक बैलेंस में वृद्धि के लिए एक बेहद ही शुभ समय साबित हो सकता है। शनि की यह स्थिति दर्शाती है कि इस साल आपका पूरा जीवन कैसा रहने वाला है। आपके परिवार के लोग आपके इर्द-गिर्द घूमेंगे। मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार शनि आपके चतुर्थ भाव, अष्टम भाव और एकादश भाव पर दृष्टि भी डाल रहा है।
चौथे भाव पर अपनी तीसरी दृष्टि के चलते यह आपके घरेलू जीवन में अशांति भी पैदा कर सकता है। 1 मई 2024 के बाद जब बृहस्पति आपके चौथे घर से गोचर कर जाएगा और मेष राशि पर शनि की दृष्टि के नकारात्मक प्रभाव को कम कर देगा तब वर्ष की पहली छमाही में मेष राशि आपके घरेलू जीवन में अशांति पैदा कर सकती है और आपकी माँ का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। हालांकि आपके अष्टम भाव पर शनि की सातवीं दृष्टि आपके जीवन में अनिश्चितताओं को नियंत्रित करने में सहायक साबित होगी। एकादश भाव पर शनि की दृष्टि धीरे-धीरे आपके वित्तीय लाभ को बढ़ाएगी और आपके निवेश को भी बढ़ाने का काम करेगी।
अब बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर के बारे में बात करें तो इस वर्ष की पहली छमाही में 1 मई 2024 तक आपका चतुर्थ भाव में और अष्टम भाव (सिंह राशि) सक्रिय रहने वाला है ऐसे में चतुर्थ भाव के सक्रिय होने के चलते चतुर्थ भाव से संबंधित मामलों के लिए अनुकूल समय है, लेकिन साथ ही आठवें भाव के सक्रिय होने से पता चलता है कि यह अचानक होने वाली घटनाओं को बढ़ा सकता है। हालांकि शनि की दृष्टि के चलते स्थिति नियंत्रण में रहेगी। इस वर्ष आपके पार्टनर के साथ आपकी संयुक्त संपत्ति में वृद्धि होने के आसार हैं।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली
इसके बाद 1 मई 2024 के बाद जब बृहस्पति वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा और आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा तो इससे आप का ग्यारहवां भाव (वृश्चिक राशि) सक्रिय हो जाएगा जो आपके वित्तीय लाभ, निवेश, और दीर्घकालिक प्रभावशाली नेटवर्किंग के संदर्भ में शुभ संकेत दे रहा है।
अब बात करें राहु और केतु की तो राहु इस वर्ष आपके तीसरे भाव में और केतु आपके नवम भाव में मौजूद रहेगा। ऐसे में मकर राशि के जातकों के लिए तीसरे घर में राहु की उपस्थिति संचार में ज्यादा साहसी बनाएगी और कूटनीतिक बनाएगी और जो कि आपकी पेशेवर जीवन के संदर्भ में शुभ साबित होगा। हालांकि नकारात्मक पक्ष पर यह आपके छोटे भाई बहनों के साथ कुछ परेशानियों की वजह बन सकती है। मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार नवम भाव में केतु की उपस्थिति आपको धर्म और धार्मिक गतिविधियों की ओर झुकाव प्रदान करेगी। वहीं नकारात्मक पक्ष के लिहाज से बात करें तो यह आपको पिता के स्वास्थ्य के संबंध में कुछ परेशानियां दे सकती है। ऐसे में मकर राशि के जातकों के लिए यह साल अनुकूल साबित होगा। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि अपने प्रयासों में निरंतरता रखें और इस समय का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
अब आगे बढ़ते हैं और जीवन के विभिन्न पहलुओं पर वर्ष 2024 की सटीक भविष्यवाणी पढ़ते हैं और जानते हैं कि आने वाले साल में कैसा रहेगा मकर जातकों का हाल।
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार ग्रहों की स्थिति के चलते इस साल आपका आर्थिक पक्ष बेहद ही अनुकूल नजर आ रहा है। शनि द्वितीय भाव के स्वामी होकर पूरे साल दूसरे भाव कुंभ राशि में स्थित है जो बचत और बैंक बेलेंस में वृद्धि के संकेत दे रहे हैं। बृहस्पति का गोचर चतुर्थ और पंचम भाव में दूसरे भाव के स्वामी के रूप में यह दर्शाता है कि इस पूरे साल आप अच्छे और शुभ कार्य जैसे घर खरीदना, बच्चे का जन्म, विवाह, या उनकी शिक्षा पर खर्च करते नजर आएंगे।
साल की पहली छमाही में 1 मई 2024, अष्टम भाव (सिंह राशि) के सक्रिय होने से अचानक होने वाली घटनाओं की आशंका के संकेत दे रहा है इसीलिए आपको कहीं भी अपना पैसा निवेश करने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लेने की सलाह दी जाती है। साथ ही किसी भी जोखिम भरे उद्यम में निवेश करने या बड़ा जोखिम लेने से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि सकारात्मक पक्ष पर बात करें तो आठवें भाव के सक्रिय होने से आपके पार्टनर के साथ आपके संयुक्त निवेश में वृद्धि होती नजर आ रही है। 1 मई 2024 के बाद आपका ग्यारहवां भाव हो जाएगा जो आपको वित्तीय लाभ, निवेश में लाभ, यहां तक कि दीर्घकालिक प्रभावशाली नेटवर्किंग को बनाने में जबरदस्त फायदा करवाएगा।
मकर राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर वर्ष 2024 आर्थिक पक्ष के लिहाज से बेहद ही शानदार रहेगा। इस साल आपके जीवन में धन का प्रवाह अच्छा होगा। साथ ही आप खुलकर धन भी खर्च करते नजर आएंगे।
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार स्वास्थ्य पक्ष के संदर्भ में इस साल आपको मिश्रित परिणाम मिलेंगे। वर्ष की शुरुआत स्वास्थ्य के लिहाज से शुभ रहने वाली है। खासकर फरवरी का महीना क्योंकि इस दौरान ज्यादातर शुभ ग्रह जैसे शुक्र, बुध आपके लग्न में गोचर कर रहे होंगे। 5 फरवरी से 15 मार्च तक लग्न भाव में उच्च मंगल की उपस्थिति भी आपके जीवन में नई ऊर्जा, उत्तम स्वास्थ्य, और सक्रियता प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
लेकिन इसके बाद आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि वर्ष की पहली छमाही में शनि और बृहस्पति के दोहरे गोचर के चलते आपका अष्टम भाव (सिंह राशि) सक्रिय हो जाएगी। जिसके चलते आपको अचानक स्वास्थ्य समस्याओं या चोट जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। 1 मई 2024 के बाद आपका बारहवें भाव का स्वामी वृषभ राशि में आपके पंचम भाव में गोचर करेगा और आपके लग्न पर दृष्टि डालेगा इसीलिए बारहवें भाव के स्वामी होने के चलते लग्न पर बृहस्पति की दृष्टि के चलते आपका वजन बढ़ सकता है जिससे भविष्य में आपको ढेरों स्वास्थ्य समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं इसीलिए आपको अपने स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति ज्यादा सावधान और सचेत रहने की सलाह दी जाती है।
ज्यादा तला भुना भोजन और शराब आदि का सेवन ना करें, शराब आदि से दूर रहें, नियमित रूप से व्यायाम करें, और अपने आसपास जितना हो सके स्वच्छता बनाए रखें और गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार करियर के लिहाज से बात करें तो इस साल करियर के मामले में साल की शुरुआत अच्छी रहने वाली है। जानकारी के लिए बता दें विलासिता, सुख सुविधा और आराम से संबंधित ग्रह शुक्र को माना गया है। ऐसे में फरवरी का महीना आपके लिए विशेष रूप से फलदायी साबित होगा क्योंकि शुक्र, बुध जैसे अधिकांश शुभ ग्रह आपके लग्न में गोचर कर रहे होंगे। ऐसे में यह समय आपके लिए उत्तम रहने वाला है। 5 फरवरी से 15 मार्च तक लग्न में मंगल की उपस्थिति भी आपके जीवन में नई ऊर्जा, उत्तम स्वास्थ्य, और सफलता प्रदान करने में सहायक साबित होगी।
मकर राशि के जातकों के लिए इस वर्ष नौकरी और कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए औसत रहने वाला है। आपके दशम भाव पर बृहस्पति की सातवीं दृष्टि के चलते 1 मई 2024 तक आपके जीवन में वृद्धि होती रहेगी। हालांकि मकर राशि के वह जातक जो व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह साल बेहद ही अच्छा है क्योंकि दूसरी छमाही में आपके लिए धन कमाने का अनुकूल समय शुरू हो जाएगा। 1 मई 2024 के बाद जब वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे और आपके पंचम भाव में बृहस्पति और शनि के गोचर के चलते आपका एकादश भाव वृश्चिक राशि सक्रिय हो जाएगा तब आपको जबरदस्त लाभ होगा। आपके निवेश यहां तक की व्यापार की वृद्धि के लिए दीर्घकालिक प्रभावशाली नेटवर्किंग के निर्माण के लिए यह समय उपयुक्त साबित होगा।
हालांकि इस पूरे वर्ष आपके जीवन में परिवर्तन की स्थिति बनी रहने की संभावना बनी रहेगी, फिर चाहे आप नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हो या व्यापार के क्षेत्र से।
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार मकर राशि के छात्र जातकों के लिए यह साल बेहद ही शुभ है। 1 मई 2024 को बृहस्पति के आपके पंचम भाव में गोचर के चलते मकर राशि के छात्र जातकों को निश्चित रूप से शिक्षा में लाभ मिलेगा। आप इस वर्ष शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। साथ ही अपने जीवन में ज्ञान और एकाग्रता की वृद्धि होते हुए भी देखेंगे क्योंकि बृहस्पति आपके तीसरे भाव का स्वामी है।
ऐसे में आप अपने शौक को अपने पेशेवर पाठ्यक्रम या अपनी पढ़ाई के हिस्से के रूप में चुन सकते हैं। इसके अलावा यह आपके बारहवें भाव का स्वामी भी है जिसके चलते आप किसी दूर स्थान पर जाकर या विदेशी भूमि में अपनी पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते हैं। इसके चलते आप अपने जीवन में किसी विदेशी गुरु के आने की उम्मीद भी कर सकते हैं। पंचम भाव से बृहस्पति आपके नवम भाव पर दृष्टि डालेगा जो विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए शुभ संकेत दे रहा है।
आपके पंचमेश शुक्र के बारे में बात करें तो यह आपके पंचम भाव को नियंत्रित करता है इसीलिए शुक्र के गोचर के चलते साल के शुरुआती महीने पढ़ाई के लिए ढेर सारे अवसर आपके जीवन में लेकर आएंगे। साथ ही यह समय आपके लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है। ऐसे में मकर राशि के छात्र जातकों को यह सलाह दी जाती है कि इस समय का सदुपयोग अपने शैक्षिणीक विकास के लिए करें और अपने प्रयासों में निरंतरता जारी रखें।
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) भविष्यवाणी के अनुसार पारिवारिक जीवन के लिहाज से यह साल आपके लिए अनुकूल रहेगा। द्वितीय भाव में कुंभ राशि में द्वितीय भाव के स्वामी शनि की उपस्थिति निश्चित रूप से आपके परिवार का विस्तार करेगी और विवाह या बच्चे के जन्म के रूप में आपके परिवार में कोई नया सदस्य भी जुड़ सकता है। साल की पहली छमाही 1 मई 2024 तक आपके चतुर्थ भाव में बृहस्पति की उपस्थिति घर को ढेरों खुशियां प्रदान करेगी।
मकर राशि के जो जातक नया घर खरीदना चाहते हैं या अपने मौजूदा घर का विस्तार या नवीनीकरण कराना चाहते हैं या नया वाहन खरीदना चाहते हैं और पिछले साल नहीं कर पाए थे वह इस साल इसमें कामयाब हो सकते हैं। इस साल के पहले भाग में विशेष रूप से फरवरी के महीने में आपका चतुर्थेश उच्च राशि में होगा। ऐसे में आपको इस संदर्भ में सफलता मिल सकती है। इसके बाद 01 मई 2024 से बृहस्पति आपके पंचम भाव में चला जाएगा जो कि बच्चे के जन्म के बच्चों से संबंधित खुशियों के प्रबल संकेत दे रहा है।
हालांकि साल के अंत तक आपके जीवन में ढेरों परेशानियाँ आ सकती हैं क्योंकि इस 23 अक्टूबर को चतुर्थ भाव का स्वामी मंगल अस्त होने वाला है और साल के अंत तक आपके सप्तम भाव में स्थित रहने वाला है। इसलिए इस दौरान आपको वैवाहिक जीवन में ढेरों समस्याएं उठानी पड़ सकती हैं। साथ ही आपकी मानसिक शांति और घरेलू खुशियों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार वैवाहिक जीवन की बात करें तो यह साल आपके लिए औसत रहने वाला है क्योंकि आपके सप्तम भाव पर किसी भी अशुभ या लाभकारी ग्रह का प्रभाव नहीं है। इस साल आप अपने पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत करते नजर आएंगे।
साल के दूसरे भाग में आप अपने साथी के साथ किसी लंबी दूरी की यात्रा या फिर तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं। आप अपने जीवन साथी के साथ इस साल कई धार्मिक जगहों के दर्शन करते नजर आएंगे। साल के अंत में आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि 20 अक्टूबर 2024 से साल के अंत तक नीच का मंगल आपके सप्तम भाव में मौजूद रहेगा जो आपको स्वभाव से आक्रमक या हावी व्यवहार का बना सकता है जिसके चलते वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।
इसके अलावा आपके वैवाहिक जीवन में आपकी माँ या मां-तुल्य किसी व्यक्ति के अत्यधिक हस्तक्षेप के चलते भी विवाद उत्पन्न हो सकता है। 1 मई 2024 वृषभ राशि में बृहस्पति का गोचर उन लोगों के लिए अनुकूल होगा जो इस वर्ष अपने परिवार का विस्तार करने में रुचि रखते हैं। आपके परिवार में बच्चे के जन्म की संभावना है। मकर राशि के जातकों आपके वैवाहिक जीवन में कोई बड़ी समस्या तो इस वर्ष नहीं आएगी इसलिए आप अपने जीवन साथी के साथ अपने जीवन का खुलकर आनंद ले सकते हैं।
मकर 2024 राशिफल (Makar 2024 Rashifal) के अनुसार प्रेम जीवन की बात करें तो यह साल प्रेम के संदर्भ में बेहद शानदार रहने वाला है। मकर राशि के सिंगल जातकों के लिए इस साल किसी रिश्ते में बंधने की प्रबल आशंका है। आप किसी दूर स्थान या विदेशी भूमि से भी किसी या फिर अपनी किसी स्थानीय पड़ोसी या किसी अलग संस्कृति और पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ रिश्ते में बंध सकते हैं। मकर राशि के जो जातक पहले से ही किसी के साथ प्रेम में जुड़े हुए हैं उन्हें लंबी दूरी के रिश्तों के चलते कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी प्रेम जीवन में निरंतरता बनी रहेगी। अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं तो आप उस व्यक्ति को अपने परिवार से मिलवा सकते हैं।
हालांकि आपको इस वर्ष जनवरी के महीने में और फिर नवंबर में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपका पंचमेश शुक्र बारहवें भाव में गोचर करेगा और बारहवें भाव के स्वामी बृहस्पति के साथ परिवर्तन योग का निर्माण करेगा जो आपके प्यार में कुछ अनिश्चितता ओं की वजह बन सकता है। लेकिन फिर भी यदि आप के रिश्ते में समस्याएं आ रही हैं तो आपको शुक्रवार के दिन ओपल रत्न को चांदी की अंगूठी में अनामिका उंगली में पहनने की सलाह दी जाती है। साथ ही शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लेना भी आपके लिए शुभ रहने वाला है।
Get your personalised horoscope based on your sign.