Author: AstroGuru Mrugank | Last Updated: Thu 19 Sep 2024 11:36:33 AM
मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) विशेष इस लेख के माध्यम से जानें जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं के सन्दर्भ में 2025 आपके लिए कैसा रहने वाला है। वैदिक ज्योतिष आधारित इस भविष्यफल में आपको स्वास्थ्य, आर्थिक पक्ष, पेशेवर जीवन, व्यवसाय, शिक्षा आदि के लिहाज़ से अहम और महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने के साथ-साथ एस्ट्रोकैंप के विद्वान ज्योतिषियों द्वारा कुछ उपाय भी बताये गए हैं जिन्हें अपनाकर आप किसी भी परेशानी और समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं साल 2025 मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
मेष राशि के जातकों के जीवन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को छूने वाले इस महत्वपूर्ण भविष्यफल 2025 को विस्तार से जानने के लिए लिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं एस्ट्रोकैंप का मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) और जानते हैं कि यह साल मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।
Click Here To Read In English: Aries 2025 Horoscope
मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) इस वर्ष आपके ऊपर खर्चों की अधिकता बनी रह सकती है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में तो राहु द्वादश भाव में होंगे और 29 मार्च से शनि महाराज आपके द्वादश भाव में आकर पूरे वर्ष पर्यंत आपके खर्च बनाए रखेंगे लेकिन अच्छी बात यह होगी कि 18 मई के बाद जब राहु महाराज आपके एकादश भाव में आएंगे तो आपकी आमदनी में वृद्धि होने के योग बनेंगे। वर्ष की शुरुआत में कोई अचल संपत्ति खरीदने में आपको कामयाबी मिल सकती है। यदि आप नौकरी करते हैं तो नौकरी में आपकी तनख्वाह में वृद्धि हो सकती है और व्यापार करने वाले जातकों को भी अच्छा धन लाभ हो सकता है। यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो इस वर्ष आपको अच्छा लाभ मिल सकता है लेकिन वह आपको दीर्घकालीन अवधि के लिए करना ही लाभदायक रहेगा। वर्ष की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति के दूसरे भाव में रहने से आप अपने धन को संचित करने में भी सफल रहेंगे और बचत योजनाओं में धन लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
अन्य राशियों के बारे में यहां पढ़ें- 2025 राशिफल
यदि मेष राशि के जातकों के स्वास्थ्य की बात की जाए तो मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) के अनुसार वर्ष की शुरुआत में स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि राशि स्वामी मंगल चतुर्थ भाव में नीच राशि के होकर वक्री अवस्था में होंगे। इसके अतिरिक्त आपकी राशि पर शनि देव की दृष्टि होगी और द्वादश भाव में राहु महाराज विराजमान होंगे जो स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकते हैं लेकिन वर्ष का उत्तरार्ध अनुकूल रहेगा। एकादश भाव में राहु के आ जाने से स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी लेकिन शनि महाराज मार्च के अंत से आपके द्वादश भाव में जा चुके होंगे इसलिए आपको आंखों, पैरों और नींद से संबंधित समस्याओं के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि आप यदि समस्याओं को नजरअंदाज करेंगे तो परेशानी में आ सकते हैं। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान दें। इस वर्ष पैर में चोट या मोच की स्थिति भी मार्च के बाद बन सकती है इसलिए सावधानी रखें।
मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) के अनुसार वर्ष की शुरुआत से मार्च के अंत तक दशम भाव के स्वामी शनि महाराज एकादश भाव में अपनी ही राशि में मजबूत अवस्था में रहेंगे जो आपके करियर के लिए अनुकूल स्थिति को जन्म देगा। इससे आपको नौकरी में न केवल पदोन्नति और तनख्वाह वृद्धि का योग मिलेगा बल्कि आपके व्यापार में भी उत्तम सफलता प्राप्त होने की स्थितियों का निर्माण होगा। मई के बाद से राहु महाराज भी एकादश भाव में आ जाएंगे जो आपके करियर को पुष्ट करेंगे और आपको करियर संबंधित चिंताओं से मुक्त करेंगे। मई के महीने से ही देवगुरु बृहस्पति भी तीसरे भाव में आकर व्यापार संबंधी समस्याओं को काफी हद तक कम कर देंगे और आपका मनोबल बढ़ाएंगे। नवंबर से दिसंबर के बीच व्यापार में विशेष सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको काम के सिलसिले में अधिक भाग दौड़ का सामना करना पड़ेगा और यात्रा भी अधिक करनी पड़ेगी। इस वर्ष आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने का मौका भी मिल सकता है और आप वर्ष के अधिकांश समय विदेश में गुजार सकते हैं इसलिए अपने काम को और बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली
मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) के अनुसार यदि विद्यार्थी वर्ग की बात की जाए तो इस वर्ष आपको अपने मित्रों का विशेष सहयोग प्राप्त होगा जिनके साथ मिलकर आप अपनी शिक्षा में उत्तम परिणाम की प्राप्ति कर सकते हैं। यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस वर्ष का उत्तरार्ध आपके लिए अधिक अनुकूल रहेगा। पूर्वाद्ध में केतु के छठे भाव में होने से कार्यों में व्यवधान आ सकता है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष उत्तम सफलता के योग बना रहा है। आप पढ़ाई के लिए विदेश जाने में भी कामयाबी अर्जित कर सकते हैं। मई के बाद से सामान्य विद्यार्थियों को शिक्षा में अवरोधों और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए आपको अपनी एकाग्रता को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा और किसी अच्छे गुरु या शिक्षक का सानिध्य प्राप्त करने का प्रयास करना होगा जिससे कि आप अपनी शिक्षा में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।
मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) के अनुसार मेष राशि में जन्मे जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत पारिवारिक जीवन हेतु कठिन रहेगी। परिवार में अशांति और समस्याओं का बोलबाला रहेगा लेकिन दूसरे भाव में देवगुरु बृहस्पति की कृपा से कुटुंबी जनों के बीच परस्पर सामंजस्य बना रहेगा और आपसी प्रेम बढ़ेगा। देवगुरु बृहस्पति के मई के महीने में आपके तीसरे भाव में आने से भाई बहनों का आपके प्रति रूझान बढ़ेगा, उनसे प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और आपके संबंध मधुर बनेंगे। वे हर कार्य में आपका सहयोग करेंगे। वर्ष के उत्तरार्द्ध में आपके परिवारजनों से अप्रत्याशित दूरी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आप काम के सिलसिले में बहुत ज्यादा व्यस्त हो जाएंगे और परिवार को समय कम दे पाएंगे। ऐसी स्थिति में उनसे निरंतर बातचीत करते रहें ताकि आपके बीच दूरी ना आए और मानसिक तनाव न बढ़े। इस वर्ष की शुरुआत में माता जी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं, हालांकि उसके बाद धीरे-धीरे समस्याओं में कमी आएगी और वह स्वस्थ हो जाएंगी।
संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) के अनुसार यदि आपके वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। वर्ष की शुरुआत ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगी लेकिन 15 मई के बाद से देवगुरु बृहस्पति तीसरे भाव में आकर आपके सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे वैवाहिक संबंध मधुर बनेंगे। जीवनसाथी से आपकी निकटता बढ़ेगी। आपकी समस्याओं में कमी आएगी और आप अपने जीवनसाथी के साथ परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में विचार करेंगे। मार्च के बाद से शनि महाराज के द्वादश भाव में जाने से आप और आपके जीवनसाथी के मध्य संबंध बीच-बीच में बिगड़ भी सकते हैं लेकिन समझदारी दिखाते हुए आपको इन समस्याओं से बाहर निकलने का निरंतर प्रयास करना होगा, तभी आपका वैवाहिक जीवन मधुर बना रह पाएगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मेष 2025 राशिफल (Mesh 2025 Rashifal) यह संकेत देता है कि यह वर्ष प्रेम संबंधों के लिए मध्यम रहेगा। वर्ष की शुरुआत में आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा और आप अपने रिश्ते को महत्व देंगे लेकिन धीरे-धीरे चुनौतियां बढ़ेंगी। मई के मध्य में जब केतु पंचम भाव में आ जाएंगे, तब आप और आपके प्रियतम के बीच समझदारी का अभाव होने के कारण रिश्ते में आये दिन तनाव और झगड़े की स्थिति बन सकती है जिससे आप अपने रिश्ते में ठगा हुआ सा महसूस करेंगे और आपसी संबंध बिगड़ सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए आपको अपने प्रियतम से स्पष्ट रूप से बात करनी होगी और एक दूसरे की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते हुए अपने रिश्ते को और ज्यादा समय देने की आवश्यकता पड़ेगी, तभी आप अपने रिश्ते को संभाल पाएंगे। यदि आप अकेले हैं और किसी नए रिश्ते में आने वाले हैं तो सावधानी रखें, आपको किसी से धोखा मिलने के योग भी वर्ष के मध्य में बन रहे हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !
1. 2025 राशिफल के अनुसार मेष राशि का भविष्य कैसा है?
2025 राशिफल के अनुसार मेष राशि के जातकों क नए साल में जीवन के विभिन्न मोर्चों पर अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के आसार बन रहे हैं।
2. 2025 में मेष जातकों का स्वास्थ्य कैसा रहेगा?
2025 में मेष राशि के लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है। इस साल आपके स्वास्थ्य में तमाम उतार-चढ़ाव आने की संभावना है।
3. 2025 में मेष जातकों को नौकरी के संबंध में कैसे परिणाम मिलेंगे?
2025 में मेष राशि के जातकों को करियर के संदर्भ में प्रमोशन, वेतन वृद्धि, स्थानांतरण आदि प्राप्त होने की संभावना नज़र आ रही है।
Get your personalised horoscope based on your sign.