Author: Vijay Pathak | Last Updated: Mon 7 Aug 2023 8:13:06 PM
यह धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) आपको वर्ष 2023 में धनु राशि के जीवन में आने वाले परिवर्तनों से अवगत कराएगा। ये भविष्यवाणियां वैदिक ज्योतिष पर आधारित हैं और हमारे विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति एवं चाल का विश्लेषण कर तैयार की गई हैं। आइए जानते हैं कि वर्ष 2023 धनु राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।
Click here to read in English: Sagittarius 2023 Horoscope
अन्य राशियों के बारे में यहां पढ़ें- 2023 राशिफल
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) के अनुसार, यह वर्ष आपके लिए आशाजनक रहेगा क्योंकि इस साल आपका पांचवां और नौवां भाव सक्रिय रहेगा। इसके परिणामस्वरूप भाग्य आपका पूरा साथ देगा। 22 अप्रैल को जब आपके लग्न भाव के स्वामी बृहस्पति आपके पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे और त्रिकोण भाव को प्रभावित करेंगे, विशेष रूप से पांचवें भाव (मेष राशि) और नौवें भाव (सिंह राशि) को, उस समय आप अपने विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। इन सभी भावों पर शनि की तीसरी और सातवीं दृष्टि पड़ेगी, ऐसे में धनु राशि के वे जातक जो लंबे समय से संतान सुख प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके घर में सुख-समृद्धि के साथ-साथ नन्हे मेहमान आने की संभावना है।
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) भविष्यवाणी के अनुसार, धनु राशि के छात्रों के लिए ये साल बहुत फलदायी रहेगा। यदि आप उच्च शिक्षा और मास्टर की पढ़ाई करने के लिए किसी कॉलेज या संस्थान में दाखिला लेने या फिर विदेश जाने के इच्छुक हैं तो ऐसा करने के लिए समय अनुकूल है। इस समय आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सफल होंगे।
जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कैसा होगा धनु राशिफल 2024
प्रेम जीवन के लिहाज़ से, यह साल आपके लिए जबरदस्त रहने वाला है। इस पूरे वर्ष आपका जीवन प्रेम से हरा-भरा रहेगा जिसकी वजह से आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी खुश रखेंगे। अगर आप सिंगल हैं तो आपके जीवनसाथी की तलाश खत्म हो सकती है और आप किसी के साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं। इस राशि के विवाहित लोगों के लिए ये अवधि आनंददायक साबित होगी और आप अपने साथी के साथ सुकून भरे पल बिताएंगे।
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि करियर की दृष्टि से, नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिसके चलते उन्हें वेतन वृद्धि के रूप में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। जो लोग परामर्श या फिर टीचर, मेंटर, शादी या करियर काउंसलर आदि क्षेत्रों से जुड़ें हैं उनका करियर सफलता की सीढियाँ चढ़ेगा। इस समय धनु राशि वाले समाज के प्रभावी लोगों के साथ संपर्क में आएंगे जो भविष्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें लाभ प्रदान करेंगे। इसके अलावा परिवार में किसी मांगलिक या शुभ कार्य की वजह से आपके खर्चें बढ़ने की संभावना है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से 2023 एक सामान्य साल रहेगा। लेकिन बृहस्पति की दृष्टि आपके लग्न भाव पर पर होगी। ऐसे में आपका वजन बढ़ने की संभावना अधिक है जो भविष्य में आपके लिए हानिकारक साबित होगा। इसलिए आपको नियमित रूप से योग करने की सलाह दी जाती है। ये आपके बढ़ते वजन को नियंत्रण में रखने के साथ-साथ आपको फिट बनाए रखेगा। कुल मिलाकर, ये साल आपके लिए शुभ रहने वाला है।
आपको सलाह दी जाती है कि दूसरों की मदद करने से पीछे न हटें और नियमित रूप से अपने पिता और गुरु का आशीर्वाद लें।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) के अनुसार, इस साल आपके घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम जैसे बच्चे का जन्म, शादी या अन्य किसी शुभ कार्य की वजह से आपके खर्चों के बढ़ने की संभावना है। साथ ही आपकी आय का प्रवाह कुछ चुनौतियों के कारण बाधित हो सकता है। हालांकि, फिर भी आप अपनी आय में धीमी गति से प्रगति देखेंगे। पुराने समय में किया गया कोई निवेश इस साल आपको लाभ देगा। लेकिन जो भी धन आपको प्राप्त होगा उसे खर्चने से बचें क्योंकि राहु आपके पांचवें भाव में बैठा होगा जो निवेश का भाव है। इसलिए बेहतर होगा कि इस पैसे को आप सुरक्षित शेयर और म्यूचुअल फंड जैसे दीर्घकालिक निवेश में लगाएं, चूंकि पैसे का निवेश करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। जोखिम उठाने से अच्छा है कि अपनी जमा पूंजी ऐसी जगह लगाएं जहाँ आपको मुनाफा मिल सके।
क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) के अनुसार, यह साल सामान्य रहेगा लेकिन बृहस्पति की दृष्टि आपके लग्न भाव पर होगी जिसके परिणामस्वरूप आपका वजह बढ़ने की संभावना ज़्यादा है, जो भविष्य में कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि खुद को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के उद्देश्य से अपनी पसंद के अनुसार शारीरिक गतिविधि करें जैसे योग, जिम, वॉक आदि। इन सभी गतिविधियों को करने से आपके शरीर में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
इस साल संतुलित भोजन लें और कोल्ड ड्रिंक, मदिरा आदि के सेवन से बचें। किसी भी तरह की लत पालना इस समय आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। जो लोग सिगरेट पीते हैं उन्हें स्मोकिंग से दूर रहने की सलाह दी जाती है। धनु राशि के बुजुर्ग जातकों को 2023 में किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन फिर भी सतर्क रहते हुए समय-समय पर रूटीन चेकअप जरूर कराएं।
संतान के करियर की हो रही है टेंशन! अभी आर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) के अनुसार, इस साल नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर शानदार प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में पुरस्कार के रूप में आर्थिक लाभ होने की संभावना प्रबल है। जो लोग परामर्श या फिर टीचर, मेंटर, शादी या करियर काउंसलर आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं वे अपने करियर में बुलंदियां हासिल करेंगे। 2023 के दौरान धनु राशि के जातक समाज के प्रभावी लोगों के साथ मज़बूत संबंध स्थापित करेंगे जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भविष्य में लाभ प्रदान करेंगे।
जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें अपने बिज़नेस पार्टनर से हर कदम पर पूरा सहयोग मिलेगा। हालांकि, अगर आप पहले किसी के साथ पार्टनरशिप में थे तो, वह आपके जीवन में कोई नया बिज़नेस प्रपोजल लेकर वापस आ सकता है और दोबारा आपके साथ पार्टनरशिप में आने की कोशिश करेगा। लेकिन किसी भी प्रकार के लालच में न आते हुए इस प्रस्ताव से जुड़ा कोई भी फैसला बहुत सोच-समझकर लेने की सलाह दी जाती है। कुल मिलाकर पेशेवर जीवन के लिए ये साल अच्छा रहेगा।
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) भविष्यवाणी करता है कि इस साल अप्रैल के महीने में शिक्षा का भाव यानी पांचवां भाव बृहस्पति के गोचर के साथ सक्रिय हो जाएगा और शनि की तीसरी दृष्टि कुंभ राशि से इस भाव पर पहले से है। ऐसे में बृहस्पति और शनि के दोहरे गोचर होने की वजह से इस राशि के छात्रों को सभी ग्रहों का आशीर्वाद मिलेगा। कुल मिलाकर 2023 धनु राशि के छात्रों के लिए फलदायी साबित होगा।
अगर आप उच्च शिक्षा और मास्टर की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लेना चाहते हैं या फिर विदेश जाने के इच्छुक हैं तो ये अवधि आपके लिए फलदायी रहेगी। मास्टर और पीएचडी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए भी ये वर्ष अनुकूल साबित होगा क्योंकि आपको अपने टीचर्स का पूरा साथ मिलेगा। हालांकि, धनु राशि के छात्रों को पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त होने की सलाह दी जाती है क्योंकि अक्टूबर तक राहु आपके पांचवें भाव में विराजमान होंगे जिसकी वजह से आपका ध्यान लक्ष्यों से भटक सकता है।
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) के अनुसार, यह साल धनु राशि वालों के लिए यादगार रहेगा क्योंकि आप अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। जो लोग लंबे समय से संतान सुख प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनकी ये इच्छा इस साल पूरे हो सकती है।
हालांकि, साल के आखिरी में यानी 30 अक्टूबर को जब राहु मीन राशि में चौथे भाव में प्रवेश करेंगे, उस समय आपको थोड़ा सावधान रहने की जरुरत होगी। आशंका है कि किसी चीज़ के प्रति आपका लापरवाह रवैया घर का वातावरण ख़राब कर देगा। आपको सलाह दी जाती है परिवार के सदस्यों के साथ बहुत प्यार और देखभाल के साथ पेश आएं, वरना आपकी छवि ख़राब हो सकती है। इसके अलावा नवंबर और दिसंबर के महीनों में घर में किसी भी तरह के टूट-फूट या रिपेयरिंग का काम करवाने से बचें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) के अनुसार, वर्ष 2023 शादीशुदा जातकों के लिए औसत से थोड़ा अच्छा रहने वाला है, विशेष रूप से जनवरी से मार्च के समय जब आपके लग्न भाव के स्वामी चौथे भाव में बैठे होंगे, जो घर-परिवार का भाव होता है। इस दौरान जीवनसाथी हर स्थिति में आपका समर्थन करेगा और आप दोनों बेझिझक होकर अपने मन के विचार एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे। इससे आपके रिश्ते में प्रेम ही प्रेम देखने को मिलेगा।
धनु राशि के नवविवाहित जातकों को गर्भधारण का शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। ऐसे में पेरेंटिंग के छोटे-मोटे लेकिन खुबसूरत अनुभव आप दोनों के रिश्ते को मज़बूत बनाएंगे। साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ तीर्थ स्थल पर जाने की योजना बना सकते हैं या फिर घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान जैसे पूजा आदि रख सकते हैं।
धनु 2023 राशिफल (Dhanu 2023 Rashifal) के अनुसार, अप्रैल 2023 में प्रेम के भाव यानी पांचवें भाव में बृहस्पति के गोचर और कुंभ राशि से शनि की तीसरी दृष्टि इस भाव पर पड़ने से आपको दोनों ग्रहों का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जो इस साल को आपके लिए अच्छा बनाएगा।
इस साल आप प्यार और उत्साह से भरे रहेंगे। वहीं, धनु राशि के सिंगल जातक रिलेशनशिप में आ सकते हैं। जीवनसाथी को लेकर आपकी तलाश खत्म होगी लेकिन उस शख्स का ताल्लुक किसी अन्य धर्म, संस्कृति या फिर विदेश से होने की संभावना अधिक है। संकेत मिल रहे हैं कि प्रियतम से आपकी मुलाकात किसी दोस्त या सोशल मीडिया के माध्यम से होगी, जो आपकी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन जाएगा। अक्टूबर माह तक राहु आपके पांचवें भाव में स्थित होगा इसलिए जो जातक पहले से रिलेशनशिप में हैं, उन्हें अपना चरित्र मज़बूत और स्पष्ट बनाए रखने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपको पार्टनर के साथ गलतफहमी का सामना करना पड़ सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोकैंप के साथ। धन्यवाद !
Get your personalised horoscope based on your sign.