• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Ask A Question
  • Child Report 2022
  • Raj Yoga Report
  • Career Counseling
Personalized
Horoscope

2024 गुरु गोचर: सभी बारह राशियों पर क्या पड़ेगा इसका प्रभाव!

Author: Vijay Pathak | Last Updated: Fri 12 Apr 2024 10:10:12 AM

ऐस्ट्रोकैंप का 2024 गुरु गोचर का यह लेख आपको सभी 12 राशियों के जीवन पर बेहद महत्वपूर्ण गुरु गोचर के प्रभाव की सबसे सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। आपकी राशि पर इस साल गुरु गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा यह जानने के लिए यह खास लेख को अंत तक पढ़ें।

2024 गुरु गोचर के बारे में विस्तार से पढ़ें!

गुरु ग्रह या बृहस्पति हमारे वैदिक ज्योतिष में देवताओं के गुरु कहे जाते हैं। यह सौरमंडल का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है। यह हमारे वैदिक ज्योतिष में एक प्राकृतिक लाभकारी ग्रह के रूप में देखा जाता है और धनु और मीन राशियों पर इस ग्रह का आधिपत्य होता है। बृहस्पति ग्रह ज्ञान, बुद्धि, विस्तार, आध्यात्मिकता, शिक्षा संस्थान, जीवन में महिलाओं के लिए पति, धन, धर्म, आध्यात्मिक प्रगति, शिक्षक, गुरु या गुरु का प्राकृतिक कारक माना गया है। इसके अलावा यह शरीर में वसा की मात्रा और लिवर को नियंत्रित करता है। आइए आगे बढ़ते हैं और 2024 गुरु गोचर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें क्या लाया है नया साल आपके लिए!

दिन और समय

2024 गुरु गोचर सभी ग्रहों के बीच सबसे महत्वपूर्ण गोचर में से एक माना गया है क्योंकि यह लगभग 12 या 13 महीनों तक एक ही राशि में रहता है। एक राशि चक्र को पूरा करने में गुरु ग्रह को लगभग 12 से 13 वर्षों का समय लगता है। बात करें वर्ष 2024 में गुरु गोचर की तो इस साल 30 अप्रैल तक गुरु मेष राशि में रहने वाला है। इसके बाद 1 मई 2024 को 2 बजकर 29 मिनट पर यह वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा और अगले साल तक वहीं मौजूद रहेगा। 2024 में बृहस्पति 3 मई से 3 जून तक वृषभ राशि में ही अस्त भी हो जाएगा। इसके बाद 9 अक्टूबर 2024 से वक्री गति में रहेगा और अगले साल 4 फरवरी 2024 को वापस मार्गी हो जाएगा।

Read in English: Jupiter Transit 2024

मेष राशि में गुरु गोचर का प्रभाव

मेष एक प्राकृतिक राशि है और राशि चक्र की पहली राशि कही जाती है और इसका स्वामित्व मंगल के पास है। मंगल एक उग्र ग्रह संकेत है। यह प्रकृति में मर्दाना है और ऊर्जा व्यक्तित्ववादी, साहसी और बहादुरी को दर्शाता है। इसके अलावा यह चरण और नई शुरुआत को भी दर्शाता है। साथ ही यह बृहस्पति के लिए एक मित्रवत और लाभकारी संकेत है। क्योंकि मंगल और बृहस्पति मित्र माने गए हैं इसीलिए पिछले वर्ष से मेष राशि में बृहस्पति का यह गोचर सभी के लिए फलदाई साबित होगा लेकिन इस वर्ष यह ज्यादा लाभदायक होने वाला है क्योंकि पिछले साल यह मेष राशि में राहु के साथ गुरु चांडाल योग बना रहा था लेकिन इस वर्ष यह अकेला है। यहां यह सकारात्मक परिणाम देगा और लोगों की बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि कराएगा।

लोग इस दौरान अपने कार्य के प्रति ज्यादा झुकाव रखेंगे। गुरु, शिक्षक, संरक्षक, प्रशिक्षक, राजनेता, अपने छात्रों और अनुयायियों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहित करते नजर आएंगे। अधिकांश देशों की रक्षा एवं सशस्त्र सेनाओं में विस्तार देखने को मिलेगा। आम लोगों में नकारात्मक पक्ष दिखाने की प्रवृत्ति उत्पन्न हो सकती है। हालांकि सामान्य तौर पर मेष राशि में स्थित होने के चलते साल का पहला भाग बृहस्पति के फलदाई परिणाम दिलाने में सहायक साबित होगा।

वृषभ राशि में गुरु गोचर का प्रभाव

1 मई 2024 के बाद बृहस्पति शुक्र के स्वामित्व वाली वृषभ राशि में चले जाएंगे। यह राशि चक्र की दूसरी राशि होती है। धन, बचत, वित्तीय सुरक्षा, विलासिता पूर्ण भोजन, रचनात्मक गायन, बोलने का कौशल, इतिहास, वंश का प्रतिनिधित्व करती है। शुक्र से शत्रुता के बावजूद वृषभ और बृहस्पति में वित्त पारिवारिक वंश और मूल्यों जैसी बहुत सी चीजें सामान देखने को मिलती है। यही वजह है कि वृषभ राशि में बृहस्पति का गोचर लोगों की बचत कराने में सहायक साबित होगा। ऐसे में वित्तीय तौर पर यह साल अच्छा रहेगा। इस वर्ष लोग बचत और वित्त के बारे में ज्यादा ज्ञान अर्जित करेंगे।

कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि साल की दूसरी छमाही वित्तीय सलाहकारों, बैंकरों, निवेश बैंकरों, सीए, स्टॉक ब्रोकर, इत्यादि के लिए अच्छी रहेगी। इसके साथ ही इतिहासकार, इतिहास के शिक्षक, पुरातत्वविद्, प्रेरक वक्ता, सार्वजनिक वक्ता, और गायकों के लिए भी लाभ देखने को मिल रहा है। आम लोग बहुत उत्सुक रहने वाले हैं और उन्हें अपनी आय बढ़ाने के ढेरों मौके मिलेंगे। हालांकि वर्ष 2024 में गुरु गोचर के सटीक प्रभाव के लिए और प्रत्येक जातकों पर इसका प्रभाव जानने के लिए कुंडली में बृहस्पति की स्थिति और दशा देखना अनिवार्य है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

2024 गुरु गोचर मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके नवम और बारहवें भाव का स्वामी है और अब वृषभ राशि में गोचर के साथ ही यह आपके परिवार, वाणी, और बचत के दूसरे घर में स्थित हो जाएगा इसीलिए वर्ष 2024 में आपके अंदर अपने परिवार के संदर्भ में सकारात्मक भावनाएं देखने को मिलेंगी। साथ ही आपके परिवार में नए लोग शामिल हो सकते हैं जिससे आपका परिवार बढ़ेगा। इस वर्ष आपकी बचत और बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है। यह पारिवारिक संपत्ति और पारिवारिक विरासत को भी बढ़ाने में सहायक साबित हो सकता है। हालांकि एक नकारात्मक पक्ष यह है कि अच्छा खाना और पेय पदार्थों का सेवन करने की इच्छा आपके अंदर बढ़ सकती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

दूसरे भाव में बृहस्पति आपके छठे घर, आठवें घर और आपके दसवें घर को दृष्टि दे रहा है इसीलिए छठे भाव पर इसकी दृष्टि के चलते यह आपके ऋण, रोग, और विवादों को बढ़ा सकता है। हालांकि यहां सकारात्मक पक्ष यह है कि इससे आपके मामा के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे। अष्टम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपके जीवन में अनिश्चितताओं को बढ़ा सकती है। हालांकि पीएचडी या फिर गुप्त विज्ञान के छात्रों के लिए यह समय फलदाई साबित होगा। आपके पार्टनर के साथ आपकी संयुक्त संपत्ति बढ़ने की प्रबल संभावना है। दशम भाव पर बृहस्पति की नवम दृष्टि आपके करियर और पेशेवर जीवन के लिए फलदाई साबित होगी। आप उन्नति का अनुभव करेंगे और साथ ही छठे और दशम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि नौकरी या सेवा क्षेत्र में जुड़े जातकों के लिए फलदाई साबित होगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो मेष राशि के जातकों के लिए यह साल मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है।

उपाय: रोजाना घर से निकलने से पहले अपने पिता और पिता तुल्य लोगों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद अवश्य लें।

2024 गुरु गोचर वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बृहस्पति नवम और बारहवें भाव का स्वामी है और 1 मई 2024 को वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके लग्न भाव में प्रवेश कर जाएगा जो आपके शरीर, व्यक्तित्व, विशेषता और आपके स्वभाव के बारे में बताता है। 2024 में लग्न में बृहस्पति का गोचर सामान्य तौर पर शुभ माना जाता है लेकिन क्योंकि आपके लिए बृहस्पति लग्न स्वामी शुक्र का शत्रु ग्रह है लेकिन एक प्राकृतिक लाभकारी ग्रह होने के चलते आपको बृहस्पति के इस गोचर के मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपका वजन बढ़ सकता है और मधुमेह या हॉर्मोनल संबन्धित कुछ परेशानियां आपके जीवन में दस्तक दे सकती हैं। हालांकि सकारात्मक पक्ष पर बात करें तो इस दौरान आप ज़्यादा समझदार, विद्वान, जानकार, और धैर्यवान बनेंगे।

आपके लग्न में अष्टमेश का गोचर आपके जीवन में अनिश्चचितताओं को बढ़ाने वाला साबित होगा। साथ ही आपको अचानक से किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। एकादशेश का लग्न में गोचर करना आपके लिए आर्थिक रूप से शुभ साबित होगा और आपके द्वारा कराए गए निवेश से लाभ प्राप्त कराएगा। लग्न से पंचम भाव पर इसकी दृष्टि वृषभ राशि के छात्र जातकों के लिए शुभ साबित होगी। खासकर अगर आप उच्च अध्ययन की तैयारी कर रहे हैं और उसकी योजना बना रहे हैं तो। सातवें घर पर इसकी दृष्टि आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आएंगी और नवम भाव पर इसके दृष्टि आपको आपके पिता, गुरु और बड़े लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करने में सहायक साबित होंगी। ऐसे में वृषभ राशि वाले जातकों को कुल मिलाकर इस वर्ष शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पीले रंग के फूल अर्पित करें।

2024 गुरु गोचर मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके सप्तम और दशम भाव का स्वामी है और अब वृषभ राशि में गोचर के साथ ही आपके विदेशी भूमि, अलगाव के घर, अस्पताल, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, जैसे विदेशी कंपनियों के बारहवें भाव में गोचर करने जा रहा है। बृहस्पति का यह गोचर आपके जीवन में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह बनेगा। साथ ही इस दौरान आपको धन हानि और खराब स्वास्थ्य के चलते बढ़े हुए खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि यहाँ सकारात्मक पक्ष पर बात करें तो वह दशमेश का बारहवें भाव में गोचर आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कराने में सहायक साबित होगा।

इसके अलावा दशम भाव में राहु की उपस्थिति भी आपको विदेशी भूमि से कई अच्छे अवसर प्राप्त करने में सहायक साबित होगी। बारहवें भाव में बृहस्पति आपके चौथे, छठे, और अष्टम घर को देख रहा है। आपके चौथे घर पर बृहस्पति की पांचवी दृष्टि इस बात के संकेत दे रही है इस वर्ष आप अपने घर को खरीदने या उसके नवीनीकरण करने, कोई नया वाहन या अन्य संपत्ति खरीदने पर भारी पैसे खर्च करने के संकेत दे रही है। साथ ही इस वर्ष आप अपने आराम की वस्तुओं पर भी धन खर्च करते नजर आएंगे। छठे भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपके जीवन में ऋण, रोग, और विवादों को बढ़ा सकती है। हालांकि सकारात्मक पक्ष पर बात करें तो यहां आपके मामा के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। बृहस्पति की चतुर्थ और छठे भाव पर दृष्टि एक साथ होने से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस वर्ष आप किसी संपत्ति के चलते किसी कानूनी विवाद या मुकदमे बाज़ी में भी फंस सकते हैं इसीलिए किसी भी संपत्ति में अपना पैसा निवेश करते समय आपको बेहद ही समझदारी से काम लेने की सलाह दी जाती है। इस वर्ष आपकी माताजी का खराब स्वास्थ्य भी आपको परेशान कर सकता है। आपके अष्टम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपके जीवन में अनिश्चचितताओं को बढ़ा सकती है। हालांकि यह पीएचडी या गुप्त विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े छात्रों के लिए बेहद फलदाई साबित होगी। ऐसे में मिथुन राशि वालों वाले जातकों को सलाह दी जाती है कि इस वर्ष आपको अपनी प्रोफाइल लो रखना सहायक साबित होगा।

उपाय: गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें और उसमें जल चढ़ाएं।

2024 गुरु गोचर कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके छठे और नवम भाव का स्वामी है और अब वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके वित्तीय लाभ, इच्छाओं, बड़े भाई बहनों, मामा, आदि के ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहा है। ऐसे में 2024 में होने वाला गुरु का यह गोचर आपके आर्थिक पक्ष के लिहाज से बेहद ही शुभ रहेगा। आप अपने पिता, गुरु या शिक्षकों की मदद से अपनी उच्च शिक्षा के माध्यम से लाभ प्राप्त करेंगे क्योंकि बृहस्पति आपका नवमेश है और ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहा है। हालांकि यह आपके छठे भाव का स्वामी भी है ऐसे में आपके जीवन में इस दौरान ढेरों बाधाएं और समस्याएं आने की भी आशंका है। इस वर्ष आप किसी धार्मिक संगठन से मेलजोल बढ़ाते भी नजर आएंगे। इस वर्ष आप ऐसे लोगों से मिलेंगे जिनका रुझान आध्यात्मिकता और धर्म के प्रति ज्यादा होगा और यह आपके व्यक्तित्व को उच्च दार्शनिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए तैयार करेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि आध्यात्मिक जागृति के लिए यह समय आपके लिए शानदार साबित होगा।

इस वर्ष आप दान और पुण्य करते भी नजर आएंगे जिससे आपको सौभाग्य और आर्थिक लाभ होगा। जो लोग पहले से ही आर्थिक रूप से सक्षम हैं वह समाज के ज़रूरतमन्द लोगों की सेवा के लिए किसी एनजीओ या आध्यात्मिक संगठन को खोलने का विचार कर सकते हैं। क्योंकि इस वर्ष आपका ज्यादा झुकाव लोगों की मदद करने पर ही रहने वाला है। पेशेवर जीवन की बात करें तो इस वर्ष किसी बड़े संगठन में परामर्श दाताओं और सलाहकारों के लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा। साथ ही इस राशि के जो जातक फ़ाइनेंस सैक्टर के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि इस समय किसी की भी गारंटी ना लें अन्यथा इससे नुकसान आप ही को होगा।

उपाय: रोजाना शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करें।

2024 गुरु गोचर सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके पंचम और अष्टम भाव का स्वामी है और अब वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके पेशेवर जीवन, कार्यस्थल के दशम भाव में गोचर करने जा रहा है। सिंह राशि के जातकों के लिए पेशे के दसवें घर में पंचमेश का गोचर आपके पेशेवर जीवन में रचनात्मकता प्रदान करने में सहायक साबित होगा। आप अपनी शैक्षणिक सीख का उपयोग व्यावसायिक क्षेत्र में भी करने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा इस राशि के जो जातक ग्रेजुएट हैं और आप नौकरी पेशा जीवन की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए यह साल अच्छी प्रगति के संकेत दे रहा है।

2024 गुरु गोचर के अनुसार इस राशि के सिंगल जातकों को भी कार्यक्षेत्र में कोई खास व्यक्ति मिल सकता है। हालांकि नकारात्मक पक्ष की बात करें तो यह गोचर उन छात्रों के लिए अनुकूल नहीं साबित होगा जो अपनी पढ़ाई या उच्च शिक्षा जारी रखना चाहते हैं क्योंकि प्रबल संभावना बन रही है कि आपको अपनी शिक्षा किन्ही परेशानियों या पारिवारिक कारणों के चलते छोड़नी पड़ सकती है। ऐसा पारिवारिक जिम्मेदारियों या जीवन में किसी अन्य अनिश्चितता के चलते हो सकता है। क्योंकि बृहस्पति आपका अष्टमेश भी है इसके चलते आपको अपने करियर में या प्रतिष्ठा में अचानक से कुछ उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन साथ ही यह समय वैज्ञानिकों, डाटा साइंटिस्ट, ज्योतिषियों या किसी अन्य शोधकर्ता जैसे अनुसंधान क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए फलदाई साबित होगा। सामान्य तौर पर दसवें घर में गुरु का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा साबित होगा। विशेषकर कर उनके लिए परामर्शदाता, सलाहकार, सरकारी क्षेत्र, वित्त क्षेत्र के लोग, वित्त शिक्षक, कैरियर परामर्शदाता या नौकरी भर्तीकर्ता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

उपाय: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।

2024 गुरु गोचर कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके चतुर्थ और सातवें भाव का स्वामी है और अब वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके धर्म, पिता, लंबी दूरी की यात्रा, तीर्थ यात्रा, भाग्य, के नवम भाव में गोचर करने जा रहा है। इसके बाद 1 मई 2024 से बृहस्पति आपके नवम भाव में आ जाएगा और आपके जीवन में खड़ी उन अनिश्चितता और समस्याओं से राहत दिलाएगा जिनका आप लंबे समय से सामना करते आ रहे हैं। आपके नवम भाव में गुरु का गोचर आपको धार्मिक बनाएगा। ऐसे में इस दौरान आप किसी धार्मिक यात्रा या फिर तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं। बृहस्पति का सप्तमेश होना इस बात के संकेत देता है कि आपका साथी इस अवधि में आपका साथ देगा और आपका आध्यात्मिक यात्रा की तरफ झुकाव बढ़ेगा। कन्या राशि के नवविवाहित जातकों को या फिर जिनकी शादी होने वाली है उनका साथी आपके जीवन में भाग्य लेकर आएगा। इसके अलावा अविवाहित कन्या जातकों को अपनी मां से धार्मिक प्रोत्साहन मिलेगा। क्योंकि बृहस्पति आपके चतुर्थ भाव का स्वामी भी है ऐसे में इस अवधि में कन्या राशि के जातकों की मां उनकी धार्मिक गुरु बनेगी और उन्हें धार्मिक रीति रिवाज सिखाएंगी।

यह समय अवधि उनके लिए भी अनुकूल समय साबित होगी जो अपने परिवार की मदद से अरेंज्ड मैरिज के लिए जाना चाहते हैं। नवम भाव से बृहस्पति आपके लग्न, तृतीय भाव और पंचम भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। लग्न पर बृहस्पति की दृष्टि आपके व्यक्तित्व को बदलने में सहायक होगी और आपके जीवन में परिपक्वता और भगवान का आशीर्वाद लेकर आएगी। तीसरे भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपके साहस को बढ़ाएगी आपके संचार कौशल को उन्नत करेगी और आपके छोटे भाई बहनों के साथ, आपके रिश्ते में सुधार की वजह बनेगी। बृहस्पति की पंचम भाव पर 9वी दृष्टि कन्या राशि के छात्रों, प्रेमी जातकों, और माता-पिता बनने के इच्छुक जातकों के लिए भी फलदाई रहने वाली है। ऐसे में कन्या राशि के जातकों को बृहस्पति के इस गोचर का शुभ परिणाम प्राप्त होगा। आपको इस अवधि में भाग्य का साथ मिलेगा। आपको केवल अपनी मेहनत और प्रयासों में निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता पड़ेगी।

उपाय: गुरुवार के दिन गाय को चने की दाल और गुड़ के आटे की लोई खिलाएं।

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें बृहत् कुंडली

2024 गुरु गोचर तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बृहस्पति तीसरे और छठे भाव का स्वामी है और अब वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके दीर्घायु, अचानक होने वाली घटनाओं, गोपनीयता के आठवें घर में प्रवेश कर जाएगा। बृहस्पति यूं तो एक लाभकारी ग्रह है हालांकि इसका यह गोचर आपके लिए इतना अनुकूल नहीं साबित होगा क्योंकि यह आपके छठे भाव का स्वामी है। यह आपके जीवन में अचानक कुछ छोटे-मोटे संघर्ष की वजह बन सकता है। बृहस्पति का आपके आठवें भाव में गोचर जीवन में अनिश्चितताओं को बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। साथ ही इस गोचर से आपके अंदर डर बढ़ने की भी आशंका है। तीसरे और छठे स्वामी के रूप में आप अचानक से अपने भाई बहनों के साथ किसी झगड़े या फिर विवाद में फंस सकते हैं या फिर आपके भाई बहनों को अचानक से कोई गंभीर स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती है।

हालांकि सकारात्मक पक्ष पर बात करें तो आपके अष्टम भाव में 2024 गुरु गोचर आपके साथी के साथ आपकी संयुक्त संपत्ति में वृद्धि कराने वाला साबित होगा। साथ ही ससुराल के लोगों के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे। अष्टम भाव से यह आपके द्वादश भाव, द्वितीय भाव, और चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालेगा। आपके बारहवें घर पर बृहस्पति की दृष्टि के चलते आपके खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है लेकिन निश्चिंत रहें यह खर्चे अच्छे और शुभ कामों पर ही होने वाले हैं। इस दौरान आप अपने घर में कोई पूजा या समारोह आयोजित करवा सकते हैं या फिर घर बनवा सकते हैं या फिर कोई नया वाहन खरीद सकते हैं क्योंकि चतुर्थ भाव पर बृहस्पति अपनी नवम दृष्टि डाल रहा है। हालांकि आपके दूसरे भाव पर बृहस्पति की सातवीं दृष्टि भी पड़ रही है जिसके चलते आपके नकदी प्रवाह, बैंक बैलेंस में वृद्धि की संभावना बन रही है।

उपाय: मुमकिन हो तो गुरुवार के दिन व्रत अवश्य करें।

2024 गुरु गोचर वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके दूसरे और पांचवें भाव का स्वामी है और अब वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके विवाह, जीवनसाथी, और व्यापार में साझेदारी के सातवें घर में गोचर कर जाएगा। आपके सप्तम भाव में यह गोचर आपके लिए शुभ फलदाई साबित होगा। यह आपको अपने रिश्तो में उदार बनाएगा। मुख्य रूप से इस गोचर का लाभ वृश्चिक राशि के प्रेमी जातकों के लिए होगा खासकर उनके लिए जो अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं और अपने रिश्ते को शादी के पवित्र बंधन में तब्दील करना चाहते हैं। आप साल के दूसरे भाग में ऐसा कर सकते हैं क्योंकि इस दौरान बृहस्पति आपका पंचमेश रहेगा और आपके सातवें घर में गोचर करेगा। यह आपके दूसरे भाव का स्वामी भी है इसीलिए आपको आपके परिवार के लोगों का साथ और आशीर्वाद मिलेगा।

2024 गुरु गोचर के अनुसार इस राशि के जो जातक सिंगल है और विवाह करना चाहते हैं उन्हें भी अपने परिवार की मदद से उपयुक्त जीवन साथी मिल सकता है। सातवें घर से बृहस्पति आपके ग्यारहवें घर, लग्न और आपके तीसरे घर को दृष्टि देगा इसीलिए आपके ग्यारहवें घर में बृहस्पति की पांचवी दृष्टि आपके जीवन में वित्तीय लाभ की वजह बनेगी, आपकी इच्छा पूरी होगी, आपके बड़े भाई बहनों और मामा के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे। आपके लग्न पर बृहस्पति की दृष्टि आपको बुद्धिमान और ज्ञानी बनाएगी। साथ ही आपका व्यक्तित्व बेहद ही प्रभावशाली बनेगा। तीसरे घर में बृहस्पति की नवमी दृष्टि आपके संचार कौशल, शक्ति और साहस में सुधार की वजह बनेगी। आप अपने छोटे भाई बहनों के साथ खुशहाल वक्त व्यतीत करेंगे।

उपाय: बृहस्पति के बीज मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करें।

2024 गुरु गोचर धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके लग्न और चतुर्थ भाव का स्वामी है और अब वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके शत्रु, मृत्यु, प्रतिस्पर्धा, मामा, आदि के छठे भाव में प्रवेश कर जाएगा। बृहस्पति छठे भाव में गोचर करेगा ऐसे में आपको अपने कार्यों और कर्मों के चलते मुसीबत में पड़ने की आशंका बढ़ती नजर आ रही है। यह मुमकिन है कि इस अवधि में आप खुद अपने लिए ही समस्या खड़ी कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में शत्रु और प्रतिस्पर्धियों की संख्या भी बढ़ेगी। यदि आप किसी कोर्ट केस या कानूनी मुकदमे से जूझ रहे हैं तो भी आपकी परेशानी उठानी पड़ सकती है। बृहस्पति आपका चतुर्थ भाव का स्वामी भी है और छठे भाव में इसका गोचर घर जमीन या किसी अन्य संपत्ति के चलते संघर्ष की आशंका की तरफ संकेत दे रहा है। आपको अपनी मां के साथ भी विवादों का सामना करना पड़ सकता है या फिर उनका स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

2024 में छठे भाव में बृहस्पति का गोचर लिवर या फिर शरीर के निचले हिस्से में पानी जमा होने से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी दे सकता है। इसके अलावा यह गोचर आपके ऋण या लोन को भी बढ़ा सकता है। हालांकि बृहस्पति का छठे भाव में गोचर और दशम भाव पर दृष्टि की यह अवधि शिक्षकों, बैंक से जुड़े जातकों, खाद्य उद्योग जैसे सेवा देने वाले क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए या फिर लग्जरी सलून सेवा देने वाले लोगों के लिए शुभ रहेगी। द्वादश भाव पर इसकी दृष्टि स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं और धन हानि की वजह बन सकती है। खराब स्वास्थ्य के चलते आपके खर्च बढ़ सकते हैं। इसके बाद दूसरे घर पर बृहस्पति की दृष्टि आपकी बैंक बैलेंस को बढ़ाने वाली साबित होगी। साथ ही आपकी बचत भी बढ़ेगी। यह आपके परिवार का विस्तार भी करेगी। ऐसे में कुल मिलाकर धनु राशि के जातकों को गुरु गोचर 2024 का मिश्रित परिणाम हासिल होगा।

उपाय: अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पीले रंग के कपड़े पहनने की कोशिश करें। हालांकि अगर ऐसा मुमकिन न हो तो अपने पास एक पीला रुमाल अवश्य रखें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

2024 गुरु गोचर मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए बृहस्पति तीसरे और बारहवें भाव का स्वामी है और वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके शिक्षा, प्रेम संबंधों, बच्चों, के पंचम भाव में प्रवेश करने वाला है। यहां यह जानना बेहद आवश्यक है कि यह आपके लिए पूर्व पुण्य घर भी है इसीलिए बृहस्पति का यह गोचर मकर राशि के छात्र जातकों, प्रेमी जातकों, माता-पिता और विशेष तौर पर उन विवाहित जातकों के लिए फलदाई साबित होगा जो बच्चे के जन्म के लिए प्रयासरत हैं। मकर राशि के जातकों के लिए पंचम भाव में गुरु का गोचर आपकी शिक्षा में निश्चित रूप से लाभ प्रदान करेगा। इस राशि के छात्र जातक अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उनकी ज्ञान और एकाग्रता में सुधार देखने को मिलेगा। क्योंकि बृहस्पति आपके तीसरे भाव का स्वामी है ऐसे में आप अपने किसी शौक को अपने पेशेवर पाठ्यक्रम या आपकी पढ़ाई के हिस्से के रूप में भी चुन सकते हैं। इसके अलावा चूंकि यह आपके बारहवें भाव का स्वामी भी है ऐसे में आप इस दौरान किसी दूर स्थान या फिर विदेशी भूमि की यात्रा पर जा सकते हैं।

इसके चलते आपके जीवन में किसी विदेशी गुरु के आने की भी उम्मीद भी है। मकर राशि के जो जातक सिंगल हैं वह इस गोचर अवधि के दौरान किसी खास के साथ रिश्ते में बंध सकते हैं। ऐसी प्रबल संभावना बन रही है आप किसी दूर स्थान या फिर विदेशी भूमि से या फिर अपने किसी स्थानीय पड़ोसी में किसी भिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ जुड़ सकते हैं। मकर राशि के जो जातक पहले से ही किसी सिरियस रिश्ते में है उन्हें लंबी दूरी के चलते रिश्ते में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता को अपने बच्चों से खुशियाँ प्राप्त होंगी। खुशियां आपकी उम्र के अनुसार हो सकती हैं जैसे युवा माता-पिता बच्चे के जन्म की उम्मीद कर सकते हैं, साथ ही बच्चे अपनी शैक्षिणीक उपलब्धियों से भी अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ बच्चे अपने माता-पिता को विवाह के रूप में भी खुशियां दे सकते हैं। पंचम भाव से बृहस्पति आपके नवम भाव, एकादश भाव, और लग्न भाव पर अपनी दृष्टि डालेगा इसीलिए यह जीवन के सभी पहलुओं के लिए फलदाई साबित होगा। फिर बात करें चाहे आपके आध्यात्मिक विकास की, आर्थिक विकास की या फिर व्यक्तिगत विकास की। हालांकि नकारात्मक पक्ष पर बात करें तो, बृहस्पति आपके बारहवें भाव ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में सचेत रहने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि बारहवें भाव के स्वामी होने के चलते लग्न पर बृहस्पति की दृष्टि है ऐसे में ये आपके वजन को बढ़ा सकती है जो भविष्य में आपके जीवन में कई स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह बन सकता है इसीलिए आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

उपाय: गुरुवार के दिन पुजारी को बूंदी के लड्डू दान करें।

2024 गुरु गोचर कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए बृहस्पति दूसरे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और यह आपके वित्त को नियंत्रित करता है। वृषभ राशि में अपने गोचर के दौरान यह आपके माता, घरेलू जीवन, घर, वाहन, संपत्ति, के चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहा है। 2024 गुरु गोचर आपके घर का विस्तार करेगा। इस दौरान आपके घरेलू सुख में वृद्धि होगी। इस गोचर के चलते आपकी माता को लाभ मिलेगा और उनके साथ आप के रिश्ते भी खुशहाल बनेंगे। बृहस्पति एक ऐसा ग्रह है जो आपके वित्त को भी नियंत्रित करता है और चौथे घर में आकर यह दर्शाता है कि इस गोचर के दौरान आप घर, वाहन, खरीदने या संपत्ति रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश पर भारी पैसा लगाएंगे।

चतुर्थ भाव से यह आपके अष्टम भाव, दशम भाव, और द्वादश भाव पर दृष्टि डाल रहा है। आपके अष्टम भाव पर बृहस्पति की पंचम दृष्टि के चलते वैदिक ज्योतिष, टैरो रीडिंग, अंक ज्योतिष जैसे गुप्त विज्ञान में आपकी रुचि बढ़ सकती है। कुंभ राशि के विद्यार्थियों के लिए विशेष तौर पर उन छात्रों के लिए जो शोध आदि के क्षेत्र से जुड़े हैं यह अवधि फायदेमंद साबित होगी। हालांकि नकारात्मक पक्ष पर बात करें तो यह आपके जीवन में अनिश्चितताओं को बढ़ा सकता है। आपके दशम भाव पर बृहस्पति की सातवीं दृष्टि आपके व्यवसायिक विकास के लिए फलदाई साबित हो सकती है। वहीं बृहस्पति कि आपके बारहवें भाव पर नौवीं दृष्टि आपके खर्चों में भी वृद्धि कराएगी।

उपाय: प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल डालें। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान आप भी पेड़ को छूएँ नहीं।

2024 गुरु गोचर मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके लग्न और दशम भाव का स्वामी है और वृषभ राशि में गोचर के साथ यह आपके भाई-बहन, शौक, छोटी दूरी की यात्रा, संचार कौशल, के तीसरे घर में गोचर करने जा रहा है। तीसरे भाव में यह गोचर आपको संचार में बेहद ही प्रभावशाली बनाने में सहायक साबित होगा। इसके साथ ही आपके छोटे भाई बहनों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे और यदि आपका उनके साथ कोई विवाद या मतभेद चल रहे थे तो वह भी सुलझ सकते हैं। इस अवधि में आपको छोटी दूरी की यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।

2024 गुरु गोचर मीन राशि के उन पेशेवरों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो पत्रकार, परामर्श से संबन्धित कार्य, शिक्षक, या वकील या लेखक के रूप में कार्यरत हैं क्योंकि इस दौरान आपका लेखन और संचार कौशल बेहद ही प्रभावशाली रहने वाला है। तीसरे घर में बृहस्पति आपके सातवें, नौवें और 11वीं घर को दृष्टि देगा इसीलिए बृहस्पति के आशीर्वाद से इस राशि के सिंगल जातकों की शादी होने और विवाहित जातकों के अपने वैवाहिक जीवन में आनंद लेने की प्रबल संभावना बन रही है। नौवें घर पर इसकी सातवीं दृष्टि आपको धर्म और धार्मिक गतिविधियों की ओर झुकाव प्रदान करेगी और आपको अपने पिता, गुरुओं, और शिक्षकों का आशीर्वाद दिलाएगी। आपके ग्यारहवें घर पर बृहस्पति की दृष्टि आपके वित्तीय लाभ के लिए भी अनुकूल है और इस दौरान आपको अपने बड़े भाई बहनों, चाचा का सहयोग मिलेगा। 2024 गुरु गोचर के दौरान आप अपने पेशेवर नेटवर्क और सामाजिक दायरे को भी बढ़ाने में सक्षम रहेंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन अपनी तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी में पीला नीलम रत्न धारण करें।

भी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

More from the section: Horoscope 3629
Buy Today
Gemstones
Get gemstones Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Yantras
Get yantras Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Navagrah Yantras
Get Navagrah Yantras Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Rudraksha
Get rudraksha Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Today's Horoscope

Get your personalised horoscope based on your sign.

Select your Sign
Free Personalized Horoscope 2023
© Copyright 2024 AstroCAMP.com All Rights Reserved