Author: Hanumman Mishra | Last Updated: Wed 9 Aug 2017 3:04:32 PM
राशिफल 2018 के अनुसार मीन राशि वाले जातकों के लिए यह साल सामान्य रहेगा। इस वर्ष अपनी सेहत का अवश्य ख़्याल रखें। आर्थिक मामले में भी आपको इस वर्ष सतर्कता रहने की सलाह दी जाती है। करियर में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है। आइए विस्तार से जानते हैं 2018 में आपके सितारे क्या कहते हैं...
इस साल सितम्बर के महीने तक तो आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष खयाल रखना होगा। आपका राशि स्वामी बृहस्पति गोचर में आपके अष्ट्म भाव में रहेगा। अष्ट्म भाव को ज्योतिष के अनुसार अच्छा नहीं माना गया है। ऐसे में आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखने की जरूरत रहेगी। वाहन संचालन में सावधानी रखने की सलाह भी आपको दी जाती है। राहु की पंचम भाव में उपस्थिति आपको पेट से सम्बंधित कुछ परेशानियां दे सकती हैं। यदि पहले ह्रदय सम्बंधी कोई तकलीफ़ है या गैस की प्रॉब्लम है तो इस समय वो आपको कुछ परेशान कर सकती है। खान पान पर संयम रखकर उसे नियंत्रित किया जा सकता है। सितम्बर के बाद स्वास्थ्य में बेहतरी देखने को मिलेगी। यानी इस साल आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। ऐसा करके आप बेहतर स्वास्थ्य का आनंद ले पाएंगे।
यदि आप अपने स्वास्थ्य जीवन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें स्वास्थ्य की ज्योतिषीय रिपोर्ट
आपके चतुर्थ में शनि का प्रभाव रहेगा वहीं पंचम में राहु स्थित है साथ ही साथ सितम्बर तक बृहस्पति आपके अष्टम में रहेगा। ये सभी स्थितियां शिक्षा में कुछ व्यवधान लाने का संकेत कर रही हैं। ऐसे में अध्ययन के प्रति थोड़ा भी लापरवाही वाला भाव न रखें। खासकर जब परीक्षा का समय नजदीक हो तो स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल न दिखाएं क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि स्वास्थ्य की कमजोरी के चलते आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन न कर पाएं। अत: न केवल पूरे वर्ष निष्ठा पूर्वक अध्ययन करना है बल्कि परीक्षा के समय विशेष सावधानी रखनी है। हालांकि शोध के विद्यार्थियों के लिए वर्ष अनुकूलता दे सकता है। सितम्बर के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने वाला है।
यदि आप अपनी शिक्षा से जुड़े किसी भी प्रश्न का जवाब चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - शिक्षा की ज्योतिषीय रिपोर्ट
हालांकि धन का कारक ग्रह बृहस्पति सितम्बर तक गोचर में आपके आठवें भाव में रहेगा जो धन की निरंतरता में बाधा आने का संकेतक है लेकिन आपके फ़ेवर की बात ये हैं कि बृहस्पति की दृष्टि आपके धन भाव पर रहेगी। यानी यदि यह साल आर्थिक मामलों के लिए बहुत अच्छा नहीं है तो बहुत खराब भी नहीं है अर्थात आर्थिक मामलों के लिए यह साल औसत परिणाम देने वाला रहेगा लेकिन विशेष बात यह कि इस साल आपको अचानक धन की प्राप्ति होने के भी योग हैं। बृहस्पति व शनि दोनों की दृष्टि चौथे भाव में है अत: प्रॉपर्टी आदि में निवेश होने के योग भी बन रहे हैं। हालांकि निवेश करने से पहले एक गहरा चिंतन मंथन जरूरी रहेगा।
यदि आप अपने आर्थिक जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - आर्थिक स्थिति की ज्योतिषीय रिपोर्ट
यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: औसत रह सकता है। बृहस्पति का अष्टम में होना इन मामलों के लिए अच्छा नहीं माना गया है। साथ ही साथ शनि की दसम दृष्टि कुंडली के सप्तम भाव पर रहेगी तो जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद होने का संकेत कर रही है। अथवा ऐसा भी हो सकता है कि जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहे। हालांकि सितम्बर के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देने का संकेत कर रहा है लेकिन उसके पहले इन माममों में बेहद सावधानी से आचरण करना होगा। सगाई विवाह आदि मामलों के लिए वर्षांत के कुछ महीने अच्छे साबित हो सकते हैं।
यदि आप अपने प्रेम व दाम्पत्य जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - प्रेम की ज्योतिषीय रिपोर्ट
काम धंधे के लिए साल औसत है, शनि की दशम में स्थिति को देखते हुए आपको सलाह यही है कि इस साल आपको प्रत्येक काम के लिए अधिक समय देते हुए अधिक मेहनत करने की जरूरत रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम मिलते रहेंगे। दरअसल इस साल आपका राशि स्वामी सितम्बर तक अष्ट्म में रहेगा अत: न केवल अधिक मेहनत की जरूरत रहेगी बल्कि आपको अपने सभी कदम योजनाबद्ध तरीके से उठाने होंगे। इस साल वरिष्ठों से कुछ मतभेद भी रह सकता है। ऐसे में सलाह यही है कि वरिष्ठों को उनके हिस्से का पूरा मान सम्मान दें। नौकरी पेशा इस साल अपने प्रमोशन को लेकर कुछ असंतुष्ट रह सकते हैं। हालांकि सितम्बर के बाद का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा लेकिन मेहनत की जरूरत तब भी रहेगी। वर्षांत के कुछ महीने स्थानांतरण में आपकी मदद कर सकते हैं।
अभी ऑर्डर करें - करियर की ज्योतिषीय रिपोर्ट और जानें अपने करियर से जुड़े सभी सवालों का जवाब तुरंत।
राशिफल 2018 में मीन राशि वाले जातकों को 5 में से 3 स्टार्स दिए गए हैं।
उपाय के रूप में मां दुर्गा की पूजा करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें। साथ ही साथ वरिष्ठों की सेवा व सम्मान के लिए समय जरूर निकालें।
आपने अभी अपनी राशि के लिए सामान्य भविष्यवाणियाँ पढ़ी हैं। '2018 त्रिकाल संहिता' के माध्यम से आप विशेष रूप से अपने लिए सटीक फलादेश जान सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के प्राचीन सिद्धान्तों पर आधारित '2018 त्रिकाल संहिता' विशेष रूप से आपके लिए तैयार की गई है, ताकि आप 2018 में सफलता और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। यह उन सपनों की कुंजी है जिन्हें आप खुली आँखों से हमेशा-से देखते रहे हैं–प्रसन्नता, उल्लास और सन्तोष से भरे वर्ष की कुंजी। इसमें आप पाएंगे प्रेम, विवाह, करिअर, परिवार, स्वास्थ्य और भी अनेक विषयों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ। हम मानते हैं कि आप ख़ास हैं और इसीलिए 2018 त्रिकाल संहिता में हम आपको ऐसे सूक्ष्म विश्लेषण, सटीक भविष्यवाणियाँ और आसान उपाय देंगे, जो आपके लिए ही तैयार किए गए हैं। चुनें साल 2018 में दुःख-दर्द से आज़ादी, ख़ुशियों से भरा और एक बेहतर भविष्य, चुनें '2018 त्रिकाल संहिता' अभी -
Get your personalised horoscope based on your sign.