Author: पण्डित हनुमान मिश्रा | Last Updated: Wed 21 Jun 2017 5:20:05 PM
वृष राशिफल 2018 के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को इस साल आर्थिक मामलों में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। कार्य स्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। साल 2018 में सेहत के प्रति लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। छात्रों के लिए यह साल सामान्य रहेगा। वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध में अनुकूलता बरकरार रहेगी।
वृषभ का वार्षिक फलादेश कहता है कि, शनि की ढैय्या को देखते हुए इस साल आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। अगर श्वास या फेफड़े से सम्बंधित कोई परेशानी है तो समय पर इलाज कराएं। खान-पान पर संयम रखें क्योंकि पेट की खराबी या अन्य कारणों से मुख सम्बंधी रोग या परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि गुरु की दूसरे भाव पर दृष्टि होने से मुख संबंधी कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। वाहन आदि भी सावधानी से चलाना होगा। हाथ में चोट या मोच का डर रहेगा।
यदि आप अपने स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - स्वास्थ्य की ज्योतिषीय रिपोर्ट
2018 के भविष्यकथन के अनुसार वृष राशि वालों की शिक्षा के लिए यह साल सामान्यत: अनुकूल रहने वाला है। पंचम भाव पर शनि की दृष्टि शिक्षा में व्यवधान का कारण बन सकती है। क्योंकि शनि आपके राशि स्वामी शुक्र का मित्र है अत: परेशानी अधिक तो नहीं होगी लेकिन नैसर्गिक रूप से पापी ग्रह होने के कारण शनि की दृष्टि कुछ परेशानी खड़ी कर सकती है। छठे भाव का बृहस्पति शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करने का संकेत कर रहा है। कुल मिलाकर शिक्षा में व्यवधान तो रह सकता है लेकिन मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने के योग हैं।
यदि आप अपनी शिक्षा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - शिक्षा की ज्योतिषीय रिपोर्ट
वर्ष 2018 में सितारों की चाल कहती है कि, अर्थ व्यवस्था के मामले में यह साल आपको मिले जुले परिणाम देने वाला रहेगा। आपका लाभेश गुरु छठे भाव में है अत: लाभ के माध्यमों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं लेकिन फिर भी संतोषप्रद आमदनी होती रहेगी। शनि की धन भाव पर दृष्टि धन संचय में व्यवधान तो दे सकती है लेकिन धन संचय की कोशिश करेंगे तो बचत भी सम्भव होगी। शनि आपके राशि स्वामी का मित्र ग्रह है वह अष्टम भाव में रह कर धन भाव को देख रहा है जो अप्रत्याशित धन लाभ या कम मेहनत में अधिक लाभ दिलाने का संकेत कर रहा है, लेकिन ऐसा निरंतर न हो कर कभी कभार ही होगा। यानी कुल मिलाकर आर्थिक मामले में आमदनी में कुछ व्यवधान तो रह सकते हैं लेकिन कोशिश करने पर बचत की जा सकेगी।
यदि आप अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - आर्थिक स्थिति की ज्योतिषीय रिपोर्ट
भविष्यफल के अनुसार कर्मेश शनि अष्टम भाव में है जो कामों में कुछ कठिनाइयों का संकेत दे रहा है। हो सकता है कि काम के परिणामों का प्रतिशत उतना अच्छा न रहे जितना कि आपको मेहनत करनी पड़े। सरल और सहज काम भी कुछ कठिनाई आ सकती है। हालांकि यदि आप नौकरीपेशा हैं तो छठे भाव में स्थित बृहस्पति आपके लिए काफ़ी मददगार सिद्ध होगा। यानी इस साल आपको नौकरी में तरक्की मिल सकती है या फ़िर वेतन वृद्धि सम्भावित है।
यदि आप अपने काम-धंधा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - करियर की ज्योतिषीय रिपोर्ट
यह साल प्रेम सम्बंधों के लिए सामान्यत: अनुकूल रह सकता है। यदि विवाह की उम्र हो रही है तो साल के अंत में ही कुछ बात बनने के योग हैं। शुरुआती दिनों में इन मामलों में किया गया परिश्रम अधिक रंग नहीं दिखा पाएगा। इस साल आपको अपनी वाणी पर विशेष संयम रखना होगा, विशेषकर जब आप अपने लाइफ़ पार्टनर या लव पार्टनर से बात कर रहे हों। पंचम भाव में शनि की दृष्टि के कारण प्रेम सम्बंध में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। साथी आपकी बात या रवैये से नाखुश रह सकता है। ऐसे में सम्बंधों के प्रति सचेत व गंभीर रहना होगा। कुल मिलाकर राशिफल 2018 कहता है कि यह साल प्रेम व दाम्पत्य के लिए औसत रहेगा। साल के अंत में अनुकूल परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं।
यदि आप अपना प्रेम व दाम्पत्य के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या इससे जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं, तो अभी ऑर्डर करें - प्रेम की ज्योतिषीय रिपोर्ट
यदि साल 2018 में आपके भाग्य स्टार की बात की जाये तो, वर्ष 2018 आपको 5 में से 3 स्टार्स देना चाह रहा है।
उपाय के रूप में आपको शनि की शांति का विशेष अनुष्ठान कराना चाहिए। और पुजारी को पीले कपड़े दान करना चाहिए।
आपने अभी अपनी राशि के लिए सामान्य भविष्यवाणियाँ पढ़ी हैं। '2018 त्रिकाल संहिता' के माध्यम से आप विशेष रूप से अपने लिए सटीक फलादेश जान सकते हैं। वैदिक ज्योतिष के प्राचीन सिद्धान्तों पर आधारित '2018 त्रिकाल संहिता' विशेष रूप से आपके लिए तैयार की गई है, ताकि आप 2018 में सफलता और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। यह उन सपनों की कुंजी है जिन्हें आप खुली आँखों से हमेशा-से देखते रहे हैं–प्रसन्नता, उल्लास और सन्तोष से भरे वर्ष की कुंजी। इसमें आप पाएंगे प्रेम, विवाह, करिअर, परिवार, स्वास्थ्य और भी अनेक विषयों से जुड़ी भविष्यवाणियाँ। हम मानते हैं कि आप ख़ास हैं और इसीलिए 2018 त्रिकाल संहिता में हम आपको ऐसे सूक्ष्म विश्लेषण, सटीक भविष्यवाणियाँ और आसान उपाय देंगे, जो आपके लिए ही तैयार किए गए हैं। चुनें साल 2018 में दुःख-दर्द से आज़ादी, ख़ुशियों से भरा और एक बेहतर भविष्य, चुनें '2018 त्रिकाल संहिता' अभी -
Get your personalised horoscope based on your sign.