• Talk To Astrologers
  • Brihat Horoscope
  • Ask A Question
  • Child Report 2022
  • Raj Yoga Report
  • Career Counseling

मेष राशिफल/ आज का मेष राशिफल

मेष राशि के जातक स्वभाव से तीव्र सोच रखने वाले और फुर्तीले व्यक्ति होते हैं। इनके स्वभाव में आत्मविश्वास और ऊर्जा देखने को मिलती है। इस राशि के जातकों का व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होता है और ये लोग अपने व्यक्तित्व व स्वभाव से लोगों पर गहरा प्रभाव डालते हैं। मेष राशि के जातक न्याय प्रिय और अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले होते हैं। ये लोग अपने प्रियजनों के करीब रहना पसंद करते हैं।

आईये जानते हैं मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन:

आज का मेष राशिफल (Aaj ka Mesh Rashifal)

Friday, November 15, 2024

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

मेष राशि का राशिफल विस्तार से पढ़ें – मेष राशिफल 2023


अपनी राशि चुनें:

यह फलकथन वैदिक ज्योतिष पर आधारित है, जो पूरी तरह से वैज्ञानिक और सारगर्भित है। आपने ऊपर दिया गया मेष राशिफल तो पढ़ लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेष राशि के लोग कैसे होते हैं? उनका स्वभाव, व्यक्तित्व और नज़रिया कैसा होता है? उनमें कौन सी-कौन सी कमियाँ पायी जाती हैं? इस लेख में हम मेष राशि के लोगों के बारे में विस्तार से जानेंगे जिसमें उनका निजी, शिक्षा, पारिवारिक, प्रेम, वैवाहिक, करियर एवं व्यापार आदि सभी अहम पहलू शामिल होंगे। तो चलिए जानते हैं मेष राशि के जातकों से जुड़े रोचक तथ्य :-

मेष राशि के लोगों से जुड़े रोचक तथ्य

वैदिक ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र (भचक्र) में 12 राशियाँ होती है। इनमें पहली राशि मेष होती है। अंग्रेज़ी भाषा में इसे ‘एरीज़’ कहते हैं। हालाँकि ‘मेष’ संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ ‘भेड़’ होता है। स्वभाव के अनुसार यह पुरुष, चर और अग्नि तत्व की राशि कहलाती है। राशिचक्र में आपने देखा होगा कि मेष राशि का प्रतीक चिह्न भेड़ है। मंगल ग्रह को मेष राशि का स्वामी माना गया है। मंगल, जो क्रूर ग्रह की श्रेणी में आता है और यह भाई, ज़मीन, पराक्रम, शौर्य और साहस का कारक होता है। लाल रंग के कारण इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है। ज्योतिष विज्ञान में मंगल ग्रह की दिशा दक्षिण बतायी गई है।

मेष राशि के लोगों का स्वभाव

मेष राशि के जातक स्वभाव से तीव्र सोच रखने वाले और फुर्तीले होते हैं। इनके स्वभाव में आत्मविश्वास और ऊर्जा देखने को मिलती है। इस राशि के जातकों का व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होता है और ये लोग अपने व्यक्तित्व से लोगों पर गहरा प्रभाव डालते हैं। मेष राशि के जातक न्याय प्रिय और अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले होते हैं। ये लोग अपने प्रियजनों के करीब रहना पसंद करते हैं।

इनकी ख़ास बात यह होती है कि ये जातक स्पष्टवादी होते हैं। जो बात इनके हृदय में होती है वही बात इनके मुख में होती है। इनकी कल्पना शक्ति अच्छी होती है। मेष राशि के जातक स्वभाव से ज़िद्दी होते हैं और उनका यह रवैया उनके नकारात्मक पहलू को भी दर्शाता है। कार्यक्षेत्र में इस राशि के जातक अपने सहयोगियों से अच्छी तरह से काम लेते हैं। ये जातक अपने विचारों से स्वतंत्र होते हैं।

मेष राशि वालों का करियर/व्यवसाय

मेष राशि वाले जातकों का करियर जीवन सफल होता है। बशर्तें उन्हें अपने करियर अथवा व्यवसाय का चुनाव समझदारी से करना होता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मेष राशि का संबंध विद्युत, खनिज, कोयला, खनिज तेल, सीमेंट, मेडिकल स्टोर, आतिशबाजी, जमीन-जायदाद, पहलवानी, खेल-कूद, रंग-व्यवसाय, घड़ियां, कैमिस्ट, रेडियो, आदि जैसे क्षेत्रों से है।

यदि मेष राशि के जातक उपरोक्त क्षेत्र से सबंध रखते हैं तो उन्हें करियर में ज़बरदस्त सफलता मिलती है। हालाँकि इससे भी अधिक ज़रुरी पक्ष व्यक्ति की मेहनत और लगन है। कार्यक्षेत्र कोई सा भी क्यों न हो, जब तक व्यक्ति उसमें मेहनत और लगन से कार्य नहीं करता है। तब तक उसे सफलता नहीं मिलती है, इसलिए इस बात को हमेशा ज़ेहन में रखना चाहिए।

मेष राशि वालों का स्वास्थ्य

मेष राशि के जातकों का स्वास्थ्य जीवन सामान्य रहता है। इन राशि के जातकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, जिसके कारण ये अधिकांश समय निरोगी रहते हैं। बचपन में इस राशि के जातकों को फोड़े-फुंसी जैसी शारीरिक समस्याएँ परेशान करती हैं। मानसिक शांति के अभाव से ये बेचैन रहते हैं और सिर दर्द की समस्या भी रहती है। आँख से संबंधित रोग मेष राशि वालों को परेशान करते हैं।

ऐसे में अपनी सेहत को दुरुस्त करने के लिए मेष राशि के जातकों को कुछ विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सबसे पहले मानसिक शांति को बनाए रखने के लिए ध्यान और योग-व्यायाम को अपनाएँ। इसलिए सुबह रोज़ाना अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास को जोड़ें। दूसरी ओर रक्त को शुद्ध बनाए रखने के लिए नीम, करेला आदि का रस पीयें और गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन कम से कम करें।

मेष राशि के जातकों का प्रेम जीवन

मेष राशि वाले जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो ये जातक प्रेमी स्वभाव के होते हैं। हालाँकि ऐसा भी है कि ये जातक उन्ही व्यक्तियों से प्रेम करते हैं जो इनको प्यार करते हैं। लेकिन बदकिस्मती से इन्हें कम समय के लिए ही प्यार मिल पाता है। इन्हें प्रेम के लिए ऐसा साथी नहीं मिल पाता है जो इनके साथ लंबे समय तक प्यार की डगर में क़दम से क़दम मिलाकर चल सके।

वहीं अगर अनुकूलता की बात करें तो, इस राशि के जातकों की मेष, धनु और सिंह राशि के जातकों से अच्छी पटती है। दरअसल, ये तीनों ही अग्नि तत्व की राशि हैं। मेष राशि की महिलाएँ बेहद स्वाभिमानी होती हैं जिसकी वजह से उन्हें झुकाने का प्रयत्न व्यर्थ जाता है। इन्हें आकर्षित करना आसान नहीं होता है।

मेष राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन

मेष राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन आसान नहीं होता है। इनके वैवाहिक जीवन में गृह क्लेश की समस्या रहती है। जीवनसाथी से मनमुटाव के कारण इनकी शादीशुदा ज़िंदगी प्रभावित होती है। हालाँकि लाइफ पार्टनर से प्रेम बना रहता है और इनकी सेक्स लाइफ़ भी अच्छी होती है। मेष राशि के पुरुष अपनी पत्नी को हमेशा अधिक सक्रिय और आकर्षक देखना चाहते हैं। मेष राशि के जातकों को अकेला रहना बिलकुल पसंद नहीं होता है।

मेष राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन

मेष राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन अच्छा होता है। परिजनों से इन्हें काफी प्यार मिलता है और समाज में इन्हें सम्मान की नज़र से देखा जाता है। संतान के प्रति इनका अधिक लगाव देखने को मिलता है। दरअसल इस राशि के जातक अच्छा नेतृत्व करने वाले होते हैं। अतः परिवार में भी इनकी ख़ासी पैठ देखने को मिलती है। वहीं समाज के लोग भी इनसे विभिन्न मुद्दों पर राय मशविरा लेते हैं।

मेष राशि के जातकों का नकारात्मक पक्ष

मेष राशि के जातक शीघ्र ही गुस्सा करने वाले व्यक्ति होते हैं और इससे इनकी छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। स्वभाव से ज़िद्दी होने के कारण परिवार के किसी न किसी सदस्य से इनका मनमुटाव होता रहता है। मेष राशि के जातक कम सहनशील होते हैं। इनमें धैर्य की कमी पायी जाती है।

भाग्यशाली अंक - 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72…(9 अंकों की शृंखला)

शुभ रंग - लाल

शुभ दिन - मंगलवार

शुभ रत्न - मूंगा

शुभ रुद्राक्ष - तीन मुखी

मंत्र - ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नम’ इस मंत्र का दस हज़ार बार बार जाप करें।

उम्मीद है इस लेख के माध्यम से आप मेष राशि के लोगों को समझने में आसानी होगी। सभी ज्योतिषीय घटनाओं के बारे में जानने के लिए एस्ट्रोसेज के साथ बने रहें।

Buy Today
Gemstones
Get gemstones Best quality gemstones with assurance of AstroCAMP.com More
Yantras
Get yantras Take advantage of Yantra with assurance of AstroCAMP.com More
Navagrah Yantras
Get Navagrah Yantras Yantra to pacify planets and have a happy life .. get from AstroCAMP.com More
Rudraksha
Get rudraksha Best quality Rudraksh with assurance of AstroCAMP.com More
Today's Horoscope

Get your personalised horoscope based on your sign.

Select your Sign
Free Personalized Horoscope 2025
© Copyright 2024 AstroCAMP.com All Rights Reserved