क्या आप जानना चाहते हैं कैसा रहेगा 2015 कुम्भ राशि के जातकों के लिए? क्या बदलाव संभव हैं जीवन के हर क्षेत्र में आपके लिए 2015 में? पढ़िए यह विस्तृत कुम्भ राशिफल 2015 ज्योतिषी आचर्य रमन द्वारा और बनाइए आने वाले साल को सुखद और कामयाब।
इस राशी में धनिष्ठा, सतभिषा, पूर्वभाद्रपद नक्षत्र आते हैं। राशिफल 2015 कहता है की इनके स्वामी मंगल, राहु और गुरु होते हैं। यह ज्ञान-विज्ञान की राशि है और इसने कई ज्योतिषी देने के अलावा कई वैज्ञानिक, अदाकार आदि भी दिए हैं। इस राशि के लोग अधिकतर अकेलेपन के शिकार होते हैं और ज्ञान जिज्ञासु होते हैं। इन लोगों को भीड़ बहुत रास नहीं आती।
राहू केतु 2 -8 अक्ष पर विराजमान हैं। राशिफल 2015 के मुताबिक पारिवारिक जीवन में बहुत समस्या रहेगी तथा बिना बात के विवाद होंगे। न सिर्फ पति- पत्नी में बल्कि घर के सभी सदस्यों में कुछ न कुछ विवाद संभव है। आप अपने कम गहरे मित्रों से सावधान रहिये और दूरस्थ रिश्तेदारों से भी जिनको आपसे इर्ष्या है। भविष्यफल 2015 के मुताबिक आपको धन अथवा स्वास्थ की हानि हो सकती है।
इस सम्बन्ध में आपको दिक्कत हो सकती है। भविष्यफल 2015 के मुताबिक कोई गंभीर रोग संभव है। आपको मानसिक व्याधि भी बनी रहेगी। सतभिषा में जन्मे जातकों के लिए समस्या अधिक रह सकती है।
बहुत संभव है की आपका सम्बन्ध किसी विधवा अथवा तलाकशुदा महिला के साथ हो जाए। राशिफल 2015 कहता है की आगे चल कर इसके कारण समस्या आ सकती है। इसलिए आपको कामुकता छोड़ कर सीधी राह पर चलने का प्रयास करना चाहिये।
इस क्षेत्र में आपको बहुत तरक्की मिलेगी। भविष्यफल 2015 के अनुसार आपको अच्छी नौकरी मिलेगी या फिर जहाँ पर आप काम करते हैं वहाँ आपको पदोन्नति मिलेगी। स्थान परिवर्तन होने के भी योग हैं। आपको हर तरह से शुभता मिलेगी।
आपको कोई भी नया निवेश नहीं करना है और जहाँ तक हो सके अपना पहले दिया हुआ धन वापस ले लीजिये। राशिफल 2015 कहता है की इस वर्ष किसी को कर्ज़ आदि नहीं देना है। अपने बैंक की गोपनीय जानकारी आदि त्वरित रूप से बदलते रहिये। किसी भी ऐसे शख़्स का भरोसा मत कीजिये जो आपका ज़रुरत से अधिक हमदर्द बन रहा हो।
भविष्यफल 2015 कहता है की शिक्षा लगभग हर क्षेत्र में अच्छी ही रहेगी किन्तु कम आयु के छात्रों को बुरी नज़र आदि लगने के योग बने हुए हैं। आपकी स्थिति सभी परीक्षा आदि में अच्छी रहेगी।
By आचार्य रमन
Get your personalised horoscope based on your sign.