क्या आप जानना चाहते हैं कैसा रहेगा 2015 मेष राशि के जातकों के लिए? क्या बदलाव संभव हैं जीवन के हर क्षेत्र में आपके लिए 2015 में? पढ़िए यह विस्तृत मेष राशिफल 2015 ज्योतिषी आचर्य रमन द्वारा और बनाइए आने वाले साल को सुखद और कामयाब।
इस राशी में अश्विनी, भरिणी, क्रीतिका नक्षत्र आते हैं जो क्रमशः केतु, शुक्र, सूर्य के आधीन आते हैं। राशिफल 2015 कहता है की इस राशी के जातक मंगल प्रधान होते हैं और बे-मतलब विवाद करने में इनको आनंद आता है तथा सम्भोग में इनकी बहुत रूचि होती है। इनको धनागमन भी बहुत होता है, किन्तु प्रयास बहुत करना पड़ता है।
राशिफल 2015 के अनुसार इस वर्ष आपको कोई न कोई वैवाहिक पारिवारिक समस्या बनी रहेगी क्योंकि सप्तम भाव शनि-राहु के मध्य पाप करतरी में आ गया है। यद्यपि शनि लाभेश हैं, किन्तु बाधक भी है। इस अवधि में अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के ख़ास ख़्याल रखें। भविष्यफल 2015 के मुताबिक आप पत्नी से कुछ समय के लिए अलग रह सकते हैं और आपको सामान्य मानसिक स्थिति में रहने का सुख नहीं मिलेगा।
जनवरी, फरवरी, मई, जून, अगस्त तथा सितम्बर माह स्वास्थ्य आपके लिए गड़बड़ हो सकते हैं। राशिफल 2015 कहता कहता है की इस वर्ष आपको जोड़ों में दर्द, मानसिक अवसाद, तनाव आदि ग्रस्त कर सकते हैं। नियमित योग आपके लिए सबसे अच्छा है। भविष्यफल 2015 सलाह देता है की सात्विक भोजन और सादे विचार ही आपको इस वर्ष स्वस्थ रख सकते हैं। माइग्रेन की समस्या आपको तकलीफ़ दे सकती है।
यह वर्ष आपके प्रेम संबंधों के लिए कुछ खास नहीं है। आप प्रयास तो बहुत करेंगे, किन्तु सफल मिलने में कठिनाई संभव है। राशिफल 2015 के मुताबिक विवाहित लोगों में थोड़ी कशमकश चलती रहेगी। प्रेम सम्बन्ध समाप्त भी हो सकता है। मानसिक क्लेश बना रहेगा।
राशिफल 2015कहता है की मेष लग्न के लोग अत्यधिक मेहनती होते हैं मगर इस वर्ष आपको अपने परिश्रम का फल कम मिलेगा और देर से मिलेगा। व्यापारी वर्ग को भी चतुराई से कार्य लेना होगा। भविष्यफल 2015 के अनुसार बिल्डर लोगों को काफी नुक्सान हो सकता है। इस वर्ष आप काफी कर्ज़ भी चूका सकते हैं। अचानक और अनजान मार्गों से लाभ के स्तोत्र बनेंगे।
राशिफल 2015 के अनुसार धन की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी। नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति नहीं मिलेगी और व्यवसायों को करने वाले लोगों को अपने निवेश पर उचित वापसी नहीं मिलेगी। आप इस वर्ष अपनी आय के नए स्तोत्र ढूँढेंगे। आपको दहेज, म्यूच्यूअल फण्ड आदि से धनागमन हो सकता है।
शिक्षा अच्छी रहेगी और आप कीर्तिमान स्थापित करेंगे। भविष्यफल 2015 कहता है की कानून, अनुसंधान, धर्म आदि के क्षेत्र में आपको बहुत सफलता मिलेगी। यांत्रिकी के लोगों का भी अच्छा फल रहेगा।
By आचार्य रमन
Get your personalised horoscope based on your sign.